पुलिस फाइलें, पंचकुला – 08 मार्च

पचंकूला पुलिस नें 130 ग्राम चरस के आऱोपी को लिया रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ 130 ग्राम चरस सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र् कुमार पुत्र अमर दास वासी टगलिंग जिला किनौर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 07.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें नाका विजिलैन्स नाका सैक्टर-17 पचंकूला के पास नाका लगाकर चैंकिग की जा रही थी । तभी एक नौजवान व्यक्ति मौली जाँगरा चौकी से पैदल विजिलैन्स नाका की तरफ आ रहा था तो वह पुलिस की पार्टी को देखकर पीछे मुडकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा ।  जिस पर शक होने की वजह से पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जो दौरानें चैकिंग उपरोक्त व्यकित के पास सें एक मोमी लिफाफा हलका भूरा/सफेद में लिपटी चरस (नशीले पदार्थ) की बतीयाँ बरामद हुई जिसको सुघं कर व अनुभव के आधार पर चरस शिनाख्त हुई । जो आरोपी  से नशीला पदाऱ्थ का वजन करनें पर 130 ग्राम हुआ है । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें डिपु धारक को राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें डिपुधारक के द्वारा राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रमेश चन्द पुत्र बनारसीदास  वासी गाँव रामपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

           जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी में उपरोक्त व्यकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई कि राशन कार्ड में छः सदस्यो का ओ0 पी0 एच0 कैटेगरी का बना हुआ है । राशन कार्ड में कमांक 6 पर व्यकित को रिश्ते में चाचा दिखाया गया है । मृत्यू प्रमाण पत्र के अनुसार व्यक्ति का देहांत दिनांक 19.08.2016 को हो चुका है । जो मृतक व्यकित के नाम सें उक्त डिपूधारक द्वारा दिनांक 19.08.2016 को देहांत होने के उपरान्त भी मई 2020 तक राशन प्राप्त किया है । जिसकी रिकवरी विभाग के द्वारा करते हुये 5108/-रूपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई जा चुकी है । जिसनें सरकार के द्वारा जारी किये गये राशन कार्ड को खुर्द –बुर्द किया है जिस मामलें में आगामी कार्यावाही पुलिस थाना रायपुररानी के द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 418,420, भा0द0स0 मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

शहर के बाजार में लगें निजी सी0सी0टी0वी0 कैमरो से अब पुलिस लेगी मदद ।                 

           पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी कैमरो बारे मीटिंग लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये है ताकि कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर निगाह रखी जा सके । अचानक कोई घटना घटती है तो सी0सी0टी0वी0 कैमरो के सहयोग से कार्य करेंगें । तथा असामाजिक गतिविधि फैलानें वालो नजर रखी जा सकेगी ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें क्राईम ब्रांच पचंकूला युनिट के साथ मीटिंग लेकर कहा कि जो जल्द ही लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को ठीक करवाया जायें । ताकि पुलिस इन कैमरो से मदद लें सकें । जो क्राईम ब्रांच पंचकूला की युनिटो नें अपनें क्षेत्र के घरो, दुकानो, रोड व बाजारो में लगे सी0सी0टी0वी0 कैंमरो का रिकार्ड तैयार कर लिया गया है ताकि अपराधियों पर सदैव कैमरो से निगाह बनी रहे व अचानक कोई घटना घटित होती है । उस समय वह कैमरे हमें सहयोग के रूप में कार्य कर सकें ताकि पुलिस को किसी भी घटना का खुलासा करने में कोई समस्या ना हो । पचंकूला क्षेत्र में 398 सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है । जिन कैमरो को कन्ट्रोल रुम थाना सैक्टर 14 पचंकूला से आप्रेट किया जाता है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस इन कैमरो की मदद से ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना करनें वालो के खिलाफ चालान किये जा रहे है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पचंकूला क्षेत्र के शहरवासियो, दुकानदारो से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए व पुलिस के सहायता के लिए ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगवायें । ताकि अपराधी को जल्दी से काबू किया जा सकें  । 

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुए डी.सी.पी. पचंकूला द्वारा महिलाओं के सम्मान में निकाली गई साईकल रैली ।

                      अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज महिला पुलिस थाना पचंकूला सैक्टर 05 पचंकूला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस साइकिल रैली को डी.सी.पी. श्री मोहित हांडा (IPS)  ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

                      डी.सी.पी. पचंकूला नें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नारी का सम्मान करे । वह आपके साथ बेटी के रुप में , बहन के रुप में ,पत्नी के रुप में , माँ के रुप में, है  आज महिला दिवस पर ही नही बल्कि हर दिन, हर पल ,उसका सम्मान करें । उस कार्यक्रम की शुरुआत ए.सी.पी. पचंकूला श्री ममता सौदा (HPS) नें कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ को बधाई देते हुए कहा कि महिला चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकती है आप लोग उसका साथ देते रहें ।

                         आज इस अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगो को सन्देश देनें के लिए एक 5 किलोमीटर साईकलिंग रैली का आयोजन किया गया । जिस में महिला पुलिस कर्मचारियो व अन्य विभाग अधिकारी तथा सरकारी वरिष्ठ माध्मिक स्कूल सैक्टर 19, सैक्टर 15, सैक्टर 06 स्कूल पचंकूला की लडकियों नें भाग लिया गया । इस रैली में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा सम्मानित किया गया ।

                    इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमति रीचा राठी (HCS) एस.डी.एम पचंकूला, श्रीमति ज्योति बैंदा (चेयरपर्सन हरियाणा बाल अधिकार सरक्षण आयोग), श्रीमति ममता सौदा (HPS) , श्री मुकेश कुमार जाखर, (HPS), श्री विजय कुमार नैहरा, (HPS), श्री सतीश कुमार, (HPS), निरिक्षक श्रीमति वाहिदा हामीद, श्रीमति रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला तथा श्री अमित जैन, श्री अजय वर्मा , श्री मति रेणु गोयल, श्री सुखजैन, श्री अमित, श्री जतिन बिशनोई (Para Athlete),  मिस फ्युरी जैन, मिस आर.जे शताब्दी अन्य मौजूद रहे ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply