Wednesday, December 25

7 दिवसीय योग महोत्सव के अंतिम दिन मनाई तिलक होली
-कमालिया भवन में मनाए जा रहे योग महोत्सव का हुआ समापन

सतीश बंसल सिरसा:

योग मित्र चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सी ब्लॉक स्थित कमालिया भवन में 7 दिवसीय योग महोत्सव मनाया गया। योगाचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि 7 दिनों में योग के हर पहलु को समझाने का प्रयास किया गया। इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक के समयकाल में की जाने वाली गलतियों पर चर्चा की गई। इसी के साथ साधकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई और योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान भी किया गया। अंतिम दिन आज समापन समारोह में तिलक होली मनाई गई। साधकों ने पहले भगवान के चित्रों पर तिलक किया, तदुपरांत एक दूसरे को तिलक कर होली मनाई गई।  मुकेश कुमार ने बताया कि 7 दिन कैसे बीत गए मालूम ही नहीं लगा। उन्होंने आह्वान किया कि अगर हम वास्तव में होली मनाना चाहते है, तो सबसे पहले हमें शरीर को बीमारी मुक्त करना होगा। ट्रस्ट के सचिव जुगती राम ने बताया कि ट्रस्ट का हरसंभव प्रयास रहता है कि योग की अलख को जन-जन में जागृत करें। इसलिए समय समय पर ऐसे महोत्सव मनाए जाते है, ताकि साधक योग को आनंद के साथ कर पाए। योग महोत्सव में ट्रस्ट सदस्य प्रदीप कुमार, तरसेम, विशाल, पंकज, सुशील, निशा, मंजु, शीनू सहित काफी संख्या में साधक मौजूद थे।