Wednesday, December 25
  • गठन निर्माण के लिए जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक,कार्यकर्ताओ ने दी राय-संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा
  • बिश्नोई भवन सेक्टर-15,पंचकूला में हुई पार्टी संगठन के पुनःनिर्माण व पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक — पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व अन्य कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
  • पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ ने की कार्यकर्ताओ से भेंट
  • कार्यकर्ताओ की राय व मशवरा लेकर पार्टी नेतृत्व को करवाया जाएगा अवगत,कांग्रेस पार्टी को करेंगे मजबूत

पंचकूला न्यूज, 24 मार्च 2021:

कांग्रेस पार्टी को जिला पंचकूला समेत हरियाणा प्रदेश में मजबूत करने के लिए संगठन निर्माण हेतु जिला पंचकूला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पंचकूला के बिश्नोई भवन सेक्टर 15 में हुआ जहां पर भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व विभिन्न वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।प्रमुख रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंद्रमोहन,पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,पूर्व विधायक लहरी सिंह,शशि शर्मा,रविन्द्र रावल,प्रताप चौधरी,सुधा भारद्वाज,उपेंद्र आहलुवालिया,संजीव  भारद्वाज,मनवीर गिल,संतोष शर्मा,धनेंद्र वालिया,दिनेश सेन दीपांशु बंसल,प्रताप राणा,राजिंदेर कक्कड़,मुकेश मल्होत्रा,एसएस नन्दा,हेमंत किंगर, पुनीत कपुर,समेत सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।दरअसल,कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तेजिंदर मक्कड़ संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पुनः निर्माण व अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से भेंट की तो वही सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षको से मिलकर अपनी राय दी जिसको लेकर पर्यवेक्षको ने कहा कि सभी के राय, मशवरा व सुझाव पार्टी नेतृत्व को दे दिए जाएंगे और मौजूदा स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत करवाने का काम किया जाएगा। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी द्वारा पार्टी हित मे यह निर्णय बिल्कुल सही लिया गया है जिसमे कार्यकर्ताओ का मान सम्मान करते हुए सभी की भावनाओ की कदर की है जिससे न केवल पार्टी कैडर मजबूत होगा बल्कि धरातल पर भी संगठन को मजबूती मिलेगी। 

पर्यवेक्षक ज्योति खंडेलवाल व सह पर्यवेक्षक तजिंदर मक्कड़ ने पत्रकारो को बताया कि सबकी राय जानकर एक संगठन खड़ा करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है।कर्मठ कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देने का काम पार्टी द्वारा किया जाना है।कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है और जनविरोधी मोदी सरकार व खट्टर-दुष्यंत सरकार की पोल खोलने का काम पार्टी द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करने का काम करेगी।

इस दौरान डॉ रामप्रसाद,उषा रानी पार्षद,सलीम दबकौरी पार्षद,अक्षय चौधरी पार्षद,प्रियंका हुड्डा,पंकज पार्षद,अमन दत्त शर्मा,नवीन बंसल,योगेंद्र क्वात्रा, रविकांत स्वामी पूर्व पार्षद,गौतम प्रसाद पार्षद,दयाल सिंह,संदीप सोही पार्षद,ऋतु कसाना,निहाल लबाना,सुनीता,गुरमेल कौर,कुलजीत वड़ैच,प्रवेश पेतका सागर सोनकर समेत कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।