Wednesday, December 25

        हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिएटीम मिशन ग्रीन के संस्थापक

ऐलनाबाद,सुभाष:

  शहर के नोहर रोड स्थित जनता कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गांव किशनपुरा में लगाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकार विनोद विक्टर व टीम मिशन ग्रीन के संस्थापक सुभाष प्रेमी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर एन.एस.एस. शिविर की कार्यक्रम अधिकारी माया सिहाग ने अतिथियों को स्वागत किया। संगोष्ठी में टीम मिशन ग्रीन के संस्थापक सुभाष प्रेमी ने बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि आज पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है क्योंकि पेड़ों की कटाई हो रही है ओर पेड़ लगाए नही जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे न केवल पेड़ लगाए बल्कि उनकी सार संभाल भी करें ताकि आने वाले समय में आप के द्वारा लगाया गया छोटा सा पौधा एक बड़ा पेड बन सके। इस मौके पर साहित्कार विनोद विक्टर ने भी कुछ प्रेरक कहानियों के साथ मोटीवेशनल व्यख्यान दिया। जिसमें उन्होंने आसानी से लड़ाई झगड़े समाप्त करने के उपाय, खुद को योग्य बनने के लिए टिप्स, किसी भी चीज को ग्रहण करने का तरीका,व्यवसाय को शौक बनाने के लाभ, आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का तरीका, सही दिशा में प्रयास व सपने देखने के फायदे बताए। उन्होंने स्वयं सेविकाओं छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी माया सिहाग ने छात्राओं से कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है इसलिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ओर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस कार्यक्रम के बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा कालेज प्रांगण में श्रमदान किया गया ओर कालेज प्रांगण की साफ सफाई की ओर पौधों को पानी भी दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जनता वैलफेयर ट्रस्ट के प्रधान से हनुमान प्रसाद अग्रवाल, लेखापाल महावीर प्रसाद, संस्था प्रंबंधक सुरेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता रणजीत डूडी, हवा सिंह, नरेश पारीक, डॉ. परमजीत कौर,गगनदीप कौर, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।