सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा पर कार्यक्रम का आयोजन करके पचंकूला पुलिस के सन्धिय में नाटक की प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।
पहिवहन विभाग पंचकूला के सहयोग से पचंकूला पुलिस के सानिध्य में सचिव आर टी ए के संयोजन में नाट्य प्रस्तुति यमराज जीवन दान योजना डाट काम एवं विमर्श का आयोजन बस अड़डा परिसर पंचकूला में किया गया। विमर्श में अपने वक्तव्य में सचिव आर टी ए अमरेन्दर सिंह पंचकूला ने कहा कि ड्इबर ही विकास की धूरी है और इनकी सुरक्षा ही राष्ट् की रक्षा है। प्रशिक्षु ड्इवरों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि वाहन चालक एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है। सड़क निर्माण, सड़क पर चलते हुए वाहन और सड़क के सिद्धान्त वैज्ञानिक युग का जीवन सिद्धान्त है । इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है ट्रैफिक के नियमों की पालना करना व ट्रैफिक मे चलते समय सीट बैल्ट व हैल्मेट क्यो इतना जरुरी हो गया है ।
महिला थाना पचंकूला नें आगनवाडी कार्यकर्ताओ को किया जागरुक ।
महिला थाना पचंकूला नें आगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ किया कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पचंकूला पुलिस बच्चो व महिलाओ के विरुद अपराधो बारे जागरुक कर रही है और महिलाओ को आज के इस एण्ड्रोयड के युग में महिला दुर्गा शाक्ति एप के माध्यम से कैसे सहायता ली जा सकती है जिस बारे जागरुक किया गया । इसके अतिरिक्त श्रीमति रेणु माथुर महीला थाना पचंकूला सैक्टर 05 पंचकुला में पुलिस पब्लिक कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 45 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । एएसआई शिवानी, काउंसलर रेणु माथुर और संरक्षण अधिकारी सोनिया सभरवाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और उन्हें डब्ल्यूपीएस, दुर्गा शक्ति ऐप, शोक काउंसलिंग के कामकाज के बारे में अवगत कराया गया ।
–पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीमों द्वारा तत्पर्ता से कार्रवाई करते हुए ।
पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में तीन अन्य आरोपीयों को किया गिरफ्तार ।
– वार्ड न. 6 पार्षद पकंज पर चापर से जानलेवा हमला करनें के मामलें में तीन अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शिवा पुत्र कृष्ण पाल वासी राजीव कालोनी सैक्टर 16 पंचकुला, राहुल पुत्र गुलाब सिहं वासी राजीव कालोनी सैक्टर-16 पंचकुला तथा विक्रम उर्फ विक्की पुत्र राम स्वरुप वासी राजीव कालौनी सैक्टर-17 पंचकुला के रुप में हुई है । तीनों आरोपियो को जिला अदालत में पेश किया । अदालत नें सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया । इस मामलें में दो आरोपी मोना पुत्र नन्हु राम को तथा अजय कुमार पुत्र शिव कुमार वासी राजीव कालौनी पचंकूला को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है । इस प्रकार अब तक कुल 6 नामजद आरोपियो में से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है व अनुसधान तत्पर्ता से जारी है ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि अपराधो को नियत्रण करनें के लिए पुलिस की टीम निरन्तर्ता का काम कर रही है । पुलिस की ओर से नशे का व अन्य अवैध काम करनें वालो पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।
क्राईम ब्राचं पचंकूला सैक्टर 26 की मोटर साईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित धीमान पुत्र बिहारी लाल वासी सैक्टर 25 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता लल्लन पुत्र सीताराम सैक्टर 52 डी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 28 जुलाई 2020 को जब वह अपनी मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना शालीमार सैक्टर 8 पंचकुला वीटा बूथ के पास खडी कर दी और टावर मे काम करने चला गया करीव 1 घंटे बाद जब मै वापस आया तो देखा तो मोटर साईकिल नही थी आस पास काफी तलाश किया । परन्तु मेरी मोटर साईकिल नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जाँच क्राईम ब्राँच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 17.03.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को जिला अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।