- संगठन निर्माण के लिए कालका मै कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,कार्यकर्ताओ ने दी राय-संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
- मकान न: 368 मुहल्ला कुराडी कालका (सुनील कुमार श्याम) के घर में हुई पार्टी संगठन के पुनःनिर्माण व पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक
- पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट
- कार्यकर्ताओ की राय व मशवरा लेकर पार्टी नेतृत्व को करवाया जाएगा अवगत,कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत
- पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व पूर्व विधायक कालका प्रदीप चोधरी अन्य कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
पंचकुला (25 मार्च:
कांग्रेस पार्टी ने जिला पंचकूला के कालका मै हरियाणा प्रदेश में मजबूत करने के लिए संगठन निर्माण हेतु जिला पंचकूला के कालका मै कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मकान न: 368 मुहल्ला कुराडी कालका (कांग्रेस नेता सुनील कुमार श्याम) के घर में हुआ जहां पर भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रमुख रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंद्रमोहन,पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,पूर्व चेयरमैन पूर्व चेयरमैन राजेश कोना ,विजय बंसल,संजीव भारद्वाज,मनवीर गिल,संतोष शर्मा,धनेंद्र वालिया,दिनेश सेन ,दीपांशु बंसल,अजय सिगलं , अशोक अरोड़ा एसएस नन्दा,हेमंत किंगर , समेत सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।दरअसल,कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुनः निर्माण व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से भेंट की तो वही सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षको से मिलकर अपनी राय दी जिसको लेकर पर्यवेक्षको ने कहा कि सभी के राय, मशवरा व सुझाव पार्टी नेतृत्व को दे दिए जाएंगे और मौजूदा स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाने का काम किया जाएगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व पूर्व विधायक प्रदीप चोधरी जी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी द्वारा पार्टी हित मे यह निर्णय बिल्कुल सही लिया गया है जिसमे कार्यकर्ताओ का मान सम्मान करते हुए सभी की भावनाओ की कदर की है जिससे न केवल पार्टी कैडर मजबूत होगा बल्कि धरातल पर भी संगठन को मजबूती मिलेगी।
पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तजिंदर मक्कड़ ने पत्रकारो को बताया कि सबकी राय जानकर एक संगठन खड़ा करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है।कर्मठ कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देने का काम पार्टी द्वारा किया जाना है।कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है और जनविरोधी मोदी सरकार व खट्टर-दुष्यंत सरकार की पोल खोलने का काम पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करने का काम करेगी।
आख़िर में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योति खंडेलवाल जी से कहा जो भी ( कांग्रेस पार्टी) शिष नेत्रतव का फ़ैसला होगा वो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मान्य होगा
इस दौरान ,कबीर नदां, ऐम ऐल कशयप,चचलं कुमारी, जि सी पुडीरं शर्मा,नेयब चोधरी,देवी चदं,रघुवंश मल्होत्रा,सुशील कुमार शिलु,रवीन्द्र अरोडा,प्रेम चन्द गुप्ता,भुपीनदर गोतम,हर्ष चडा,बंटीं अरोड़ा,क्रिशन शर्मा,माया देवी, भुरी बेगम,अमीता चानदी,महेश शर्मा,रजीनदरं सिंह,ईदरवीर सिंह ,अयुब खान पियुस शर्मा,कुलवंत गिल, समेत कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।