महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन हर क्षेत्र में अग्रणीय : मुख्यमंत्री
- बेटियों व महिलाओं का सम्मान करना हम सबका नैतिक दायित्व : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन हर क्षेत्र में अग्रणीय : मुख्यमंत्री
- अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया अपना संदेश, विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को किया सम्मानित
सिरसा, 08 मार्च।–( सतीश बंसल )
अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा को लिंगानुपात में प्रथम आने पर उपायुक्त प्रदीप कुमार व पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग कमलेश ढाण्डा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, मुख्य सचिव हरियाणा विजयवर्धन, सचिव महिला एवंं बाल विकास विभाग डा. राकेश गुप्ता सहित प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य करने वाली महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यंत्री मनोहर लाल ने बाल संरक्षण, खेल, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं व बेटियों को भी सम्मानित किया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं व बेटियों के लिए कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त हरियाणा, 30 मॉडल क्रच सैंटर, 24&7 महिला हैल्प लाइन नंबर (94789-13181) आदि की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं का सम्मान व स्वागत करना हमारी परंपरा रही है, इसलिए हर नागरिक का नैतिक दायित्व और जिम्मेवारी बनती है कि वे बेटियों व महिलाओं के सम्मान करें तथा उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं व बेटियां आज शिक्षा, खेल, ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन सहित अन्य क्षेत्रों में अग्रणीय है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बेटियों के सम्मान व सुरक्षा के दृष्टिïगत अनेक अनूठी योजनाएं क्रियांवित की गई है। महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिïगत सरकार द्वारा कानून व दंड का प्रावधान किया गया है, लेकिन इसके साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को बेटियों के प्रति अपनी मानसिकता व विचारों में सकारात्मक बदलाव लाना होगा, जिससे नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले और सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आज अनुकूल प्रभाव दिख रहा है और प्रदेश के लिंगानुपात में बेहतर सुधार हुआ है, आज प्रदेश का लिंगानुपात अब 922 है, लेकिन इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कल्पना चावला, संंतोष यादव, दीपा मलिक, ममता सौदा, रानी रामपाल, गीता, बबिता जैसी बेटियों ने फिल्में, सौंदर्य, शिक्षा, खेल आदि में अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल प्रदेश बल्कि परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।
– महिलाओं, बेटियों व बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने की मुहिम में योगदान दें नागरिक : एडीसी
वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जिलावासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि लिंगानुपात में सिरसा जिला प्रदेश में फिर से पहले स्थान पर आया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य, पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं विशेष रूप से बधाई की पात्र हैं। इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए जिला के सभी नागरिकों को निरंतर प्रयास करने होंगे। लिंगानुपात में निरंतर सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन करने वाली योजनाएं भी कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं को कुपोषण व एनीमिया से बचाने के लिए जिला में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ उन्हें पौष्टिïक आहार व समय-समय पर टीकाकरण के बारे में भी बारीकी से अवगत करवाया जा रहा है। महिलाओं, बेटियों व बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने की मुहिम में अभिभावकों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक भी अपना योगदान दें।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव गुप्ता, मुख्यमंत्री सुशासन सहायिका सुकन्या जनार्दनन, सीडीपीओ सरोज कंबोज, कविता, शुचि बजाज, वीरपाल कौर, चरणजीत कौर, प्रवीण मौजूद रही।
राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में गांव कागदाना की बेटी बुसरा रही दूसरे स्थान पर, एडीसी उत्तम सिंह ने किया सम्मानित:
अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव कागदाना की बेटी बुसरा को 2100 रुपये नकद ईनाम, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। बुरसा ने गत दिसंबर माह में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय ट्वॉय मेकिंग कंपीटिशन में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बुसरा ऑरोही मॉडल सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा की 11वीं कक्षा की छात्रा है। इस अवसर पर बुसरा के पिता मुमताज खान भी मौजूद थे। बुसरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व अध्यापकों को दिया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!