ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें परिवहन विभाग की टीम के साथ बैल फैक्टरी में ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे नाटक के रुप में दिखाई झल्किया
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें आज पहिवहन विभाग पंचकूला के सहयोग से बैल कम्पनी पचंकूला में सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए नाटक प्रस्तुति यमराज जीवन दान योजना डाट काम एवं विमर्श का आयोजन किया गया । विमर्श में हिस्सेदारी करते हुए टै्फिक इंचार्ज पंचकूला श्री सुखदेव ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित किया । उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नियम बनाये है वह हमारे भले के लिए है इसलिए यातायात नियमों का पालना न किसी से डर से न करके अपनी जान बचाने के लिए करें क्योकि व्यक्ति का जीवन बहुत ही अनमोल है ।
इस कार्यक्रम के दौरान राजीव रन्जन ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनें परिवार सहित खुद को सुरक्षित रखें । तथा उन्होनें कहा कि अपनी वाहन की सीमित स्पीड में ही वाहन का प्रयोग करें । जैसे हम अपना मोबाईल हर पल अपनें साथ रखते है वैसे ही दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करना ना भुलें । इस कार्यक्रम के दौरान बैल कम्पनी के कर्मचारी काफी सख्या में मौजूद रहें । इस सस्कार यात्रा का उद्देश्य है कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करके हम अपनी व दुसरो की जीवन को सुरक्षित करें ।
गान्जा के मामलें में तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधियो व मोस्ट वाण्टेड अपराधियो को पकडनें की मुहिम चलाई हुई है पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए प्रबंधक पुलिस थाना कालका निरिक्षक महाबीर सिह व उसकी टीम नें कडी कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा के मामलें में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शोबित अमरजीत सिह पुत्र शिवानन्द सिह जाति राजपुत गांव हसनपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 13 अक्तबूर 2017 को सीता राम मोड कालका नाकाबन्दी करते हुए 1 किलो 100 ग्राम गान्जा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई थी । आरोपी कोर्ट से बेल पर चला गया था । उसके बाद कोर्ट के आदेशो की उल्लघंना करनें पर अदालत के आदेशानुसार दिनाक 06.08.2019 को सैशन कोर्ट पचंकूला के आदेशानुसार फरार उदघोषित अपराधी घोषित होन पर आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स. के तहत पुलिस थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाचँ करते हुए उपरोक्त आरोपी को पुलिस थाना कालका की टीम नें गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :-
1. अभियोग न0 152 दिनाक 13.10.17 धारा 20-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट, पुलिस थाना कालका पचंकूला ।
2. अभियोग न0 144 दिनाक 02.09.19 धारा 174-ए, भा.द.स, पुलिस थाना कालका पचंकूला ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु थाना प्रबंधको व क्राईम ब्राचो की ली बैठक ।
आज दिनाक 19 मार्च 2021 शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला पुलिस कमीशनरेट के सभी थाना प्रबंधको व सभी क्राईम युनिटस के प्रभारियो के साथ नशीले पदार्थो की बिक्री व आवाजाही पर कडी रोकथाम लगानें हेतु मीटिंग ली । मीटिंग के दौरान एनडीपीएस एक्ट सन 1985 के तहत दर्ज किए गये सभी मामलों में सभी थाना प्रबंधको से गहन पुछताछ उपरान्त आगामी कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गयें । इसके मीटिंग में एन्टी नारोटिक सैल के नोडल अधिकारी श्री राजकुमार (HPS) सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला भी मौजूद रहें ।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों बार बार सलिप्त होनें वालें व गिरफ्तार किये गये आरोपियो की सुची तैयार करके उनके इतिहास वृत तैयार करनें बारे भी निर्देश दिये गयें, इसके अतिरिक्त जिला में नशीला पदार्थो की आवाजाही तथा बिक्री की दृष्टी से सवेंदनशील स्थानों पर इस कारोबार से जुडे अपराधिक वृति के असामाजिक तत्वो पर की कडी निगरानी रखनें हेतु योजना तैयार की गई । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें जन साधारण को भी नशीले पदार्थो से सम्बन्धित जानकारी पुलिस को देनें बारे आग्रह किया तथा उनके नामपते गुप्त रखे जानें बारे भी आश्वस्त किया ।