बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। शर्मा दिल्ली के एक आवास में रह रहे थे, जिनका शव संदिग्ध हालत में मिला है। इस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया है।

चंडीगढ़:

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हो गयी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हालात में उनकी मौत हुई है, खबरों के मुताबिक उनका शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला है । हिमाचल के मंडी से रामस्वरूप शर्मा बीजेपी सांसद थें । उनकी मौत के बाद भाजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद 62 वर्षीय रामस्‍वरूप शर्मा का दिल्‍ली के अस्‍पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्‍वस्‍थ थे। लेकिन अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार बताया जा रहा था, अचानक उनके निधन की खबर आई है। बताया यह भी जा रहा है उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। लेकिन यह जानकारी अभी पुष्‍ट नहीं है। उन्‍होंने दिल्‍ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है रामस्वरूप शर्मा अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे। मंडी के शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर 12 मार्च को जब लोगों ने उनकी हालत देख हर कोई स्‍तब्‍ध था। उसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या में भी उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर नेताओं में चर्चा बनी हुई थी। रामस्वरूप शर्मा खुद को मोदी का सुदामा बताते थे, उन्‍होंने मंडी का नाम छोटी काशी के रूप में उभारा। रामस्‍वरूप शर्मा ने 1985 तक एनएचपीसी में नौकरी की थी व कबड्डी के खिलाड़ी भी रहे। चंबा में इसी दौरान आरएसएस से जुड़ गए व प्रचारक बन गए। उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें भाजपा का टिकट मिला।

रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर के बीच उन्‍होंने कांग्रेस कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्‍नी प्रतिभा सिंह को हराया था। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे। संगठन के कार्यों में भी वह सक्रिय रहते थे। जिला मंडी के भाजपा अध्‍यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सांसद के निधन की सूचना मिली है। पार्टी पदाधिकारी व कुछ उनके करीबी लोग दिल्‍ली के लिए रवाना हुए।

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सांसद के मुख्‍यमंत्री के साथ अच्‍छे संबंध थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का निधन 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply