आज करोना को पूरी तरह से मात देकर आगे बढ़ने की दिशा में देश चल रहा है : रतन लाल कटारिया
पंचकूला मार्च 13:
केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर – 4 में स्थित डिस्पेंसरी में जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया व किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए l केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा भारत में Covishield और Covaxin दवाई सभी नागरिकों को लगाई जा रही है । इसके अतिरिक्त 4-5 अन्य वैक्सीन भी पाइपलाइन में हैं जो जल्द ही सब प्रकियाओं के उपरांत लोगों को लगाई जाएंगी।
कटारिया ने कहा कि आज करोना को पूरी तरह से मात देकर आगे बढ़ने की दिशा में देश चल रहा है। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश के चिकित्सा क्षेत्र के वैज्ञानिकों की अथक मेहनत की बदौलत देश में दो-दो भारत में निर्मित वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की है l इस सफलता के लिए पार्टी अपने यशस्वी नेतृत्व तथा वैक्सीन निर्माण में जुटे सभी वैज्ञानिकों, कर्मियों तथा विशेषज्ञों का करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन करती है l
कटारिया ने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा 16 जनवरी को शुरू किए गया दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है l भारत की कोविड वैक्सीन की मांग दुनिया के अनेक देशों में हो रही है l आज का भारत दुनिया में वैक्सीन निर्यातक बन कर नयी मजबूती के साथ उभरा है l भारत में निर्मित वैक्सीन का विश्व भर में स्वागत किया जा रहा है, जिससे भारत की साख विश्व भर में बड़ी है l W.H.O. के साथ World Bank ने भी भारत की बनी हुई वैक्सीन की तारीफ की है l आने वाली 15 मार्च को प्रत्येक जिला केंद्र पर 5000 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिससे देशभर में वैक्सीन लगाने के काम में और अधिक गति आयेगी, वह दिन दूर नहीं जब भारत के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड-19 जैसी महामारी से देश के सभी नागरिकों को निजात मिलेगी l
कटारिया ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की क्षमता का परिचायक है कि टीकाकरण के लिए बजट 2021-22 में सरकार द्वारा बाकायदा 35000 करोड रुपए का प्रावधान भी रखा गया है l इस सुव्यवस्थित टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार के योजनाबद्ध प्रयास सराहनीय व बधाई के योग्य हैं l आज हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी 15 लाख प्रतिदिन पहुंच गई है l प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कार्यशैली की दुनिया ने सराहना की है l
इस अवसर पर वार्ड–2 के पार्षद सुरेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, CMO जसजीत कौर, पूर्व जस्टिस L.N.Mittal, रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी धर्मबीर सिंह आदि उपस्थित रहे l
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!