Saturday, July 12

सतीश बंसल, सिरसा, 02 मार्च:
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 54 के निर्माण के लिए गांव चौटाला, अबूबशहर, आसाखेड़ा, सुकेराखेड़ा, जोगेवाला, शेरगढ़, सक्ताखेड़ा, अलीकां व डबवाली तहसील में डबवाली में सड़क को 45 मीटर चौड़ा करने के उद्देश्य से इन नौ गांवों में अवार्ड अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक घोषित किया गया था। इन अवार्डों की कुल मुआवजा राशि 118 करोड़ 48 लाख 57 हजार 657 रुपये निर्धारित की गई थी। भू-स्वामियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है, इसके अतिरिक्त अधीन धारा 3एच(4) के अधीन लंबित कोर्ट केसों की मुआवजा राशि पांच करोड़ 41 लाख 42 हजार 640 रुपये माननीय न्यायालय में जमा करवाई जा चुकी है।

                उन्होंने बताया कि उक्त नौ गांवों में राष्टï्रीय राजमार्ग को अतिरिक्त 15 मीटर चौड़ा करने के लिए इन गांवों के अवार्ड जनवरी व फरवरी 2021 में घोषित किए गए तथा इनकी कुल मुआवजा राशि 53 करोड़ 19 लाख 60 हजार 514 रुपये बनती है। इस राशि में से लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि भू-स्वामियों को वितरित की जा चुकी है, जोकि घोषित अवार्ड का लगभग 50 प्रतिशत है। इस विषय में संबंधित भू-स्वामियों को सूचित किया है कि जिन भू-स्वामीगण द्वारा आजतक मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपने बैंक खाता की फोटोप्रति व अपनी एक आईडी लेकर जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं ताकि मुआवजा राशि की अदायगी की जा सके।

               उपायुक्त ने बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 10 के निर्माण के लिए वर्ष 2015 में अवार्ड घोषित किए गए थे। उस समय जिन गांवों को सौलेशियम राशि 30 प्रतिशत के हिसाब से अदा की गई थी, उन गांवों की बकाया 70 प्रतिशत राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि में से 90 प्रतिशत राशि की अदायगी जिला राजस्व अधिकारी एवं भू-अभिग्रहण कलैक्टर सिरसा द्वारा की जा चुकी है तथा बकाया 10 प्रतिशत की अदायगी भी शीघ्र की कर दी जाएगी।