सतीश बंसल सिरसा। (सतीश बंसल)संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद का सिरसा में व्यापक असर रहा। आज सुबह 6 बजे हरियाणा किसान सभा व किसान मजदूर एकता वैदवाला के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के बाहर जाम लगा दिया, जिसमें सर्व कर्मचारी संघ व हरियाणा किसान महासभा ने पूरा समर्थन दिया। किसान नेता रोशन सुचान व भूपेंद्र सिंह वैदवाला नंबरदार के नेतृत्व में किसानों ने सिरसा से बठिंडा जाने वाली रेल को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया और ट्रेन नहीं चलने दी। किसानों व आमजन को संबोधित करते हुए हरियाणा किसान सभा के नेता रोशन सुचान और भिंद्र सिंह वैदवाला ने कहा कि मोदी सरकार अंबानी अडानी जैसे कार्पोरेट के हवाले खेती को कर रही है, जिससे देश मेंं भूखमरी व बेरोजगारी के हालात पैदा हो जाएंगे। सुचान ने कहा कि अगर मोदी सरकार काले कानून वापिस नहीं लेती है, एमएसपी को दर्जा नहीं देती, तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। बंद को ऐतिहासिक बताते हुए किसान सभा के नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने बताया कि आज के सफल बंद से साबित होता है कि मोदी और खट्टïर सरकार से सभी का मोह भंग हो गया है। सर्व कर्मचारी संघ के नेता मदनलाल खोथ के नेतृत्व में रोड़वेज कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हुए। छात्र युवा संगठनों एआईएएफ व अखिल भारतीय नौजवान सभा ने भी भारत बंद का समर्थन किया। इस मौके पर उरिंद्र सिंह, गुरतेज बराड़, जगजीत सिंह, हैप्पी बैक्शी, मनदीप आजाद, डॉ. भजन बाजेकांं, जगरूप बाजेकां, सौरभ, सुखविंद्र वैदवाला, विक्रम झोरडऩाली, सिम्मू लाहौरिया, दयाराम, नरभिंदु, इकबाल सिंह, रमेश बाजेकां, लवली कंबोज, नरेश, सुनील, गौरव, बलविंद्र, बलवंत, सुरेंद्र, गुरदेव, बेअंत सिंह, बलबीर फौजी, हरकिशनलाल, गुरदीप सिंह, सोहनलाल, मनजिंद्र सिंह, साहिल, मोहित, दिवांशु, राकेश, अनिल कंबोज, मनजिंद्र आजाद, साहिल, मनीष, विशु, अंकुश व बादल सिंह भी मौजूद थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप