डंपिंग ग्राउंड में की गई प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करें कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं कि जायेगी- आयुक्त आर.के सिंह

पंचकूला:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त आर.के सिंह ने निगम के अधिकारियों की टीम के साथ निगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सुखदर्शनपुर में नवनिर्मित डॉग केयर सेंटर का दौरा किया। उन्होंने वहां पर कुत्तों की नसबंदी के ऑपरेशन व कुत्तों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। आयुक्त श्री आर.के सिंह ने डॉग केयर सेंटर में शौचालय के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर शौचालय के निर्माण को सुनिश्चित करें।

उन्होंने इसके उपरांत सेक्टर 23 में बने डंपिंग ग्राउंड का भी दौरा किया। उन्होंने डंपिंग ग्राउंड पर रखे गए रजिस्टर का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन डंपिंग ग्राउंड में गिरने वाले कूड़े-करकट का सुचारू रूप से प्रबंधन करें। इसके साथ-साथ आयुक्त आर.के सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने सेक्टर 20 में श्मशान घाट का दौरा भी किया, जहां सेक्टर 20 के वासियों ने श्मशान घाट की दीवार के ऊपर जाली लगवाने की मांग रखी आयुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने लोगों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सेक्टर 20 के शमशान घाट पर साफ सफाई की दिशा में भी आयुक्त ने जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान में अपना सहयोग दें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त एवं पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने के बारे में भी लोगों से विशेष तौर पर अपील की।उन्होंने हरित क्रांति को एवं शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पेड़-पौधे लगाने की दिशा में भी विशेष तौर पर आग्रह किया। इस मौके पर आयुक्त श्री आर.के सिंह के साथ कार्यकारी अधिकारी अंकित लोहान, कार्यकारी अधिकारी संजीव गुप्ता, एसडीओ आर.के शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply