Tuesday, December 24

पंचकुला – 01 मार्च :

आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल पंचकूला और सभी सिख जथेबंदियों की तरफ से कल हुई कालका के सिंह सभा गुरूद्वारा में एक औरत द्वारा गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की घटना के रोष स्वरूप पंचकूला के डीसी साहब को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया साथ में डीसीपी पंचकूला को मिलकर भी इस घटना के बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया इसमें इलाका के सभी निवासियों में भारी रोष है और सभी जत्थेबंदियों ने इस घटना की ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करके दोषियों को पकड़कर उनको सख्त से सख्त सजा देने के लिए प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई।

इस मौके पर गुरुद्वारा नाडा साहब के हेड ग्रंथि जगजीत सिंह ,शिरोमणि अकाली दल जिला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी, डॉक्टर हरनेक सिंह ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, दलजीत सिंह मरड, चरणजीत सिंह ग्रोवर दविंद्र पाल सिंह दुआ, जसविंदर सिंह भीम सिंह ,गुलशन ,हरबंस सिंह ,किसान यूनियन के प्रधान कर्म सिंह बाबा जसप्रीत सिंह शिव चरण सिंह और सभी लोकल गुरुद्वारों की कमेटीयों के प्रधान और प्रमुख उपस्थित रहे।