Tuesday, December 24

चंडीगढ़ – 01 मार्च:

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब विधानसभा का घेराव करने चले अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग का इस्तेमाल कर उनपर वाटर कैनन चलाया गया| इसके साथ ही जब वह नहीं माने और धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर सेक्टर-17 थाना ले गई| बतादें कि जहां अकाली दल के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं इनके साथ इनका नेतृत्व कर रहे पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को भी धरा| हालांकि अब सभी की रिहाई हो गई है| फिलहाल, हिरासत में लिए जाने पर अकाली नेताओं-कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है|

आपको बतादें कि , चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा भवन में सोमवार से पंजाब का बजट सेशन शुरू हो गया है। जहां इस दौरान पंजाब में विपक्ष में बैठी पार्टियां कैप्टन सरकार को घेर रही हैं| इसी क्रम में अकाली दल ने कई मुद्दों को लेकर कैप्टन सरकार को घेरने की कोशिश की| सेक्टर-25 स्थित ग्राउंड में शिरोमणि अकाली दल ने एक बड़ी रैली की। वहीं इसके बाद अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने पंजाब विधानसभा के घेराव के लिए कूच शुरू किया| जहां पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इन्हे सेक्टर-25 के पास ही रोक दिया| जब अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का जबरदस्त प्रयास किया तो पुलिस को इनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा| जब ये फिर भी नहीं माने तो इन्हें हिरासत में ले लिया गया| जिनमें सुखबीर बादल भी शामिल रहे|

अकाली दल का कहना है कि पंजाब में महंगाई बढ़ती जा रही है और इसकी जिम्मेवार कैप्टन सरकार है| यह सरकार सोई हुई है और पंजाब की जनता पर बोझ डाल रही है| चुनाव के समय कैप्टन सरकार ने जो वादे किये थे वो कहाँ गए| पंजाब में एक ओर जहां जनता बिजली के बढ़े दामों में पिस रही है वहीँ खाने पीने वाली चीजें जैसे फल सब्जियां भी महंगी हो रखी हैं, इसपर MSP देने की बात भी की गई थी वो कहाँ है| अकाली दल ने कहा कि दिनों पेट्रोल-डीजल महंगा हो रखा है| ऐसे में चाहिए कि कैप्टन सरकार राज्य में इस पर लगने वाले टैक्स को कम करे| फिलहाल पंजाब के मौजूदा सरकार यहाँ के किसी भी वर्ग को राहत देने में नाकामयाब रही है|

Cops