Tuesday, December 24

ब्रेकिंग न्यूज़

मदन लाल,चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा मोनू के मर्डर केस को आत्महत्या में किया तब्दील मोनू की आत्महत्या जिस पंखे से दिखाई गई है वह आप पंखे को देखकर समझ सकते हो।

मोनू की हत्या उसकी पत्नी पिंकी, भाई विकास, मौसी बबीता मौसी का पति सोमपाल बा भतीजे मोनू ने की है।

इनहोने पहले मोनु को नशा देकर बेहोश किया उसके बाद गला दबाकर की हत्या कर दी, जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं कि मोनू की हत्या उसका गला दबाकर की गई है ना की फांसी लगाकर।

मोनू की हत्या की भनक उसके पड़ोसी तक को नहीं लगी और ना ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा किसी भी पड़ोसी का बयान दर्ज किया गया और ना ही मोनू की हत्या की कोई न्यूज़ अखबार या चैनल पर आई जिससे साफ साफ जाहिर होता है कि चंडीगढ़ पुलिस ने मोनू की हत्या को आत्महत्या में बदल दिया।

बबलू की माता कैला देवी को ना तो उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दी जा रही है और ना ही उसके बेटे के मर्डर केस में दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है अब देखना यह है चंडीगढ़ एसएसपी के द्वारा उस पर क्या कार्रवाई की जाती है