नगर निगम में लगाया गया होम कंपोस्टिंग शिविर
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
- किचन के कचरे का घर में ही करें निस्तारण।
- नगर निगम में लगाया गया होम कंपोस्टिंग शिविर।
सहारनपुर नगर निगम में रविवार को उमंग सुनहरा कल द्वारा लोगों को होम कंपोस्टिंग शिविर लगाया गया। शिविर में शहर के लोगों को किचन वेस्ट से जैविक खाद बनाना सिखाया गया और गीले कूडे़ व सूखे कूडे़ को अलग अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया।
नगर निगम के साथ शहर में स्वच्छता और सफाई के अभियान में शामिल उमंग सुनहरा कल द्वारा नगर निगम परिसर में शहर के लोगों को एक शिविर लगाकर बताया गया कि वे किस प्रकार किचन से निकले कूड़े का घर पर ही निस्तारण कर उसे जैविक खाद में परिवर्तित कर सकते हैं।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने लोगों को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किचन से निकलने वाले गीले कूड़े को होम कंपोस्टिंग के माध्यम से घर पर ही निस्तारित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस खाद को गमलों और बागवानी में उपयोग कर पौधों को न केवल हरा भरा बनाया जा सकता है बल्कि धन की बचत भी की जा सकती है। उन्होंने लोगों से होम कंपोस्टिंग अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सहारनपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक है कि लोग किचन से निकलने वाले कूड़े का घर पर ही निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन तभी लाया जा सकता है जब शहर के लोग सहयोग करें।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर के अलावा उमंग के महिदुल इस्लाम, निकेष कुमार, कमल टाॅक, अजय घावरी, मनीष मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!