मनोज त्यागी, करनाल 2 मार्च:
जिला में वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यागंता, लाडली व बेसहारा आदि पैंशनर है उन सभी का परिवार पहचान पत्र पी.पी.पी. बनाया जाना अति आवश्यक है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सभी पैंशनधारक अपना परिवार पहचान-पत्र शीघ्र निकटतम अटल सेवा केन्द्र में जाकर बनवाएं। पैंशन के साथ-2 अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी लाभपात्रों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने पहचान-पत्र बनवा लें ताकि उन्हें पैंशन प्राप्ति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ आमजन की सुविधा के लिए यह भी सूचित किया जाता है कि सभी पहचान-पत्र आधार नम्बर से जुड़े हुए है परिवार पहचान पत्र बनवाते ही स्वत: पैंशन के साथ लिंक हो जाते हंै। उन्होंने जिले के सभी सरपंच, जिला पार्षद, जन प्रतिनिधियों व समाज सेवियों से अपील की है कि वो परिवार पहचान पत्र बनवाने में पैंशनधारकों की सहायता व जागरूक करें, ताकि भविष्य में किसी पैंशनधारक को पैंशन लेने में कोई दिक्कत न हो।