Wednesday, December 25

जान से मारनें की नीयत से गडांसी से वार करनें वाले सलिप्त आरोपी को किया लिया रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को वर्ष 2019 में गण्डासी से वार करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुलतान पुत्र जय सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजु सैक्टर 17 पचंकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.10.2019 को जब वह घर के बाहर खडा था तो राहुल, खट्टी अजय मेन्टल, पंचा ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच की व धमकी दी थी कि हम तुझे मौका मिलते ही जान से मार देंगे उसके बाद दिनांक 08-10-19 को दशहरा वाले दिन रात्री के करीब 10.30 PM पर  शिकायतकर्ता वा पडौस की लडके साथ थे तभी अचानक उसी समय मोली जागरा की साईड से राहुल, बब्बू, अजय मैन्टल, गुरू प्रसाद, छांगा, अंग्रेज, छोटा, सुलतान, खट्टी व अन्य व्यक्ति अपने धंधो मे ग़डांसी, तलवार, डण्डे वगैरा लहराते हुए आये और ललकारा मारकर कहने लगे कि उस दिन वह बच गया था आज उसको जान से खत्म कर दो जो इतना कहते ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पक़डी घंडासी मेरे सिर के बाई साईड मारी और गुरू,पंचा वगैरा ने भी अपने-2 हाथो मे पकडे गंडासी व तलवार से मेरे गोढे व पैर पर चोटे मारी और जैसे ही अजय @ मैन्टल ने अपने हाथ मे पकडी गंडासी से दूसरा वार करने की कोशिश की तो मैने अपने हाथो से उस वार को रोकन की कोशिश जिससे मेरे दोनो हाथो की दो-दो अंगुली कट गई और बाकी सभी ने अपने हाथो मे पकडे हथियारो से मुझे मारना शुरू कर दिया जो इस लडाई-झगडा मे लगी चोटो के कारण बेशुद होकर निचे गिर गया । जब मेरा दोस्त साहिल ने मुझे बचाने की कोशिश की तो उन्होने उसे भी मारा जो हमारे लडाई-झगडे का शोर सुनकर मेरा पिता राजू व पडौसी भोलू पुत्र प्रदीप व अन्य मौहल्ला वासी मौका पर आ गये जिनको मौका पर आते देखकर यह सभी व्यक्ति मुझे यह कहते हुए मौका से भाग गए कि आज तो तू बच गया आईन्दा मौका मिलते ही तुझे मार देंगे जो मौका पर मेरे पिता व पडौसियो ने प्राईवेट व्हीकल का इंतजाम करके इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला  भर्ती करवाया जहा से पीडीत शिकायतकर्ता को PGI CHD का रैफर कर दिया । जिस के द्वारा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,324,506,307 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया जाकर आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई  । जिस मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया  ।

पचंकूला पुलिस नें गैम्बलिग के मामलें में तीन आरोपियो को 54770 रुपये सहित आऱोपोयो को किया गिरफ्तार

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ क़डी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपोयो की पहचान 1. विकास कुमार पुत्र राकेश वासी बुडनपुर, 2. गुरदेव उर्फ मोटा पुत्र राम स्वरुप वासी बापुधाम कालौनी सैक्टर 26 चण्डीगड 3. प्रविन्द्रपाल पुत्र सुरेश कुमार वासी कन्जाला सगरुर पजांब के रुप में हुई ।

·      आरोपी विकास कुमार पुत्र राकेश वासी बुडनपुर सें 1750 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

·      आरोपी गुरदेव उर्फ मोटा पुत्र राम स्वरुप वासी बापुधाम कालौनी सैक्टर 26 चण्डीगढ 49200 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें कार्यवाही की गई ।

·      आरोपी प्रविन्द्रपाल पुत्र सुरेश कुमार वासी कन्जाला सगरुर पजांब सें 3820 रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

