Around 61000 students took Online Exam by PU on Day 8

Chandigarh February 22, 2021

            Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination informed that around 61000 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today on Day 8 of online examination conducted by Panjab University. He informed that total exams in Slot 1 and Slot 2 were 108 and 57 respectively. He further informed that all the exams conducted today, went off smoothly.

National Pharmacy Teachers Training Programme Begins at PU

Chandigarh February 22, 2021

A one-week web faculty training school under the initiative of UGC Networking Resource Centre (UGC-NRC), on “Fundamentals, Advances and Innovative Platforms for Drug Delivery and Pharmaceutical Technology” from 22 to 27 February 2021 was inaugurated today via Cisco WebEx at the University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University Campus, for pharma faculty participants across the country by Professor B. R. Mittal, Director, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Uttar Pradesh.

A total of 40 participants were selected for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 13 different states of India. The training school intends to provide superior understanding to the participants on fundamental concepts for product development, innovative drug delivery platforms, regulatory and technological advancement in pharma industry.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS and Programme Coordinator, UGC-NRC welcomed the participants and briefed them about the achievements of UIPS and UGC-NRC programmes. Professor V. R. Sinha, Dean of University Instruction, Panjab University and Course Coordinator, 27th UGC-NRC summarized about the course content to the participants and Dr Amita Sarwal, Joint Course Coordinator conducted the proceedings of the event.

Professor Mittal highlighted on the importance of Nuclear medicine not only as diagnostic but also as therapeutic option. He elaborated that radionucleotides tagging can be used in antibody therapies for breast cancer, neuroendocrine tumors and thyroid cancer.

Professor Prince Sharma, Former Dean, Faculty of sciences and Professor in Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh, delivered the Key Note Address on “Reverse Vaccinology: Developing Vaccines against Drug resistant Bacterial Pathogens in the Post- Antibiotic Era.” He delivered a very impactful talk, highlighted the concept of Antibiotic resistance in the current era, and focused on solutions like repurposing the drugs, combination therapies and nanomedicine. He showcased his study on “Acinetobacter baumannii” which has been designated as critical in WHO priority list of pathogens. He concluded his talk with emphasis on simple hand-washing as an effective method for reducing infections.

Subsequent sessions included a lecture on “Cocrystals as Novel Solid Form of Pharmaceutical Development” by Professor Arvind Bansal, Professor and Head, Department of Pharmaceutics, National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali, Punjab. He aptly explained that co-crystals can modify the physico-chemical properties of Active-Pharmaceutical Ingredients. It is a Green-Synthesis approach for production of pharmaceutical compounds. The post-lunch session covered informative talks by Professor B. Mishra, Professor of Pharmaceutics and Former Head, Indian Institute of Technology, Banaras Hindu University, Varanasi, Uttar Pradesh on “Pulsatile Drug Delivery using Pastilation Technique” can achieve desired therapeutic effects and reduced side-effects for patient-compliant products and Professor Bikash Medhi, Department of Pharmacology, Post Graduate Institute of Medical Education & Research (PGIMER), Chandigarh on “How to apply IND Application in Drug Delivery Process and Re-purposing of Drug in Pandemic” as a crucial preliminary step for the approval of drug for public use.

UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers, selected across the nation.

Police Files Chandigarh – 22 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 22. 02. 2021

Illicit liquor recovered

          A case FIR No. 30, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, against two unknown occupants of Car No. PB-18J-0046 who ran away after leaving the said car near park adjoining to the Sector-35-A/B Turn, Chandigarh, which was loaded With 11 Boxes of whiskey containing a total 144 bottles on 21-02-2021. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 16, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS- IT Park, Chandigarh on the statement of Sahil R/o # 193, Village Kansal, Distt. SAS Nagar, Mohali (PB) who alleged that Ankush Kumar R/o Hemkund Motors, Motor Market, Mani Majra, Chandigarh who was driving truck No. PB-65X-1311 which hit a pedestrian lady near Shashtri Nagar, Light Point, Chandigarh on 21-02-2021. Lady namely Shanti R/o Green Valley Nursery, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh aged 60 years got injured and declared dead at GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Fetus Found

A case FIR No. 18, U/S 318 IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh against unknown person who left away a fetus of human baby at slip road near Railway Bridge, Mauli Jagran, Part-2, Chandigarh on 21.02.2021. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rupinder Singh, Pathi at Gurudwara Sanjha Sahib, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away cash box from Gurudwara Sanjha Sahib Sector-63, Chandigarh after breaking the main door locks on night intervening 20/21.02.2021. A case FIR No. 09, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 22 फरवरी

aries
aries

22फरवरी, 2021:  पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

22फरवरी, 2021:  अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

22 फरवरी, 2021:  स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

22 फरवरी, 2021:  2आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

22 फरवरी, 2021:  बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

22 फरवरी, 2021:  आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

22 फरवरी, 2021: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

22 फरवरी, 2021:  अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

22 फरवरी, 2021:  मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

22 फरवरी, 2021:  सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

22फरवरी, 2021:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

22 फरवरी, 2021:  आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 22 फरवरी 2021

आज 22 फरवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 05.17 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 10.58 तक, 

योगः प्रीति प्रातः 05.22 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.58, 

सूर्यास्तः 06.12 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Chandigarh – 21 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 21.02. 2021

MV Theft

         Sidharth R/o # 474, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle no. CH-01AU-0291, while parked near Sampark Center, Sector 15, Chandigarh on 15.02.2021. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Azmat Ali R/o # 3059, Ajanta Enclave, Sector-51, Chandigarh reported that Bharat Bhushan R/o # 1151, Village Kishangarh, Chandigarh driver of auto No. CH01TB8511, which hit to complainant’s father active scooter no. CH01BV6123 at Sector 44-45/50-51 light point on 19.02.2021. Victim namely Shaukat Ali, age-74 years sustained injuries and got admitted in GMCH-32, where he was died during treatment. A case FIR No. 08, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Accused was arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

                                                                             For information

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 20. फरवरी

पचंकूला पुलिस की इकोनामिक विंग नें समर एस्टेट के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीमें नें प्लैट की ठगी करनें के मामलें में 11 अभियोग में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान विरेन्द्र पुत्र नन्द लाल वासी पचंकूला तथा सुनीता पत्नि विनोद बगई वासी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में समर एस्टेठ के मामलें में धोखाधडी करनें कें 11 अभियोग दर्ज किये गयें है जिन अभियोग में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है । शिकायतकर्ता पवन रावल नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपियों नें शिकायतकर्ता के साथ  फ्लैट खरीदनें बारे धोखाधड़ी  की गई है जो इस बारे पुलिस थाना सैक्टर् 20 पचंकूला में 406/420 भा0द0स0 के तहत वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इकोनामिक विंग इन्सपैक्टर नें कहा कि उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में 11 मामलें दर्ज किये गये है । जिन मामलों के अनुसधान अभी जारी है ।

Police Files, Panchkula – 20. 02. 2021

ए.सी.पी. पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला की टीम नें साथ स्कूली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना बारे दिया सन्देश ।

                       आज पचंकूला पुलिस और ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन के सहयोग से रोटरी क्लब आफ पचंकूला की टीम नें ए.सी.पी.पचंकूला श्री मति ममता सौदा (HPS) को राजकीय वरिष्ठ उच्च विधालय सैक्टर 06 पचंकूला में सम्बोधन करके स्कुली विधार्थियों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कार्यक्रम किया गया । स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए शपथ दिलाई तथा इस कार्यक्रम शुरुआत करते हुए विनित गान्धी नें कहा कि इस तरह कि जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बार बार किये जाऐंगें । तथा (ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन) के मैंम्बर की टीम उमा महाजन के द्वारा नें “पैगाम”  कार्यक्रम दिखाकर स्कुली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालन करनें बारे सन्देश दिया गया । तथा ट्रैफिक पुलिस निरिक्षक सुखदेव सिह नें भी स्कुली बच्चो को दस सुनहरें ट्रैफिक के नियमों बारे बताया गया । कहा कि जिन्दगी अनमोल है । इसके प्रति लापरवाह ना बनें ।

                  रोटरी क्लब पचंकूला के प्रैजिडेन्ट जगमोहन गर्ग नें भी बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना  करनें बारे जागरुक करते हुए स्कूल के बच्चो के साथ ट्रैफिक क्वीज Traffic Quiz करवाई गई । जिस क्वीज में भाग लेनें वाले स्कूली बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री रजनीश कुमार सचदेवा प्राधानाचार्य सरकारी उच्च विधालय  सैक्टर 06 पचंकूला , WG.CDR. Sh. C S Grewall (Retd.) Sr. Vice President TAO (Traffic Awareness Organization), Ms. Uma Mahajan (Motivational Speaker) TAO, Sh. Jagmohan Garg (President Rotary Club Panchkula). Sectretary JaiRaja Garg. Assistant Governor Anup Agarwal, Dr. Guneet (PGI Chandigarh) तथा स्कूल के अध्यापक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

Police Files, Chqndidigarh – 20 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 20. 02. 2021

20.02.2021

Two arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Neeraj Kumar R/o # 1848, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at a public place near govt. School, Village-Dhanas, Chandigarh on 19-02-2021. A case FIR No. 18, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o # 1364, EWS Colony Dhanas, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at a public place near Wine Shop, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh on 19-02-2021. A case FIR No. 19, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Sahil Aggarwal R/o # 2858, Sunny Enclave, Sector-125, Kharar (PB)  reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH-01A-3787 parked near Kiran Cinema, Sector 22, Chandigarh on 10.02.2021. A case FIR No. 27, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Surinder Singh R/o # 1496, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BN-4426 parked at back side Community Center, Sector 18, Chandigarh on 17.02.2021. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Akashdeep R/o VPO Mullanpur Garibdass, Distt-Mohali (PB) reported that unknown Sikh person taken lift on his motor cycle from PS East Chowk, Chandigarh to Grain Market Chowk, Sector 26, Chandigarh and meanwhile he stolen cash Rs 1.5 Lakh from his bag on 15.02.2021. A case FIR No. 39, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady R/o Sector-33, Chandigarh reported that unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s purse containing one mobile phone, one gold ring, one gold nose pin, some documents and cash Rs. 4000/- in front of H.No. 1109, Sector-33, Chandigarh on 19.02.2021. A case FIR No. 35, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft /Mischief by Causing Damage

A case FIR No. 17, U/S 379, 427, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint Ravinder Singh R/o # 978/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that Akash @ Spaty R/o Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh and other persons carrying iron rods, sharp weapon damaged CCTV camera and other items at outside of his house and also broken window glasses of his Bolero car parked outside his house on night intervening 18/19.02.2021. They also stole away the complainant’s purse containing cash Rs. 1200/- and documents from his Bolero car. Investigation of the case is in progress.

Rashifal, 20 February

aries
aries

20 फरवरी, 2021:  सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

20 फरवरी, 2021:  बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

20 फरवरी, 2021:  आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

20 फरवरी, 2021:  अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

20 फरवरी, 2021:  कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। आपके किये गये कामों को आज आपके सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान दौड़ जाएगी।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

20 फरवरी, 2021:  भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

20 फरवरी, 2021:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है। शांति का दामन पकड़कर आज आप सब लोगों से बातें करेंगे। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

20 फरवरी, 2021:  गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

20 फरवरी, 2021:  अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

20 फरवरी, 2021:  आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

20 फरवरी, 2021:  बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

20 फरवरी, 2021:  अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं। पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang-2-3

पंचांग 20 फरवरी 2021

आज 20 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 20 February 2021) के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव की खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी दोपहरः 01.32 तक है), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रोहिणी (की वृद्धि है जो कि प्रातः 08.43 तक है), 

योगः वैधृति प्रातः 05.14 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 09.59, 

सूर्यास्तः 06.11 बजे।

नोटः आज भीमाष्टमी व्रत है। तथा शुक्र कुम्भ राशि में।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।