सतीश बंसल सिरसा 24 मार्च :
लाडवा (कुरूक्षेत्र) में बीती 20 एवं 21 मार्च को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सिरसा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक एवं एक रजत प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव व कोच अमरजीत ने बताया कि उपरोक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सिरसा की ओर से अभिषेक बिश्नोई, दीपांशु कम्बोज, सुखनदीप सिंह ने स्वर्ण पदक व सुरेन्द्र ने रजत पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर इन विजेता खिलाडिय़ों को भविष्य में आयोजित होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में भी खेलने का मौका मिलेगा। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन सिरसा के प्रधान डॉ० जगतदीप सिंह, उपप्रधान डॉ० मनदीप सिंह, मेडविन स्पोटर्स अकादमी सिरसा, आर.के. स्कूल खैरपुर के संचालक हरीसिंह अरोड़ा सहित उपरोक्त संस्थाओं के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।