पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला, दिनांक 06 मार्च 2021:
पचंकूला पुलिस गैम्बलिंग करते हुए तीन हगांमा करनें वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम हेतु पचंकूला में सार्वजनिक स्थान की शान्ति भंग करनें वाले व जुआ खेलनें वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है । जो पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इन्चार्जो को निर्देश दिये गये है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वालो को बख्शा नही जायेगा । जिसके तहत कडी कार्यावाही करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16, क्राईम ब्राचं, पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जुआ खेलनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान प्रदीप सिह पुत्र फुल चन्द वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राहुल पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पचंकूला तथा गुरनाम सिह पुत्र भाग सिह वासी नानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई । गिरफ्तार किये गये आऱपियो से 4580 रुपये की राशि बरामद करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बिल्ला आसरे वाली के पास सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राम लाल पुत्र बुधराम वासी बैंजवाला चण्डीमन्दिर , रामनाथ पुत्र रोणकी राम वासी जसवन्तगड चण्डीमन्दिर, गुरमीत पुत्र आला राम वासी बिल्ला चण्डीमन्दिर तथा सतपाल पुत्र चेतराम वासी बिल्ला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ धारा 160 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वाले पाँच आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए वर्ष 2020 के मामलें में पैसें ना देनें पर लडाई – झगड, मार-पिटाई करनें वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरमुख सिह पुत्र रामनाथ ,जगदीप पुत्र अच्छर सिह , कुलदीप पुत्र राम गौपाल ,जरनैल सिह पुत्र प्यारे लाल वासी सुरजपर पिन्जौर तथा जितेन्द्र वासी राम आसरा पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता 22.03.2020 शैंटी पुत्र पिन्दर सिंह गाँव लोहगढ नें दिनाक 22.03.2020 को शिकायतदर्ज करवाई कि जब दिनांक 21-3-2020 को वह अपनें दोस्त अजीतपाल वासी गाँव मानकपुर नानकचंद के घर गया था तो शिकायतकर्ता नें गुरमुख सिंह गुमी गाँव सुरजपुर से गाडी के कम्पनी मे लगवाने पर एक लाख रूपये लेने थे । जो शिकायतकर्ता नें अपने दोस्त अजीतपाल के साथ गुरमुख सिंह गुमी के घर गाँव सुरजपुर गए थे जहा गुरमुख सिंह ने पैसे नहीं दिए व हमारे साथ झगडा करना शुरू कर दिया कि मै पेसे नही दूँगा और उस के बाद हमें गन्दी गालियाँ देनी शुरू कर दी उसके बाद गुरमुख ने अपने बाईयों हेप्पी ,गुमी , हनू ,कीचा,पिल्लू, धरमपाल ,हेपू, चन्नी व प्यारा व अन्य को बुला लिया हमे पकड कर बठा लिया और हमारी रोड, डडी से पिटाई की । जिस बारे पुलिस पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 323, 325, 427,148,149 भा0द0स0 के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों को लगवाई कोविड-19 वैक्सीन
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव के निर्देशन में अपने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के लिए हरियाणा पुलिस की कल्याणकारी के रूप में । हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव के निर्देशोनुसार के सरकारी डिस्पेंसरी मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार व शनिवार को उनको परिवार के सदस्यों के साथ कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने कोविड -19 वैक्सीन लगाई गई ।
कोराना वैक्सीन लगवानें वालो में से एक एम.एस. मान (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी) ने टीकाकरण के पूर्वकरण की सराहना की । उन्होंने कहा, यह वैक्सीन कोराना वायरस से लड़ने के लिए एक प्रभावी उपकरण है । डरने की कोई बात नहीं है । यह सुरक्षित है और इसे लगवानें के लिए प्रत्येक योग्य व्यक्ति को आगे आना चाहिए ।
इसके अलावा यहा पर रिटायर्ड पुलिस आफिसर के.के शर्मा (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी), श्री S.S देशवाल (सेवानिवृत्त IPS अधिकारी), और अन्य सेवानिवृत्त IPS अधिकारियों को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीन दी गई । सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के टीकाकरण की सुविधा के लिए कल्याण निरीक्षक नेहा चौहान सहित पंचकूला पुलिस की एक टीम मौजूद रही ।
जान से मारनें की नियत से गडासियो से वार करनें वाला एक और सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को वर्ष 2019 में गण्डासी से वार करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण उर्फ चन्गा पुत्र धर्म सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजु सैक्टर 17 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.10.2019 को जब वह घर के बाहर खडा था तो राहुल, खट्टी अजय मेन्टल, पंचा ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच की व धमकी दी थी कि हम तुझे मौका मिलते ही जान से मार देंगे उसके बाद दिनांक 08-10-19 को दशहरा वाले दिन रात्री के करीब 10.30 PM पर शिकायतकर्ता वा पडौस की लडके साथ थे तभी अचानक उसी समय मोली जागरा की साईड से राहुल, बब्बू, अजय मैन्टल, गुरू प्रसाद, छांगा, अंग्रेज, छोटा, सुलतान, खट्टी व अन्य व्यक्ति अपने धंधो मे ग़डांसी, तलवार, डण्डे वगैरा लहराते हुए आये और ललकारा मारकर कहने लगे कि उस दिन वह बच गया था आज उसको जान से खत्म कर दो जो इतना कहते ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पक़डी घंडासी मेरे सिर के बाई साईड मारी और गुरू, पंचा वगैरा ने भी अपने-2 हाथो मे पकडे गंडासी व तलवार से मेरे गोढे व पैर पर चोटे मारी और जैसे ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पकडी गंडासी से दूसरा वार करने की कोशिश की तो मैने अपने हाथो से उस वार को रोकन की कोशिश जिससे मेरे दोनो हाथो की दो-दो अंगुली कट गई और बाकी सभी ने अपने हाथो मे पकडे हथियारो से मुझे मारना शुरू कर दिया जो इस लडाई-झगडा मे लगी चोटो के कारण बेशुद होकर निचे गिर गया । जब मेरा दोस्त साहिल ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उन्होने उसे भी मारा जो हमारे लडाई-झगडे का शोर सुनकर मेरा पिता राजू व पडौसी भोलू पुत्र प्रदीप व अन्य मौहल्ला वासी मौका पर आ गये जिनको मौका पर आते देखकर यह सभी व्यक्ति मुझे यह कहते हुए मौका से भाग गए कि आज तो तू बच गया आईन्दा मौका मिलते ही तुझे मार देंगे जो मौका पर मेरे पिता व पडौसियो ने प्राईवेट व्हीकल का इंतजाम करके इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला भर्ती करवाया जहा से पीडीत शिकायतकर्ता को PGI CHD का रैफर कर दिया । जिस के द्वारा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,324,506,307 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया जाकर आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 05.03.2021 को मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।