- भारत बंद में किसानों के साथ शामिल हुई कांग्रेस पार्टी
- -होशियारीलाल शर्मा ने विभिन्न बाजारों में किया संपर्क
सतीश बंसल सिरसा:
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से किए गए भारत बंद का आमजन ने पूरा सहयोग किया। कांग्रेस के नेता भी इस बंद में शामिल हुए व आमजन के सहयोग के लिए आभार जताया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा ने विभिन्न बाजारों भादरा बाजार, रोडी बाजार, सुभाष चौक, सूरतगढिय़ा चौक, चांदनी चौक, हिसारिया बाजार, सदर बाजार, जगदेव सिंह चौक इत्यादि में लोगों से संपर्क साधा। शर्मा ने कहा कि कृषि कानून किसानों का डेथ वारंट है, इसे हल हाल में सरकार को वापिस लेना होगा। सरकार पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही है। देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है और विरोध व्यक्त करने के लिए आज भारत बंद किया गया है, जिसके लिए सभी खुलकर समर्थन करें।
इस मौके पर अशोक चिंडालिया, प्रेम शर्मा, फकीरचंद, रतन गोदारा, विजय शर्मा, भोला जैन, तिलक चौपड़ा, संजय चावरिया, मोहित माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी व सुभाष खत्री मौजूद थे।