Wednesday, December 25

पचंकूला पुलिस नें 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चलाया अभियान  ।

              हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (IPS) के निर्देशानुसार पचंकूला पुलिस की ओर से 15 दिवसीय कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा । पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि यह चेकिंग अभियान 16 मार्च तक चलाया जायेगा । उन्होनें बताया कि सभी थाना प्रबधकों व पुलिस चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिये गये है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोराना से बचानें के लिए चेकिंग अभियान चलायें । उन्होनें लोगो से अपील की है कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । उन्होनें बताया इस जागरुकता अभियान का उद्देश्य लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करना है लोग टैक्सी बस स्टैण्ड से सफर करने के दौरान मास्क जरुर पहनें । मार्किट, पार्क में भी बिना मास्क के ना जाएं । लोगों को पुलिस पी.सी.आऱ व अन्य डयुटी पुलिस कर्मचारियों के माध्यम से मास्क की अहमियत को बताएं । पुलिस की ओर से फ्री मास्क वितरित करके नागरिकों को मास्क पहननें के लिए जागरुक किया जायेगा तथा सीनियर पुलिस आफिसरों की तरफ से भी मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस एसोसिएशन के साथ की मीटिंग ।

         सोमवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें पचंकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI) के साथ मींटिग कर उनसे उनकी पुलिस सबंधित समस्याओ बारे जानकारी ली । मीटिंग में पचंकूला चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस वैलफेयर एसोसिएशन नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

                मीटिंग के दौरान पुलिस और इंडस्ट्रीज के आपसी तालमेल को और बेहतर बनानें के उपायो पर विमर्श किया गया । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें एसोसिएशन का पुलिस के लिए बीट बाक्श बनानें के लिए धन्यवाद किया करते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन को किसी भी प्रकार की पुलिस से सम्बधित कोई समस्या है तो वह पुलिस को बेझिझक सुचना दें सकतें है । पचंकूला पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवानें बारे अपील करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीज में लगें कर्मचारियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए । ताकि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में अपराधिक असामाजिक गतिविधियो पर अकुंश लगाया जा सके ।

                 इस मींटिग के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI)  के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर व अन्य सदस्य श्री अशोक सिंगला, श्री अमरनाथ गोयल, श्री रोहित सेन, श्री विनय नारद, श्री पुनीत गुप्ता, श्री राजन नन्दा, श्री संजीव तलवार ,श्री डी.पी. सिंघल, श्री अजय गुप्ता, श्री वरुण ग्रोवर मौजूद रहें ।

पचंकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को किया गिरफ्तार  ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररनी पचंकूला की टीम नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरदीप शर्मा पुत्र चन्द्र कुमार तथा कृष्ण कुमार पुत्र ओम प्रकास वासी हगौंला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार पुत्र श्री फकीर चन्द गाँव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 19.02.2021 को समय शाम 08.30 खाना खाने के बाद जब वह  अपनी भैंसो के पास रोज की तरह सोने के लिये गया था । अचानक उपरोक्त आरोपियो सहित चार लोगो नें आकर भैसो को खोलना शुरू कर दिया । जब शिकायतक्ता नें बाहर निकल कर देखा तो अचानक ही शिकायतकर्ता उपर लाठी व लोहे की राड से हमला कर दिया । जिससे मै चक्कर खाकर वही गिर गया। ये चारो लोग गॉव हंगोला से ही है। उन सभी ने शराब के नशे में धुत होकर मेरे को जान से मारने का प्रयास किया व जान से मारने की धमकी दी । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 IPC के तहत पुलिस थाना रायपुरानी की टीम  नें मामले में छानबीन करते हुत कल दिनाक 01.03.2021 को उपरोक्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

 सावधान रहे कही आपकी गाडी गल्त जगह पार्किग तो नही है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला  

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया ट्रैफिक पुलिस पचंकूला आपको ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए दिनप्रतिदिन जागरुक कर रही है । जो ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे कार्यक्रम आयोजित करके व टैफिक लाईटो पर एल.ई.डी लगाकर जागरुक किया जा रहा है । ताकि लोग जागरुक होकर ट्रैफिक के नियमों की पालना करके सडको पर होनें वालें हादसो से बचा जा सकें । जिससे अपनी व दुसरो को जिन्दगी को बचाया जा सकें ।

2.       ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह वाहन चालको को गल्त रास्तो का उपयोग ना करनें बारे,  गल्त जगहो पर वाहनों की पार्कीग ना करनें के लिए अपील कि जा रही है । उन्होनें कहा कि अगर आप अपनें वाहन को गल्त पार्किग करते है तो आपको चालान भुगतना होगा । आप अपने वाहन की पार्किग करते समय चैक कर ले कभी आप गल्त जगह पर तो अपनी गाडी को पार्किग करे रहे है ।

3.       ट्रैफिक पचंकूला पुलिस के निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अक्सर लोग सब्जी मण्डी में, कोर्ट परिसर के आसपास, सैक्टर 11 मार्किट के सामनें रोड पर लोग अपनी वाहनों को गल्त जगह पर पार्किग करते है । जो अगर किसी का वाहन गल्त जगह पर पार्किग पाया जाता है तो उसको चालान करके कार्यवाही की जायेगी । और अगर कही पर Tow Zone Area का बोर्ड लगा है । तो आप अपनी गाडी वहा पर पार्किग ना करें नही तो आपकी गाडी को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा Tow कर लिया जायेगा । औऱ 1000 रुपये का जुर्माना किया जायेगा ।

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें 5000 रुपये  के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र वासी दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 19.09.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाकर ले जानें के व दुष्कर्म करनें के मामलें में आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें धारा 363/366-ए,376 (2) N & 6 पोक्शो के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामा कार्यवाही अनुसधान कर्ता के द्वारा अमल मे आरोपी फरार चल रहा था जिसको पकडनें पर पचंकूला पुलिस नें 5000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था । जिस मामलें में आगामी कार्यावाही अनुसधानकर्ता के द्वारा अमल में लाते हुए अनुसधानकर्ता व डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यावाही की गई ।

डी.सी.पी. पचंकूला नें चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस एसोसिएशन के साथ की मीटिंग ।

                 आज सोमवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से नें पचंकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI) के साथ मींटिग कर उनसे उनकी पुलिस सबंधित समस्याओ बारे जानकारी ली । मीटिंग में पचंकूला चैम्बर कोमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीस वैलफेयर एसोसिएशन नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला को सराहनीय सेवा के लिए प्रशंसा पत्र देते हुए पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

                मीटिंग के दौरान पुलिस और इंडस्ट्रीज के आपसी तालमेल को और बेहतर बनानें के उपायो पर विमर्श किया गया । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें एसोसिएशन का पुलिस के लिए बीट बाक्श बनानें के लिए धन्यवाद किया करते हुए कहा कि अगर एसोसिएशन को किसी भी प्रकार की पुलिस से सम्बधित कोई समस्या है तो वह पुलिस को बेझिझक सुचना दें सकतें है । पचंकूला पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवानें बारे अपील करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीज में लगें कर्मचारियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए । ताकि इंडस्ट्रीज क्षेत्र में अपराधिक असामाजिक गतिविधियो पर अकुंश लगाया जा सके ।

                 इस मींटिग के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (PCCI)  के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर व अन्य सदस्य श्री अशोक सिंगला, श्री अमरनाथ गोयल, श्री रोहित सेन, श्री विनय नारद, श्री पुनीत गुप्ता, श्री राजन नन्दा, श्री संजीव तलवार ,श्री डी.पी. सिंघल, श्री अजय गुप्ता, श्री वरुण ग्रोवर मौजूद रहें ।

नाबांलिग के साथ छेडछाड के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रणजीत उर्फ गोलू पुत्र सुधामा वासी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में पीडीता की माता नें शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी उपरोक्त नें शिकायतकर्ता की आते जाते उसकी बेटी के साथ छेडछाड करता है जिसको समझानें पर नही समझ रहा है और शिकायतकर्ता के बेटे का मारनें की धमकी दी । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में पोक्शो अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिता की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध देस्सी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार ।

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें अवैध देस्सी शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोहन लाला पुत्र आलख राम वासी समलहेडी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 28.02.2021 को पुलिस थाना रायपुररानी की टीम गस्त पडताल के दौरान गाँव समलहेडी मौजूद थी । जो गस्त पडताल करते हुए अचानक एक व्यकित गाँव बढौना कलां की तरफ से सफेद रगं का थैला लेकर आ रहा था । जो पुलिस की पार्टी को देखकर तेज कदमो से पीछे चलनें लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की पार्टी नें व्यकित को काबू करके पुछताछ कि गई जिसनें अपना नाम उपरोक्त बतलाया व आरोपी की तलाशी लेनें पर आरोपी के थैले सें अवैध देस्सी शराब बोतल शराब देस्सी बरामद करके कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 61-04-20 एक्साईज एक्त 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को 23 बोतल सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।