पुलिस फाइलें, पंचकूला – 12 मार्च
क्राईम ब्राचं पचंकूला नें भैस चोरी के मामलों में इनामी बदमाश को लिया रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इनामी बदमाशो को गिरफ्तार करनें दिशा निर्देश दिये गये है । शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कार्रवाई करते हुए 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आस मौहम्मद पुत्र रहीस वासी छोटा लापरा गाँव नाडा साहिब, खटौली बिल्ला पचंकूला के रुप में हुई ।
गिरफ्तार किये गये उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में भैसें चोरी करनें के चार मामलें दर्ज किये गये थे । जो आरोपी एक साल से फरार चल रहा था जिसको पकडनें के लिए पचंकूला पुलिस नें 5000 रुपये का ईनाम भी रखा था । जिस मामलों में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें कडी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार करके पेश अदलात एक दिन के पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
दर्ज किये गये मामलें :-
1. मुकदमा न0. 314 दिनांक 10.09.2020 धारा धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.
2. मुकदमा न0. 315 दिनांक 10.09.2020 धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.
3. मुकदमा न0. 289 दिनांक 23.08.2020 धारा 379 IPC थाना चण्डीमन्दिर.
4. मुकदमा न0. 308 दिनांक 07.09.2020 धारा 457,380 IPC थाना चण्डीमन्दिर.
महिला थाना पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो पर महिला थाना पचंकूला प्रबंधक महिला थाना पचंकूला निरिक्षक वाहिदा आमिद की टीम नें कडी कार्रवाई करते हुए नाबालिक लडकी के साथ सैक्सयुअल अशोल्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दशरथ वासी पचंकूला (उम्र 60 साल) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता की माता नें महिला थाना पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि । उपरोक्त आरोपी नें उसकी पुत्री को पार्क में ले जाकर छेडछाड की व किसी को ना बतानें पर जान से मारनें की धमकी देनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस बारें पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 8 पोक्सो एक्ट वा 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो कि धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सेैक्टर सेैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हरविन्दर सिह पुत्र हन्सराज वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है । जो पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए लेबर चौक पर मौजूद थी । तभी अजानक लेबर चौक की तरफ से एक व्यकित आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से वापिस जाने लगा । जिसको साथी कर्मचारियो की मदद से काबू करके नामपता पुछताछा कि गई जिसनें जिसने अपना नाम हरविन्द्र उर्फ छोटू पुत्र हंसराज वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला बतलाया । जिसके बाएं कधें पर रखे प्लास्टिक के थैला को नीचे उतार कर चैक किया गया । जो थैला को चैक करने पर प्लास्टिक के थैला के अन्दर से 15 बोतल शराब देशी मार्का जोशिला संतरा ( FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY) बरामद हुई । जिससे उपरोक्त शराब रखने बारे लाईसैंस/परमिट पेश करने बारे कहा । जो कोई लाईसैंस व परमिट पेश ना कर सका । जो आरोपी के खिलाफ धारा 61-4-2020 The Punjab Excise (Haryana Amendment) Bill, 2020 मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ स्कूली बच्चो के बीच में चलायी सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा व किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक ।
आज शुक्रवार को पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ आर. टी. ए. पंचकूला के संयोजन में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन पचंकूला में की गई । जो इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री मुकेश सहरावत ने कहा बचपन हादसा मुक्त हो यही इस यात्रा का उद्धेश्य है ।
आज इस प्रमुख अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार कौशिक (HPS), पंचकूला ने कहा कि वर्ष में करीबन देढ़ लाख लोगों की सड़क हादसे में जान चली जाती है तथा सिर्फ हरियाणा में रोजाना 14 लोगों की जान चली जाती है और इतने ही घायल हो जाते हैं यह संख्या किसी भी समाज के लिए चिंताजनक है । हमें निरंतर सड़क प्रबंधन से जुड़ी संस्थाओं, विभागों के साथ संवाद स्थापित कर दुर्घटना बिंदुओं की पहचान करते है । परन्तु हमारा यह प्रयास तभी सार्थक होगा जब प्रशासन और नागरिक दोनो एक साथ सक्रिय होकर समकालीन प्रश्न के उत्तर के लिए अभियान चलायेगी ।
ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे यात्रा पर इस नाटक की प्रस्तुति की गई । इस नाटक के द्वारा स्कूल के बच्चो व अध्यापको को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करना हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है । जो इस कार्यक्रम की प्रस्तुति के समय श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रधानाचार्य डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों में सड़क के संस्कार के साथ-साथ राज और समाज में युवाओं की वृहत्तर भूमिका भी चिन्हित करनी होगी क्योंकि जिस समाज का युवा सही दिशा में चलता है वह राष्ट् सही दिशा में चलता वैसे भी भारत सबसे ज्यादा युवाओं का देश है । यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि इस संस्कार यात्रा के लिए हमारे स्कूल को चुना गया है । और इस नाटक को देखकर हमारे विद्यार्थी दुर्घटना की विभीषिका को गहराई से समझेंगें व ट्रैफिक के नियमों की अहमियत को समझेंगें । इस कार्यक्रम की प्रस्तुति पर श्रीमती अनुपमा शर्मा प्रधानाचार्य डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल नें पुलिस विभाग पचंकूला व परिवहन विभाग की टीम का धन्यवाद किया कहा कि इस नाटक से स्कुल के बच्चो व टीचरो के शिक्षा मिली की कितना अमुल्य जीवन है ट्रैफिक के नियमों की पालना करके सडक हादसो में शिकार होनें की सख्या का दर शुन्य किया जाए । आज इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी व पचंकूला पुलिस विभाग के कर्मचारी तथा स्कुल के विदार्थी व शिक्षक विशेष रुप सें उपस्थित रहें ।
हत्या के मामलें में उम्र कैद फरार आरोपी को किया काबू । क्राईम ब्रांच पचंकूला
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच पचंकूला की टीम नें पैरोल पर आए उम्र कैद की सजा की काट रहे आरोपी को क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र मोहन लाल निवासी गाँव रायपुर रानी, थाना रायपुर रानी, पचंकूला के रुप में हुई है । जो आरोपी को गिरफ्तार करके जिला अदालत में पेश करके ज्युडिशियल भेजा गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल अधिक्षक जिला कारागार से आदेशो के तहत कार्रवाई करते हुए । आरोपी राजेश पुत्र मोहनलाल निवासी गाँव रायपुर रानी, जिला पंचकूला कैद आजीवन कारावास अभियोग सख्या 19 दिनांक 09.02.2016 धारा 302 आई.पी.सी.थाना शहजादपुर अम्बाला के मामलें में हुई उम्र कैद की सजा काट रहा था । जो आरोपी जिलाधीश पंचकूला के आदेशो पर दिनांक 19.03.2020 को 03 सप्ताह फर्लो पर रिहा किया गया था । जो हाई पावरड् कमेटी के आदेशानुसार बन्दी की स्पैशल पैरोल बार-बार बढ़ाई गई थी । जो आरोपी को दिनांक 23.02.2021 को जेल वापिस हाजिर होना था परन्तु बन्दी आरोपी स्पैशल पैरोल से फरार हो गया । जिस बारे पुलिस थाना रायपुरानी में धारा 8/9 एच.जी.पी.सी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अतिशीघ्रता से कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!