Wednesday, December 25

कमिश्नरेट पचंकूला – दिनांक 24 मार्च 2021

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें भैंस चोर को लिया दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए भैस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवाब पुत्र अकबर वासी साँसपुर जटा सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पवन कुमार पुत्र दीना नाथ वासी गांव कामी, थाना चण्डीमंदिर, जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22/23-01-2020 की रात्री को 10.30 पी0एम0 पर अपने भैसो के बाडे मे अपनी भैसो के बरामदो को पलड से अच्छी तरह से बन्द करके अपने घर चला गया था । जो आज दिनांक 23.01.2020 को समय करीब 6.30 ए0एम0 पर जब हम अपने बाडे मे आया और देखा कि बाडे मे से मेरी 4 भैस वा 1 कटडी के गले की संगले खुली पडी थी और रस्से गले के कटे हुए पडे थे और बाहर वाले गेट का ताला टुटा हुआ था जो कोई नामपता नामालुम व्यक्तियो द्वारा मेरी 4 भैसे वा 1 कटडी चोरी की जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 457,380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 23.03.2021 को आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें चाकु से वार करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु कमर कसी हुई है । इसके अलावा नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु प्लान के तहत कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा कल दिनाक 23.03.2021 को चाकु से वार करनें वाले आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान  सुरज उर्फ पोता पुत्र मोहिन्द्र वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 21.03.2021, शिकायतकर्ता रोशन पुत्र ज्ञान चन्द वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 20-03-2021 को करीब 8.00 बजे शाम के जब वह काम से घर पर आ रहा था । जब वह इन्दिरा कालोनी मस्जिद के पास पुल से जा रहा था तो मेरे पीछे से पोटा पुत्र महेन्द्र ने चाकू से वार कर दिया । जब मैने पीछे मुड कर उसको पकडा तो वह छुडा कर भाग गया । उसके साथ और कोई नही था वह अकेला था । फिर मैं वही बेहोश होकर गिर गया । फिर मुझे वहां से सरकारी अस्पताल सैक्टर 06 पचकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 324/506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की आगमी जाँच पडताल करवाई करते हुए कल दिनानक 23.03.2021 चाकु से वार करनें वाले उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें मारपिटाई लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दर्शन पुत्र दलीप सिह वासी मोरनी चण्डीमन्दिर, सन्दीप कुमार पुत्र रघुवीर सिह वासी रायपुररानी पचंकूला तथा सन्दीप कुमार पुत्र सिघं राम वासी रामपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ब्रिज पाल पुत्र स्व. जगत राम वासी गाँव धारडा भोज पौटा मोरनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दर्शन गाँव बौन्टा मोरनी की शादी में गया हुआ था । वहा पर पार्टी में सभी नें शराब पी रखी थी जो वह पर दर्शन सिह के साथ मेरी कहा हुई हो गई । दर्शन सिंह वा उसके अन्य साथियो ने मेरे साथ मार पीट वा गाली गलोच किया जो इस झगडे मे मेरे शरीर के अन्य हिस्सो पर कई चोटे आई है । जिन्होने मुझे दोबारा रास्ते मे रोककर भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । जिस बारे पुलिस चौकी मोरनी में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 323/341/506/34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 23.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

