कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही समाज बनेगा कोरोना मुक्त: सुनील बामनिया
कंबोज धर्मशाला में लगाया टीकाकरण शिविर, 100 लोगोंं ने लगवाई वैक्सीन
सतीश बंसल, सिरसा:
कोविड-19 के चलते भाजपा द्वारा चलाए गए कोरोना टीकाकरण जग जागरण अभियान के तहत आज मंडल प्रमुख भोजराज गुर्जर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग सिरसा की टीम द्वारा कंबोज धर्मशाला में वार्डवासियों व आसपास के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अमन चौपड़ा मुख्य रूप से पहुंचे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुनील बामनिया ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र इलाज कोरोना टीकाकरण है, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लगवाना चाहिए। अमन चौपड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज में तरह तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही है, जोकि गलत है। ऐसी भ्रांंतियों से दूर होकर सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस दौरान रतनलाल बामनिया, सागर बजाज, श्याम भारती, कृष्ण लाड़वाल, गोल्डी बजाज, कृष्ण मेहता, पार्षद नारायणपाल, साहिल खन्ना, मोनू, राजेश, दयाल गुर्जर भी मौजूद थे। नागरिक अस्पताल से एमओ डॉ. अनिता अरोड़ा, एएनएम रूकमा देवी, राजन, सुखबीर, एमपीएचडब्लयू ममता व रूकमा, आशा वर्कर रेखा की टीम ने करीब 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई, जबकि दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!