Sunday, January 12

पचंकूला पुलिस नें गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर मोबाईल मालिको को सौपें

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढनें की मुहिम चलाई गई थी । जिस मुहिम व निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस नें कार्यावाही करते हुए पचंकला पुलिस गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किये जा रहे है । पचंकूला पुलिस की साईबर टीम के इन्चार्ज नें कहा कि वह हर महिनें मोबाईल ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किया जातें । जो माह फरवरी में 26 गुमशुदा मोबाईलो को ढुँढकर उनके मालिको के हवाले किये गयें । इसके अतिरिक्त साईबर सैल इन्चार्ज नें कहा कि आज कल मोबाईल फोन के द्वारा धोखाधडी बडती जा रही है कृपा आप इसमें सावधानी बर्ते । व किसी के द्वारा फोनें पर या मैसेज के द्वारा कोई पिन या पासवर्ड ना बतायें व किसी अनजान व्यकित के द्वारा बताई गई किसी भी प्रकार की कोई एपस ना इन्सटाल करें । अगर आपके साथ कोई धोखधडी हो जाती है तो आप साईबर क्राईम के कम्पलैन्ट पोर्टल पर अपनी आनलाईन साईट (https://cybercrime.gov.in) पर अपनी  शिकायत दर्ज करवायें ।

पचंकूला पुलिस नें वर्ष 2019 से फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें मोस्ट वाण्टेड उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत  पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें कार्यवाही करते हुए तीन मामलों में उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान परमिन्द्र सिह पुत्र अजैब सिह वासी बंखेर जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में जे.एम.आई.सी पचंकूला के आदेशानुसार धारा 174-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौराने जांच तफतीश उपरोक्त आऱोपी को कल दिनाक 09.03.2021 को गिरफ्तार कार्यवाही की गई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में तीन मामलें दर्ज है ।

1.    अभियोग सख्या 198 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

2.    अभियोग सख्या 199 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

3.    अभियोग सख्या 200 दिनाक 28.05.2019 धारा 174-ए भा.द.स. पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ।

पचंकूला पुलिस नें लडकी को अगवा करनें के मामलें में आरोपियो को लिया रिमाण्ड पर

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें अपराधियो की धरपकड करनें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार नाबालिग लडकी का अपहरण करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मौहम्मद आशिफ पुत्र सफकत अली वासी सिरसावा जिला सहारणपुर उतर प्रदेश हाल टिब्बी पिन्जौर तथा जुनेद अहमद पुत्र मौहम्मद नौसाद पुत्र इब्राहिमपुर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 04.03.2021 पुलिस थाना में शिकायत प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकितयो के द्वारा शिकायतकर्ता की पुत्री जिसकी उम्र 15 साल है जो किसी काम सें घर के पास खाली जगह पर अपनें पिता के पास किसी काम से जा रही थी । जिसको दो अन्जान व्यकतियो नें अपहरण करके ले गये है । जिस पर शिकायत कर्ता नें शौर मचाना शुरु कर दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 363,366-A,34 भा.द.स. के तहत दर्ज करके आगामी कार्यवाही पुलिस चौकी अमरावती के द्वारा अमल में लाते हुए उपरोक्त आरोपियो गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके कार्यवाही की जा रही है ।

पचंकूला पुलिस नें नशे के तशकरो पर काबू करते हुए नशीला पदार्थ गान्जा की थैलीयो सहित आऱोपी को किया गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सैक्टर इन्चार्ज उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलनें वाले व अवैध नशे की तशकरी के मामलें में आरोपी को 250 ग्राम गान्जा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजु उर्फ राज कुमार पुत्र रघुबीर सिह वासी राजीव कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 08.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए विजिलैन्स नाका सैक्टर 17 पचंकूला चैकिंग के दौरान नाका लगाया । नाका के दौरान चैकिंग की जा रही थी ।  जो चैकिग के दौरान लेबर चौक सैक्टर 16 पंचकुला राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकुला की तरफ गंदा नाला के ऊपर बनी पुलिया के पास पहुँचा तो वहा पर खडा एक व्यक्ति जिसने हल्के रंग की कमीज व जीन्स की पैन्ट पहने हुये जिसके हाथ में एक सफेद रंग का लिफाफा पकडा हुआ है, गाडी सरकारी को देखकर एकदम से राजीव कालौनी की तरफ गंदे नाले पर बनी पुलिया के ऊपर से तेज कदमों से राजीव कालौनी की तरफ जाने लगा जिसको साथी कर्मचारियो की मदद से काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम उपरोक्त बताया । जिस पर शक होनी की बुनाह पर हाथ से लकरे लिफाफा को चैक किया गया ।  जिसके अन्दर से हरे-भूरे रंग का पत्तीनुमा पदार्थ व प्लास्टिक की 20 छोटी खाली थैलियाँ मिली । जो थैलिया में सुघँकर व अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ गान्जा शिनाख्त हुआ । जिन थैलियो का इलैक्ट्रोनिक वजन कुल वजन 250 ग्राम हुआ  । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 20 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 250 ग्राम नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।