पुरानी भारतीय करंसी बदलनें के मामलें में 60 लाख रुपये की ठगी करनें वाले आरोपियों को लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें पुरानी करंसी बदलनें के नाम पर धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो पहचान सन्जीव कुमार गौड पुत्र हरचरण सिह गौड वासी बिटला कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई तथा गुरदीप उर्फ दीपक पुत्र जगन्नाथ वासी गुरदेव नगर कुरुक्षेत्र के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2019 शिकायतकर्ता भुपेन्द्र सिहं पुत्र श्री जनकराज ग्रोवर वासी पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो की पेशे से बिजनैसमैन है जिसकी फैक्टरी लालडु पजाब में है जो हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला अपनें परिवार के साथ घुमनें के लिए आ जाता है एक दिन सांय के समय हरबल पार्क सैक्टर 26 पचंकूला में घुमनें के लिए आया जहा पर उनकी मुलाकात योगेश तनेजा से हुई । जो कि दोनो एक ही जिलें होनें के कारण अच्छी जान पहचान हो गई । जिसका सिरसा में प्रापर्टी को काम है जो योगेश तनेजा नें बतलाया कि मेरा एक जानकार की कम्पनी भारत सरकार से स्वीकृती प्राप्त है कि, वह भारतीय रिर्जव बैंक इण्डियां की किसी भी शाखा में पुरानी करसी को जमा करवाकर, नई करंसी को प्राप्त कर सकती है। जिस पर अब गैर कानूनी है, जिस पर योगेश तनेजा ने मुझे कहा कि, उपरोक्त कम्पनी के पास भारत सरकार की तरफ से ही अधिकार है और यह सब गैर कानूनी नही है। जो मुझे बतलाया गया था कि, डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के पास करीब 100 करोड रुपये पुरानी करंसी है । डाक्टर रमेश पुरानी 100 करोड़ की करंसी को वर्तमान 25 करोड़ की करंसी के बदले के लिए तैयार है । जिस सम्बन्ध में मुझे यह भी बतलाया था कि, उक्त डील में नकद वर्तमान करंसी के बदले में पुरानी करंसी की विडीयों दिखाई जाती है । विडीयों दिखाने के उपरान्त केवल 72 घण्टों में करंसी बदलनी पडती है, यदि करंसी नहीं बदली जाती, तो विडीयों दिखाने के सम्बन्ध में दिये गये पैसे डुब जाते है। दिनांक 17.02.2019 को हम दौबारा हर्बल पार्क सैक्टर-25 पंचकूला में मिले थे और मैने 03 लाख रुपये नकद दिये थे और अपने दोस्त हवा सिहं पुनिया, से बातचीत की और हवा सिहं पुनिया को भी पैसे लगाने के लिए राजी किया । हवा सिहं पुनिया से बातचीत करने इसके उपरान्त, मैं योगेस तनेजा वगैरा के साथ, अपनी ब्रेजा गाडी में सैक्टर-25 पंचकूला से शिमला के लिए निकल गये थे । हम सभी शिमला में अग्रवाला होटल में गये थे, जहां पर एक व्यक्ति, जिसका परिचय डाक्टर रमेश वासी शिमला, हिमाचल प्रदेश (जो शिमला राजा परिवार से है) के नाम से करवाया था।

नांक 17.02.2019 की रात को ही हवा सिह व रमेश कुमार शिमला हमारे पास अग्रवाल होटल में पहुँच गये थे। जो अग्रवाल होटल में पहुँच कर रात को हमारी आपस में बातचीत हुई। जो बातचीत के दौरान दिल्ली की एक कम्पनी, जिसके मालिक प्रशांत व दिनेशू हैं, द्वारा पुरानी 100 करोड़ की करंसी कर, हमें 35 करोड वर्तमान करंसी देने बारे बात पक्की हुई। जिस सम्बन्ध में साफ कागज पर योगेश तनेजा एवं प्रशांत द्वारा लिखित में दिया गया था। उपरोक्त डील के शर्तों के अनुसार डील से पहले पैसे बदलने वाली कम्पनी के बैंक खाता में बतौर सिक्योरटी 3 लाख रुपये जमा करवाने थे, पुरानी करंसी की विडीयों दिखाने के लिए बतौर सिक्योरटी कुछ 3 लाख नकद, डाक्टर रमेश को दिये जाने थे, यदि डील कामयाब नही होती तो प्रंशात, दिनेश द्वारा हमें 15 लाख रुपये दिये जाने थे। मुताबिक डील हमें बतलाया कि, आपसे पंचकूला में लिये गये 03 लाख रुपये डाक्टर रमेश के पास है, इसके अतिरिक्त दिनांक 18.02.2019 को कम्पनी में फोन करके 3 लाख रुपये आर०टी०जी०एस० के माध्यम से प्रशांत एवं दिनेश की ब्रांच के केनरा बैंक के अकाऊट में डलवाये गये थे। मुताबिक डील दिनेश कुमार द्वारा हमें 3 लाख का चैक दिया गया व 12 लाख रुपये नकद देने की बात हुई थी । जो रात को डाक्टर रमेश अग्रवाल होटल से पास ही बने एप्पल रिजोर्ट शिमला में चला गया था। मुताबिक डील डाक्टर रमेश द्वारा तीन लाख नई करंसी के बदले में, दिनांक 18.02.2019 को सुबह के समय हमें पुरानी 500-1000/रुपये की करंसी से भरे बक्सों की विडीयों दिखाई थी । विडीयों में पुरानी करंसी के साथ एक 50/रुपये का नई करंसी का नोट भी दिखाई दे रहा था। इसके उपरान्त दिनांक 18.02.2019 को दिल्ली वासी प्रशांत व दिनेश के बुलाने पर हमारे पास शिमला अग्रवाल रिजोर्ट में आये थे। जिनको योगश तनेजा ने हमारे सामने अग्रवाल होटल में डाक्टर रमेश से मिलाया था। प्रशांत एवं दिनेश की डाक्टर रमेश के साथ पुराने व नये पैसों की डील कामयाब नही हो पाई थी और प्रशांत एवं दिनेश की कम्पनी की कमी परदर्शित हुई थी । जिस कारण हमारे 6 लाख रुपये डुब गये थे। इसके बाद प्रशात ने हमें कहा कि, मै 1/2 दिन में दुसरी कम्पनी लेकर आता हूँ, जो पैसे बदलवा देगी। आपका जो 6 लाख का नुकशान हुआ है, उसके बदले में 15 लाख रुपये देने के लिए मै बाध्य हुँ और आपको अलग से कमीशन भी मिलेगी । इसके बाद प्रशांत एवं उसका भाई दिनेश करीब दिनांक 20. 02.19 को दौबरा एक गोहाटी की कम्पनी को लेकर, शिमला अग्रवाल होटल में आये थे । जो फिर से डाक्टर रमेश एवं गोहाटी की कम्पनी की आपस में मिटिंग हुई थी, परन्तु डील कामयाब नही हुई थी । इसके बाद डाक्टर रमेश ने हमें कहा था कि, कब तक छोटा-मोटा काम करोगें । मेरे पास एक बड़ा काम है। मेरे दोस्त संजय गौड वासी पिन्जौर एवं अजय सिंगला के पास बद्दी, हिमाचल प्रदेश में 1500 करोड रुपये पुरानी करंसी पड़ी है । इसके उपरान्त दिनांक 21.02.19 व 22.02.2019 को हम शिमला से बद्दी हिमाचल प्रदेश में आ गये थे। जहां पर होटल फोरसीजन में डाक्टर रमेश ने हमारा परिचय एक व्यक्ति अजय कुमार उर्फ दीपक सिंगला उर्फ दीपा उर्फ राजा जी और संजय गौड का परिचय बददी के पुराने राजा परिवार से तालुक रखने वाला बतलाकर, करवाया था। इसके बाद इन्होने बतलाया कि, हमारे पास 1500/करोड रुपये की पुरानी करंसी पड़ी है। यदि आप बदलना चाहते है तो, 500-500 करोड रुपये करके बदलवा दो। उक्त करंसी की विडीयों लेने की फीस 10 लाख रुपये लगेगी उक्त करंसी 72 घण्टे में बदलवानी पडेगी। जो इस सम्बन्ध में करीब 4/5 दिन हमारी डाक्टर रमेश के माध्यम से अजय कुमार सिंगला, संजय गौड से बातचीत चलती रही और इसके उपरान्त हमारे द्वारा डाक्टर रमेश, अजय कुमार वा संजय गौड की बातों में आकर, ( 4 लाख रुपये हवा सिंह ने मेरे अकाऊट में डलवाये थे और मैने हवा सिहं द्वारा डलवाये गये पैसे, बैंक अकाऊट से नकद निकलवाकर) 10 लाख रुपये नकद अजय सिंगला एंव संजय गौड को दिये थे।, आपको 1 करोड़ रुपये जमा करवाना पडेगा। लेकिन बाद में फैसला हुआ और हमारे द्वारा कम्पनी के बिहेव पर 50 लाख रुपये (हवा सिहं द्वारा 35 लाख रुपये नकद मंगवाकर व 05 लाख के तीन चैक मेरी फर्म लालडू के सिंडीकेट बैंक के) दिये थे। इसके उपरान्त अजय व संजय गौड ने हमारे साथ डील नही की थी । इसके उपरान्त हमारे द्वारा विरोध करने पर संजय गौड व अजय सिंगला ने कम्पनी के विल्यम जैरी व जैन साहब के सामने कहा कि, हम दो दिन बाद दौबारा यह काम करवा लेगें और हमें भरोसा देकर वहां से भेज दिया गया। जो अब हमें पता चला है कि डाक्टर रमेश, जिसे हमें शिमला के राज परिवार का सदस्य बतला कर मिलवाया गया था, वह गांव दोराहा, जिला लुधियाना पंजाब का बसींदा है और लोगों के साथ धोखाधडी का काम करता है। इब्राहीम सैफी, कांशीपुर, उतराखण्ड का रहने वाला है। अरसद वासी रौनक स्वीट्स वाली गली पिन्जौर एवं रेहडी मार्किट मनीमाजरा में पुराने मोबाईलों का करोबार है। जो उक्त विषय के सम्बन्ध मे मेरे द्वारा एक शिकायत पहले भी श्रीमान् उपायुक्त पुलिस पचंकूला को दी थी, मेरे द्वारा पहले दी गई शिकायत के सम्बन्ध में पहले भी उपरोक्त दोषियान को पुलिस द्वारा शामिल जांच होने के लिए मैसेज दिया था, परन्तु कोई भी शिकायत के सम्बन्ध में शामिल जांच नही हुआ था। इसके अतिरिक्त उपरोक्त डाक्टर रमेश, अजय सिंगला व संजय गौड द्वारा मेरे साथ दिनांक 19.06.2019 को रैड-बिशप पंचकूला में आपसी पंचायती समझौता किया था, और समझौता के अनुसार आरोपी संजय गौड उर्फ संजीव कुमार पुत्र श्री हरचरण सिहं, वासी मकान नम्बर-153/01 गुप्ता कालौनी पिन्जौर, जिला पंचकूला ने लिखित में दिया था कि, हमें शिकायत के सम्बन्ध में एक दो दिन का समय दिया जाए, ताकि वह, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश के साथ मिलकर, मेरे साथ समझौता कर सके। इसके उपरान्त दिनांक 20.06.2019 को संजय गौड उर्फ संजीव कुमार, रमेश कुमार ने मेरे साथ पुनः समझौता किया था कि, वह सभी एक सप्ताह में मुझे 32 लाख रुपये दें देगें। इसके उपरान्त संजय गौड उर्फ संजीव कुमार वासी पिन्जौर, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला, डाक्टर रमेश मुझे बार-2 कहते रहे कि, आप हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नही करवाओं, हम जल्द ही आपको आपके पैसे दे देगें। जो अब कुछ दिनों से उपरोक्त दोषीगण मेरा फोन नहीं उठा रहे है। इसके अतिरिक्त मुझे यह भी पता चला है कि, अजय सिंगला उर्फ दीपक सिंगला व अन्य, पंजाब में नोट बदलने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने के कारण पकडे गये है और बंद जेल है। जो अब अखबार के माध्यम से मुझे पता चला है कि, उक्त लोगों के खिलाफ पहले ही पंजाब, हरियाणा, उतराखण्ड में ठगी को लेकर केस दर्ज है इनके द्वारा मेरे से धोखा-धड़ी करके लुटे गये 60 लाख रुपये दिलवाने की कृपा करे । जिस बारे पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धाराओ 406,420, 489C, 489D, 120B IPC वा 7 The Specified Bank Notes ( Suggestion and  liabilities  Act के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है । जिस मामलें में जाँच करते हुए क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नं उपरोक्त कें मामलें में आरोपी को गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।