Tuesday, December 24

पचंकूला पुलिस लडाई-झगडा करनें के मामलें आरोपी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरमुख सिह उर्फ शान्ति पुत्र पिन्दर सिह वासी लौहगढ पिन्जौर तथा अजीत पुत्र साधु सिह वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुपसार शिकायतकर्ता अच्छर सिंह नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21/3/2020 को रात 9.30 बजे डयुटी से जब वह अपनें  घर के पास पहुंचा तो आगे से दो लडके गाडी गाडी मे बैठे थे और गली तंग होने के कारण वहां पर दोनो ने गाडी मे से उतरकर मेरे सिर मे चोट मारी और मै उनसे इसका कारण पुछता रहा और वो मुझे पर लगातार किस चीज से हमला करते रहे जिस कारण मेरे सिर पर चोट लगी और मेरे सिर मे टाकें भी लगे और 15 मिनट या 20 मिनट के बाद उन्होने मेरे घर पर हमला कर दिया और मेरी भाई लडके लडकी और मेरे परिवार के साथ बइज्जती की और उनकी ईज्जत लुटनी की कोशिश हुई तब तक गांव के बहुत सारे लोग इक्टठे हो गये मेरे चाचा जी को बाजु मे फैक्चर आ गया जो अपने घर मे सो रहा था और मेरे और मेरे भाई के सिर मे तेज तलवार मारी और मै बेहोश हो गया । जो पीडीता शिकायतकर्ता को इलाज के लिए पिन्जौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्ती पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य हमला करनें वाले लोगो के खिलाफ धारा 323,452,148,149 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जाँच पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें 26 मार्च को “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी 

                    पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर उन्हे राज्य की विभिन्न सडको और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । इस भारत बंद आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-

  • 1. Yamunanagar –Panchkula Highway :- National Highway-73 (New NH-344).
  • 2. Ambala –Zikarpure-Panchkula- Kalka – Solan (Himachal Pradesh)  :- (NH-22).
  • 3. Chandigarh –  Ropar –Zirakpure-Panchkula – (NH-21).
  • 4. Pinjore – Nalagarh  (NH-21a).
  • 5. Patiala – Rajpura – Zirakpure-Panchkula- (NH-64)

. इसके जाम के प्रभाव का पीक समय 7.00 ए.एम से 7.00 पी.एम के बीच रहनें की सम्भावना है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि सभी नागरिको को इन व्यवस्थाओ के बारे में पहले से सुचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचनें के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले स ही बनानें अथवा उसमें संसोधन करनें में सक्षम हो सकें । तथा इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें अगर ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें । 

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहो पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवें। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। उपरोक्त आह्वान की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । पचंकूला पुलिस पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद् है ।

पचंकूला पुलिस नें पाँच साल से वर्ष 2015 के मामलें के उदघोषित अपराधी  को किया काबू ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला के इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें वर्ष 2015 के मामलें कर्मचारी भविष्य निधि के मामलें में अदालत के आदेशो की अवेहना करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र  बलबीर सिह वासी करौंता रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के द्वारा अदालत के आदेशो के अवेहलना करनें  पर अदालत श्रीमति हरलीन ए.शर्मा ACJM/Panchkula के आदेशो पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिनाक 24.03.2021 को धारा 174-ए भा.द.स के तहत  मुकदमा न0 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर के मामलें में उदघोषित अपराधी हो जाने का मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :

1.     अभियोग सख्या 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला । ( यह अभियोग में कर्मचारी भविष्य निधि से सम्बन्धित धोखाधडी कें मामलें में दर्ज किया गया था )

2.     अभियोग सख्या 125 दिनांक 24.03.2021 धारा 174-ए,  भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला ।

               इसके अलावा पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने उदघोषित अपराधी को कल दिनाक 24.03.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र मान सिह वासी शाहाबाद कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत करनाल भेजा गया ।

1.    अभियोग सख्य़ा 101 दिनाक 24.03.2021 धारा. 174-ए भा0द0स0 पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला