Wednesday, December 25

सतीश बंसल, सिरसा :

दिल्ली मे चल रहे किसान आंदोलन मे लंगर व दूध की सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहब सिरसा के बाबा अजीत सिंह जी कार सेवा वालों द्वारा चलाई जा रही है। उस में टिकरी बॉर्डर पर चल रहे लंगर में रसोई गैस के सिलेंडर की आपूर्ति के लिए आढ़ती किसान आंदोलन फंड से 51000 रुपए का सहयोग दिया गया। प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है और देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहा है। ऐसे में देश के हर नागरिक को इस आंदोलन का समर्थन करते हुए आर्थिक सहयोग रूपी आहुती भी डालनी चाहिए। इस मौके पर कश्मीर कंबोज, अमर सिंह भाटीवाल, कीर्ति गर्ग, सुखजिंद्र सिंह बराड़, छिंद्रपाल सिंह, अनिल खौथ, जीत सिंह, राजेश बांसल (बिट्टू), कुलवंत सिंह बराड़, नरेंद्र सिंह धींगड़ा, अमृतपाल सिंह, मीत बठला, पूर्ण चंद और एसोसिएशन मैंनेजर नरेंद्र सेठी ने गुरुद्वारा चिल्ला साहब सिरसा मे पहुंच कर बाबा जगतार सिंह और बाबा नरेंद्र सिंह को सहयोग रूप 51 हजार रुपए दिये। बाबा जगतार सिंह ने मौजूद सभी पदाधिकारियों व आढ़तियों को सरोंपे व प्रसाद देकर सम्मानित किया। सभी ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।