कमिश्नरेट पचंकूला – दिनांक 22 मार्च 2021
पचंकूला पुलिस नें जुआ खेलते हुए पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना,शराब पीनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कडी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें जुआ खेलते हुए चार आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र हेरमुख वासी रायपुरानी पचंकूला, श्याम लाल पुत्र पन्ना राम वासी रामपाल कालौनी रायपुररानी , सतपाल पुत्र फकीर सिह वासी रायपुरानी तथा सुनील कुमार पुत्र बालक राम वासी रायपुररानी के रुप में हुई ।
घटना थाना रायपुररानी :- दिनाक 22.03.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए बस अडडा रायपुररानी पंचकूला में मौजुद थी तभी मुखबर खास मे सुचना दी की शमसान घाट रायेपुररानी के पीछे खुली जगह में बजरिया ताश दांव पर रकम लगाकर जुआ खेल रहे है जो पुलिस की पार्टी नें सुचना प्राप्त करके नजदीक श्मसान घाट रायपुररानी के पीछे जाकर देखा तो चार व्यक्ति बजरिया ताश रकम जर दांव पर लगाकर जगह सरे आम पर जुआ खेल रहे है जिनमे से एक व्यक्ति कह रहा है कि 100 रुपये की मेरी चाल है । पुलिस की पार्टी नें मौका पर जाकर चारो व्यक्तियो से पुछताछ की गई । जिन्होनें नें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 13.3.67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 910 रुपये बरामद करके कार्रवाई की गई ।
घटना थाना सैक्टर 20 :- दिनाक 22.03.2021 को क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए अमर टैक्स सैक्टर 19 पंचकुला लाईट प्वाईट पर मौजुद था कि मुखबर खास ने सुचना दी कि साबिर हुसैन पुत्र कादिर मियां वासी गांव अभयपुर फेस 1 सैक्टर 19 पंचकुला सटटा खाईवाली का काम करता है और जो इस समय भी फेस 1 पंचकुला मे गली सरेआम मे स्ट्रीट लाईट की रोशनी मे बजरिया पर्ची सटटा खाईवाली का धन्धा कर रहा है और आने-जाने वाले व्यक्तियों को उंची उंची आवाज देकर कह रहा है कि आओ मेरे पास सटटा लगाओ, और अपनी किस्मत आजमाओ और एक नम्बर से सौ नम्बर तक किसी भी नम्बर पर सटटा लगाओ। अगर नम्बर निकल आया तो एक रूपये के बदले कमिशन काटकर 80 रूपये मिलेंगें और अगर लगाया हुआ नम्बर नहीं आया तो लगाई रकम हजम समझी जायेगी । जिस बारे पुलिस पार्टी को सुचना प्राप्त होनें पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 13-A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए आरोपी साबिर हुसैन पुत्र कादिर मियां वासी गांव अभयपुर को गिरफ्तार करके आरोपी से 1850 रुपये बरामद करके कार्रवाई की गई ।
पचंकूला पुलिस नें रामगढ बीच राह में आमजन की शान्ति भंग करनें वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना,शराब पीनें, हगामा करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनाक पुलिस थाना चण्डींमन्दिर की टीम नें आमजन की शान्ति भंग करनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें जवाहर पुत्र सन्कार भयारती वासी बिल्ला चण्डीमन्दिर तथा राजकुमार पुत्र अगंन लाल वासी गुरुनानक कालोनी डेरा बस्सी के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 22.03.2021 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल करते हुए गावं भानु पचंकूला से रामगढ अड्डा के पास पहुचा तो गाडीयो की लम्बी लाईन लगी हुई थी । जो पुलिस पार्टी नें देखा कि 2 सख्स ऊची ऊची आवाज मे दंगा प्रसाद करके सरकारी जगह सडक सरे आम आमदा रफ्ता मे बाधा डाल रहे थे । जिनको पुलिस पार्टी नें दोनें व्यक्तियो को गिरफ्तार करके आरोपी से पुछताछ कि गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बताया जो आरोपियो के द्वारा सरे आम आमजन की शान्ति भंग करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।
इसके अलावा पचंकूला पुलिस पुलिस महानिदेशक के आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाक 24.03.2021 को समय 9.00 ए.एम से 3.00 पी.एम बजे तक Police Presence day मनाएगी । जो पुलिस पैदल गस्त करते हुए आम जनता की सुरक्षा हेतु व अपराधो की रोकथाम हेतु चैकिग की जायेगी । पार्को में भीड-भाड वाले इलाको में गस्त पडताल चैकिग की जायेगी । तथा इसके अलावा कोराना महामारी से बचनें के बारे भी कोविड-19 के नियमों की पालनें करनें बारे अवगत करवायेगी ।