Tuesday, December 24

खडक मन्गौली के पास से 615 ग्राम चुरा पोस्त के साथ व्यकित को दबोचा :- क्राईम ब्रांच पचंकूला ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार नशीला पदार्थो की तशकरी करने वालो पर कडी निगरानी की जा रही है । जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर व उसकी की टीम नें गस्त पडताल करते हुए खडक मन्गौली पचंकूला के पास से एक युवक को 615 ग्राम चुरा पोस्त के साथ दबोचा है । पुलिस की जांच में आया कि आरोपी यह किसी को सप्लाई करनें के लिए जा रहा था । पकडे गये आरोपी की पहचान मुकुल कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी भैरो की शैर टिपरा कालका के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।

               कल दिनाक 09.03.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम अपराधो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पिन्जौर की तऱफ से माजरी चौक की तरफ आ रहे थे । तभी अचानक एक व्यकित खडक मन्गौली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे की तरफ भागनें लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की पार्टी नें काबू करके व्यकित से पुछताछ की गई  । जिसनें अपना नाम पता  मुकुल कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी भैरो की शैर टिपरा कालका बतलाया । तथा व्यकित के हाथ में लिये कैरी बैग को चैक करनें पर एक मोमी पन्नी ट्रांसपेरेट मे डला भुरे रंग का (हल्के भुरे) का पदार्थ दिखाई दिया जिसको देखकर अनुभव वा सुघंकर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त शिनाख्त किया । जिसका वजन करनें पर 615 ग्राम हुआ । नशीले पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में  धारा 15-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार अवैध शराब के मामलों में कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जय पाल पुत्र पदम सिह उम्र 55 साल शाहपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम अपराधो पर रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव शाहपुर रोड के पास रायपुररानी मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडताल गाँव शाहपुर की तरफ सें एक युवक आता दिखाई दिया जिसके हाथ में एक प्लास्टिक का थैला लिये हुआ था । जो पुलिस  की पार्टी को देखकर तेज कदमों से चलनें लगा जिस युवक को पुलिस पार्टी की टीम नें कुछ दुरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जिसके हाथ में लिये प्लास्टिक थैला को चैक करनें पर एक पेटी (12 बोतल), 2 बोतल व 4 अध्धे शराब देशी ठेका मार्का चार्ली सन्तरा बरामद हुई । जिस आरोपी के पास लाईसैन्स व प्रमिट ना होनें पर धारा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत जुर्म करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में मामला दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें महादेवपुरा सकेतडी में स्थित शिव मन्दिर महाशिव रात्री पर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध  :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च को शिव मन्दिर महादेवपुरा सकेतडी में महाशिव रात्री पर्व पर शिव मन्दिर पर दर्शन के लिए श्रदालु आते है जो इस मेले की कानून व्यव्सथा को देखते हुए कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये है । ताकि मेले में आनें वाले श्रदालुओ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । तथा मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इस मेले में ज्यादातर महिलाओ व बच्चे दर्शन के लिए आते है । इस मेले के दौरान जेब कतरो व चैन स्नैचिग जैसी वारदातो पर रोक लगानें हेतु कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें । पचंकूला पुलिस नें मेलें में सादे कपडो मे पुलिस कर्मियो की डयुटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना  उत्पन्न ना हों । उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे । कोविड-19 के नियमों की पालना हेतु सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें ।

1.    मन्दिर के अन्दर जानें वाले श्रदालुओ के पास किसी भी प्रकार का हथियार के रुप में प्रयोग की जानें वाली ( तलवार,चाकु, छुरी) इत्यादि ना हों ।

2.    जेब कतरो व चैन स्नैचिग करनें वाले व्यकितो पर कडी नजर रखी जा रही है ( जिसके तहत पुलिस के कुछ कर्मी सिविल पाश्चात में डयुटी पर रहेंगें ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

3.    मेले की सुरक्षा व्यव्स्था को ध्य़ान में रखते हुए पचंकूला पुलिस नें सुरक्षा हेतु 7 पुलिस नाके लगायें गयें है ।

4.    मेंले के दौरान वाहनो की पार्किग के लिए पुलिस नाका न. 1,5,7 पर पार्किंग की व्यस्था की गई है .

5.    पचंकूला पुलिस नें आमजन से आग्रह करते हुए कहा है कि मेलें में आसपास के क्षेत्र में किसी भी व्यकित या वस्तु की सुचना तुरन्त पुलिस को सम्पर्क करें ।

रोड हाईवे के बीच में गाडी खडी करके आमजन को बाधा पहुँचानें वाले आरोपी को किया काबू :- पचंकूला पुलिस

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हगामा करनें वाले व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी मढावाला की टीम नें रोड हाईवे के बीच में गाडी खडी करके आमजन को बाधा उत्पन्न करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिह पुत्र जगदीश सिह वासी रामपुर झुग्गी पिन्जौर के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक कल दिनाक पी.सी.आर इन्चार्ज अपनी टीम के साथ जब वह गस्त करते हुए नैशनल हाईवे पर नानकपुर की तरफ जा रहे थे गाँव कोना के पास काफी गाडीया खडी हुई थी । जिसकी वजह से गाडी का आवगमन रुका हुआ था । जो पी.सी.आर की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो वहा पर एक फोर्ड ईण्डेवर कार का चालक अपनी कार को सडक हाईवे के बीच में खडे हुए था । जो पुलिस की टीम नें युवक से नाम पता पुछा तो उसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जिसकी वजह सें सडक पर आनें जाने वाले वाहनो को काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस युवक नें भा0द0स0 की धारा 283 की उल्लघनां करनें पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 283 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

परिवहन विभाग पंचकूला की पहल पर पंचकूला पुलिस विभाग के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का शुभाआरम्भ आई टी आई, सेक्टर-14 पचंकूला में पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में किया गया ।               

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 10 मार्च बुधवार को हरियाणा प्रदेश के दुर्घटना शून्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए प्रधान सचिव परिवहन विभाग श्री शत्रुजीत कपूर जी की प्रेरणा से परिवहन आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लों एवं पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह (IPS) के मार्ग दर्शन में उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार के संयोजन में परिवहन विभाग पंचकूला नें पचंकूला पुलिस विभाग के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का शुभारंम्भ राजकीय आई. टी. आई. सेक्टर-14, पंचकूला में किया गया ।

                   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा (IPS) ने कहा यह यात्रा नई पीढ़ी को सड़क सुरक्षा का संस्कार प्रदान करने की यात्रा है । उन्होने कहा कि सड़क की दुनिया जीवन प्रवाह के लिए है ऐसे में जब कहीं हादसे की खबर मिलती है । तो हमारे समय की सबसे बडी दुखद खबर का आभास होता है । उन्होने कहा कि यह यात्रा युवाओ में जीवन मूल्य के प्रति बोध जागृत करने की यात्रा है । श्री हांडा ने कहा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग का समस्त रैंक परिवहन विभाग के साथ एक ऐसी कार्य संस्कृति को विकसित कर रहा है । जो सड़क सुरक्षा के विविध प्रयोगों को समाज के हर वर्ग को जागृत करेगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने कहा सड़क सुरक्षा परिषद् पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक ऐसी संस्था है जो समाज के सभी वर्गो को सड़क सुरक्षा नियमों को संस्कार में जीने के लिए निरन्तर प्रेरणा अभियान चला रही है । यह संस्कार यात्रा 10 मार्च से 21 मार्च तक इस अभियान में समाज के सभी वर्गो को जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं आस्था के केन्द्र मंदिर एवं सर्वजानिक स्थलों पार्को में जागरूकता अभियान संयोजित किया जा रहा है । उन्होने कहा कि :- यह यात्रा

                     11 मार्च को मनसादेवी काम्पलैक्स ।

                     12 मार्च को डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन पचंकूला ।

                     13 मार्च को नर्सिंग संस्थान पंचकूला ।

                     14 मार्च को आई टी आई कालका ।

                     15 मार्च आई टी आई मोरनी ।

                     16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला ।

                     17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर ।

                     18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला ।

                     19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ।

                     20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ।

                     21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 पंचकूला ।

     इस यात्रा का समापन 21 मार्च को टाऊन पार्क सैक्टर 05 पचंकूला में होगा ।

               इस अवसर पर नेशनल स्कूल ड्रामा द्वारा तैयार प्रख्यात नाटक यमराज जीवनदान योजना डाटकाम का जीवंत मंचन किया गया । जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव श्रीमती रीता रंजन ने किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए सड़क सुरक्षा परिषद् हरियाणा के पूर्व सदस्य राजीव रंजन ने कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है यानि राष्ट्र की रक्षा है । धन्यावाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डा. बलविन्द्र कौर ने कहा पढ़ने की उम्र में युवाओं को बेहतर चालक बनाने का प्रशिक्षण हमारे समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है । इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह  के द्वारा पुलिस उपायुक्त पचंकूला को गीता देकर इस अवसर पर अतिथि के रुप में आनें पर धन्यावाद किया ।  इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) को मुख्य अतिथि के रुप गीता किताब भेंट किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान एस. एच. ओ. ट्रैफिक श्री सुखदेव शर्मा सहायक सचिव आर टी ए श्री बलजिन्द्र जी ने विचार रखा कार्यक्रम के आयोजन में श्री मुकेश सहरावत एवं राजेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई । इस अवसर पर सैंकडो विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे