पुलिस फाइलें, पंचकुला – 26 मार्च
पचंकूला पुलिस की इकोनामिक विंग नें समर एस्टेट के मामलें में धोखाधडी करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा के इन्चार्ज निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें प्लैटो की ठगी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनोद भगई वासी सैक्टर 07 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पवन रावल नें वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में प्राप्त हुई थी । शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता पवन रावल जो कि चण्डीगढ पचंकूला साईड में सैटल होनें के लिए घर खरीदनें के लिए सर्च कर रहा था जो इसी दौरान उन्होनें प्लैट खरीदनें बारे उपरोक्त आरोपी से मिलें जिन्होनें कहा कि वह उनके सही व उचित मुल्य पर उसको फ्लैट दिलवा दुँगा । जो शिकायतकर्ता फ्लैट में बुकिंग हुई है, उसके निर्माण के शुरू होने के तीन साल के भीतर फ्लैट को सौंप दिया जाएगा, इस संदर्भ में शिकायतकर्ता नें फ्लैट की खरीदनें के लिए इलाहाबाद बैंक, पंचकूला से 40 / – लाख रुपये मंजूर किए गए और समझौते की शर्तों के अनुसार समय-समय पर अभियुक्तों द्वारा मांगे गए सभी भुगतान किए गए । दिनाक 10.7.2016 तक रुपये का भुगतान । 59,49,131 / – को अभियुक्त बनाया गया था । आरोपी ने न तो सहमत समय के भीतर बुक किए गए फ्लैट का कब्जा दिया और न ही डीपीसी का भुगतान किया। डिलीवरी की सहमति की तारीख 30.6.2014 के बाद, आरोपी व्यक्ति डीपीसी के कारण शीघ्र ही कब्जे के वितरण का आरोप लगाते रहे। डीपीसी के कब्जे और भुगतान के लिए काफी समय इंतजार करने के बाद, मैंने और मेरे परिवार ने 28.3.2015 को साइट का दौरा किया, जब हमें फिर से चालाक तरीके से बेईमानी से दिसंबर 2015 तक कब्जे के वितरण के आरोपियों द्वारा आश्वासन दिया गया और सलाह दी गई कि डीपीसी नहीं हो सकती तब से जारी किया गया था जब रुपये का बकाया था। 10440 / – हमारे नाम पर । हमारे रिकॉर्ड के अनुसार कुछ भी बकाया नहीं था, हालांकि इस खाते पर डीपीसी के भुगतान की कोई शर्त नहीं है । जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपियो नें शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी करनें कें मामलें में धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके कार्रवाई गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन के मामलें में सप्लायर को लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पचंकूला पुलिस नें नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालें के खिलाफ कडी सख्ताई बर्ती जा रही है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नशे के खिलाफ कडी सख्ताई बारे निर्देश जारी कियें हुए है । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें कल दिनाक 25.03.2021 को नशीला पदार्थ हिरोइन की सप्लाई करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान विरेन्द्र सिह उम्र 34 साल पुत्र सुरेन्द्र सहि वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं नें मुखबर खास की सुचना पर देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है । जिस बार सुचना प्राप्त करके क्राईम बार्च पचंकूला की टीम नें रेड की गई थी । जो रेड के दौरान आरोपी देवेन्द्र सिंह से बरामदा भारतीय कंरसी राशि 40,100 रुपयें, देसी शराब मार्का संतरा कुल चार पेटी (48 बोतल) तथा 30 ग्राम हैरोईन वा आरोपी गुरजीत सिंह ने अपने कब्जा से 26 ग्राम हैरोईन बरामद किया गया था । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 21/29-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट वा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई । जिस मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को हिरोईन की तशकरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें (आर्मी आफिसर बनकर ओलैक्स साईट पर ठगी करनें वाले महिला सहित आरोपियो को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।)
OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कल साईबर अपराध दिन प्रतिदन बढ रहें है । जैस की आर्मी आफिसर बनकर नकली फोटो आर्मी आई-कार्ड बनाकर ओलैक्श साईट पर एक्टिवा सस्ते दामों पर बेचनें बारे विझापन डालकर लोगो के साथ धोखाधडी करते है इस प्रकार के अपराध को अन्जाम देनें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो कल दिनाक 25.03.2021 को महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान इमरान खान पुत्र रती खान वासी मसजीब मेहर नुह तथा सलमा पत्नी ईमरान खान वासी मल्लाब जिला नूह के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में दर्ज किया गया । जो इस मामलें में शालु वासी बरवाला नें एक शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.10.2020 को ओलैक्श साईट पर एक पुरानी एक्टिवा देख कर उस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर बात करने उपरांत पता चला कि उसका मालिक Col. Parveen Kumar, Army Officer, Gurugram, जिसमें लिखा की वह पहलें ही पचंकूला में कार्यरत थे । जिसके साथ फोन पर बातचीत होनें कहा की यह 24000/-रु0 में बेच रहा हूँ और यह कुल 7000 कि0मी0 चली हुई है और इस एक्टिवा का नम्बर पचंकूला रजिस्ट्रर्ड हैं । उसने बोला की वह एक्टिवा मेरे स्थाई पते पर दिनांक 06.10.2020 को सुबह 8:30 बजे तक आर्मी ट्रक के माध्यम से पहुंचा देगा । उसने कहा की आप इसका भुगतान मुझे मेरे दिनांक 08.10. 2020 को पंचकूला में आने उपरांत व एक्टिवा अपने नाम होने उपरांत कर देना । फिर सांय करीब 8 बजे उसका फोन आया कि आप मेरे हैड क्वार्टर के खाते में परिवहन फीस जमा करवा दें । फिर दिनांक 06.10.2020 को सुबह के समय उसका दोबारा फोन आया कि आपकी एक्टिवा आर्मी ट्रक द्वारा अम्बाला पहुँच चुका है व कुछ अन्य आर्मी हैड क्वाटर का भुगतान करने को बोला गया मेरे द्वारा मना करने पर उसने कहा की हम एक्टिवा को वापिस ले जाएगें । जो पीडीता शिकायतकर्ता के द्वारा उसके बताए खाता नम्बर कुल 85,385/-रुपये से धोखे से ट्रांसफर करवाये गयें । उसके बाद शिकायतकर्ता के द्वारा बार बार फोन करने उपरांत फोन बंद आया । जिस बारे शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420/167/168/471/120-बी भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?
यदि कोई आपको ओएलएक्स पर फौजी बताकर सस्ता सामान बेचने का झांसा देता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को शिकायत करें । पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिसमें तबादले के नाम पर सामान बेचने का झांसा दिया और रुपये ठग लिए गए । पुलिस ने ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआइटी का गठन किया है ।
दरअसल, कुछ माह में ऐसे केस आए हैं जिसमें ओएलएक्स पर कभी बाइक तो कभी अन्य सामान का फोटो अपलोड कर उसे बेचने का झांसा दिया गया है। जब कोई व्यक्ति उसके साथ दिए गए नंबर पर फोन करता है तो फोन रिसीव करने वाला खुद को फौजी बताता है । साथ ही झांसा दिया जाता है कि उसका तबादला हो गया है। इस वजह से सस्ता सामान बेच रहा है। झांसे में आकर सामान देने से पहले ही पीडि़त व्यक्ति उसके खाते में रुपये भेज देता है, जिसके बाद खुद को फौजी बताने वाले का ना नंबर मिलता है और ना ही उसकी कोई जानकारी मिलती है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि किसी भी अन्जान नम्बर के द्वारा विडियो काल को स्वीकार ना करें ।
विडियो काल के दौरान किसी अजनबी या दोस्त द्वारा किए भी किसी भी अनैतिक अभद्र अनुरोध को स्वीकार करनें से बचें ।
साईबर धोखाधडी करनें वालों द्वारा ऐसे विडियो सत्र की स्क्रीन रिकार्डिग का दुरुपयोग ब्लैकमेल या धमकी के उदेश्य से किया जा सकता है ।
इस तरह की धोखाधडी के मामलें में आप नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर सकते है या राष्ट्रीय साईबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!