गाडी में सवार होकर हमला करनें वाले पाँच आरोपियो किया गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडे मारपिटाई करनें वाले पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान लोकेश गेहलोत उर्फ सन्जु पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी बलटाना, विकास गेहलोत पुत्र विनोद गेहलोत वासी खानपुर खुर्द झज्जर, साहिल यादव पुत्र नवरत्न यादव वासी नारनौल महेन्द्रगढ, सुमित कुमार पुत्र विजय वासी गाँव खानपुर जिला झज्जर तथा मन्जीत पुत्र रेहदेव वासी नरवाना जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 02.02.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला में पीडीत/ शिकायतकर्ता जसप्रीत पुत्र सुखजीत सिह वासी हरमिलाप नगर फेस -1, बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता प्रापर्टी का काम करता है । जिसको दिनाक 02.02.2021 को फोन करके कहा कि कोठी लेनें बारे बात करनी है जो मिलकर बात करना चाहते है । तो तभी शिकायतकर्ता जसप्रीत, इन्द्रप्रीत, संकित सहित अपनी गाडी मे सवार होकर लोकेश गहलोत उर्फ संजू को मिलने के लिये सैक्टर 15 पचंकूला की मार्किट की पार्किग मे गये । जो शाम को लोकेश गहलोत उर्फ सन्जु व उसका भाई विकास गहलोत व उनका दोस्त साहिल यादव व दस से बारह लडके तीन गाडियों मे सवार होकर आये । जो यह सभी लोग लाठी डंडे तलवारो से हमे मारने लगे । जिसमें तीनो को मारने लग गये । और कहने लगे कि हमे आज के बाद पचकुला व ढकौली मे दिख मत जाना और जान से मारने की धमकी दे रहे थे । शिकायतकर्ता नें जोर जोर से शोर मचाना शुरु कर दिया व वहा पर मौजुद लोगो ने पुलिस आ गयी बोला । सुनते ही वह सभी लोग जिन्होने हमला किया वह भाग गये और विकास गहलौत ने मेरे सिर मे तीन चार वार तलवार से सिर मे वार किया । वा लोकेश गहलौत उर्फ सन्जु ने भी मेरे उपर राड से हमला कर दिया । और मै मौका पर ही बेहोश होकर गिर गया । जो मेरे साथी इन्द्रप्रीत ल मार्किट मेरे को सिविल हस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में भर्ती करवा दिया गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपियो के  खिलाफ धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 04.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की नजर में है आप ट्रैफिक कें नियमो की उल्लघना करते ही आ जाओगे कैमरा की कैद में ।

                         ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमारा गुलिया (HPS) नें कहा कि वाहन चलाते समय अगर अपनीं व दुसरो की जिन्दगी बचानें के लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना आपकी प्राथमिकता है । तभी  आप  अपनी व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकते है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा आपको बार बार कैम्प लगाकर व अभियान चलाकर जागरुक कर रही है ।  ताकि आप लोग ट्रैफिक के नियमों की पालना कर सके व अपनी व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकें ।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आप लोगो पर निगरानी भी रखी है । अगर ट्रैफिक के नियमो की उल्लंघना करनें वालो के बक्शा नही जायेगा । क्योकि पचंकूला में ट्रैफिक रेड लाईटो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा आप लोगो पर निगरानी की जा रही है । अगर आप ट्रैफिक के नियमों (ट्रीपल राईडिगं), (रेड लाईट जम्प), (वाहन चलाते मोबाईल फोन का प्रयोग), (गाडी ब्लैक फिल्म का प्रयोग करना), (बिना हैल्मेट पहली वा दुसरी सवारी), (सीट बैल्ट का प्रयोग ना करना) (गल्त रास्ते का प्रयोग करना) उल्लंघना करनें वालो के खिलाफ फोटो सहित चालान करके सीधा घर पर भेजा जायेगा ।

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें 01 मार्च 2021 से आनलाईन कैमरो के द्वारा ट्रैफिक के नियमो की उल्ळघना करनें वालो के खिलाफ 287 आनलाईन चालान किये गयें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के निरिक्षक सुखदेव सिह नें महिलाओ को भी अपील करते हुए कहा कि महिलाएं भी हैल्मेट का प्रयोग करें । (रक्तदान करें लेकिन सडको पर नही)