सतीश बंसल, सिरसा 23 मार्च :
सिरसा चौपटा खंड के जुझारू व निष्ठावान शिक्षक राजकुमार कासनियां को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपप्रधान मनोनीत किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा के महासचिव इन्द्र जाखड़ ने बताया कि राजकुमार कासनियां चौपटा खंड के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रधान रह चुके हैं व निरन्तर शिक्षण अधिगम प्रक्रम के हित में समर्पित भाव से कार्य करते रहे हैं। उनकी लगन व शिक्षक समुदाय के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने उन्हें वरिष्ठ उपप्रधान के पद से नवाजा है। उन्हें इस उत्तरदायित्व से नवाजने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ व तमाम जिला कार्यकारिणी ने राजकुमार कासनियां को हार्दिक बधाई प्रेषित की है व आशा जताई कि वे और अधिक समर्पण भाव से शिक्षक समुदाय के हितों के संरक्षण हेतु अपनी सेवाएं देंगे। वहीं जिलाध्यक्ष झोरड़ ने राज्य प्रधान जगजीत सिंह व महासचिव तरुण सुहाग का सिरसा जिले के साथी को प्रदेश स्तरीय जिम्मेवारी देने पर दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।