Tuesday, December 24

 पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।              

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मन्शा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी ।

जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा ।  इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

धन कमाओ, किस्मत आजमाओ,सट्टेबाजी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सट्टा खेलना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना व शराब की तशकरी करना, सार्वजनिक स्थान पर हगामा जैसे अपराधो पर रोकथाम लगानें हेतु अभियान चलाया गया है । जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही हेतु कल दिनाक 10.03.2021 को पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम नें सट्टेबाजी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तरा किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहुल पुत्र बनवारी लाल वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सा देवी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गांधी कालौनी मन्सा देवी पचंकूला में मौजूद थी । जो मुखबर खास ने पुलिस पार्टी को सुचना दी की उपरोक्त व्यकित गान्धी कालौनी मन्शा देवी में सरे आम खडा होक जोर जोर से आवाज लगाकर आने जाने वालो को कह रहा है कि आओ सटटा लगाओ , धन कमाओ , किस्मत अजमाओ , यदि लगाया गया नम्बर निकल आया तो एक रूपये के बदले कमीशन काटकर 80 रूप्ये दिये जाएगे । कि सुचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें बोगस ग्राहक तैयार करके बताई गई सुचना पर जाकर युवक को सरेआम सटेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया । आरोपी से सट्टेबाजी में जुआ राशि 1450 रुपये बरामद करके आरोपी के धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें वैश्यवृति धन्धे का फर्दा फाश करते हुए महिला सहित चार आरोपियो काबू करके भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकुला पुलिस नें वैश्यवृति का धन्धा करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए मसाज पार्लर की आड में वैश्यवृति का धन्धा का फर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौ.आजम पुत्र मौ. रफी वासी मनीमाजरा, रामाकान्त पाण्डये पुत्र जगदीश वासी मौली जाँगरा, स्वामी प्रशाद पुत्र हरि राम वासी सैक्टर 28 पचंकूला व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 10.03.2021 को पुलिस को मुखबार खास नें सुचना दी की सैक्टर 14 पचंकूला की मार्किट में बनें मसाज पार्लर की आड में वैश्यवृति का धन्धा चलता है । जिस सुचना प्राप्त करके सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला श्री विजय कुमार नैहरा व उसकी टीम तथा क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी की टीम नें बताई गई सुचना के आधार पर एक नकली ग्राहक तैयार करके रेड की गई । बोगस ग्राहक नें बताई गये मसाज पार्लर में जाकर उपरोक्त आऱोपी मौ. आजम पुत्र मोहम्द रफीक से वैश्यवृति बारे बातचीत करे डील पक्की की गई । तभी पुलिस पार्टी नें आगामी पुलिस कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपियो एक महिला सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उपरोक्त हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार करेक पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला पुलिस पचंकूला नें पोक्शो के आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पचंकूला नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय कुमार वासी उतर प्रदेश हाल किरायेदार रैली सैक्टर 12-ए पचंकूला के रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाकं 06.09.2020 को महिला थाना पचंकूला में पीडीता की माता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आऱोपी नें शिकायतकर्ता की पुत्री को कमरें ले जाकर गल्त काम किया है । जिस बारे पुलिस थाना पचंकूला में शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी तफतीश महिला थाना पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो आऱोपी काफी दिन से फरार चल रहा था । जिस आरोपी को अनुसधानकर्ता नें कडी छानबीन व मेहनत से कार्य करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

 पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।              

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मन्शा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी ।

जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा ।  इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।