पुलिस फाइलें, पंचकुला – 24 फरवरी

प्रैस नोट दिनांक 24.02.2021

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें घर में घुसकर बन्दी बनाकर सोना चाँदी चोरी करनें के मामलें में आऱोपियो को लिया रिमाण्ड पर ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें घर में घुसकर घर से सोना चाँदी चोरी करनें के मामलें में आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मन्छींग पुत्र फोजदीन वासी धालीवाल गुरदासपुर, रेमजान पुत्र सुधम वासी भेहपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा वासीम पुत्र फकीरा वासी पिपसाना जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र श्री रुप राम वासी गाँव सिरसा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश हाल गैस गोदाम मालिक रमेश कुमार वासी कालका नें शिकायतदर्ज करवाई । कि दिनाक 12/13.09.2021 को जब शिकायतकर्ता व उसका मामा का लडका देवेन्द्र अपने परिवार सहित करीब 2 वर्ष से रह रहे है हम सभी रात को खाना खाकर अपने बच्चो सहित सो गए थे । रात को 1 बजे के करीब 4-5 लडके गेट के  ऊपर कुद कर घऱ  में घुस गये  । शिकायतकर्ता व उसके भाई देवेन्द्र व शिकायतकर्ता की पत्नि सुनीता को सिर मे डण्डा मारा सभी को एक कमरे मे बन्द कर दिया ।  उसके बाद उन चार पाँच लडको ने मेरे घर से चाँदी के कगंन मेरी पत्नि की सोने की बालियाँ और चाँदी की पाजेब और मेरी TVSबिक्की की R.C व मेरे छोटे लडके का सोने का ओम चोरी करके ले गए हम सभी डर गए थे । जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 458/380 भा0द0स0 के मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस  मामलें में गहनता से छानबीन करते हुए कल दिनाक 23.02.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में वारदात में अन्य सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा सके तथा चोरी किये गयें सामान की बरामदगी की जा सकें ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार ।

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध देशी शराब की तशकरी के मामलें अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमलजीत सिह उर्फ दीपा पुत्र गुरनाम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर की टीम कल दिनाक 23.02.2021 को मानकपुर पिन्जौर में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी । जो मुखबर खास नें पुलिस थाना में सुचना दी की उपरोक्त आऱोपी जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है । जो पिन्जौर थाना की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गाँव मानकपुर नानकचंद की तरफ से एक व्यकित अपने दाहिने हाथ में थैला प्लास्टिक लेता हुआ सामनें से दिखाई दिया । जो पुलिस की पार्टी को देखकर भागनें लगा जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके पुछताछ की गई जिसने अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जिसके दाये हाथ में पकडे एक थैला प्लास्टिक शक की बुनाह पर की तलाशी ली गई । जो थैला प्लास्टिक के अन्दर से 11 बोतल शराब देशी ठेका मार्का चार्ली सन्तरा बरामद हुई । जिस बारे उपरोक्त आऱोपी कमलजीत सिंह कोई लाईसैंस/परमिट पेश ना कर सका । जो पुलिस के द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोकत् आरोपी के खिलाफ धारा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया व आऱोपी से 11 बोतल शराब की बरामद की गई ।

इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज व ब्लैकमेल करनें वाली महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के प्रबंधक थाना निरिक्षक दीपक कुमार व उसकी टीम नें इन्सटाग्राम पर अश्लील  मैसेज व धमकी देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान महिला मीना वासी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 19.12.2020 को शिकायतकर्ता महिला वासी चण्डीमन्दिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 15.12.2020 को शिकायतकर्ता के इन्साग्राम अकाऊंट पर किसी अन्जान व्यकित नें सन्देश भेजा व गालिया देनें लगा और आपत्तिजनक बातें करने लगा और कहा कि मैं तेरा रिश्ता नहीं होने दूँगा, तेरी इज्जत उछाल दूँगा । तुझे कहीं का नहीं छोडूंगा जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज की गई । जिस शिकायत पर  कार्यवाही हेतु साईबर सैल पचंकूला में कार्यवाही की गई । जिस शिकायत पर तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 67,67-ए आई.टी एक्ट 2000, 354-डी,506,34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले की आगामी जांच करते हुए कल दिनाक 23.02.2021 को उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पैदल गस्त करते हुए गैम्बलिंग के मामलें में दो आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराथो पर रोकथाम करते हुए तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्जय  पुत्र सहदेव तथा पवन कुमार पुत्र अजीत कुमार वासी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक दिनाक 23.02.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के दिये गये निर्देशो के तहत हुए सैक्टर 16 पचंकूला ,बुढनपुर व राजिव कालौनी क्षेंत्र में पैदल गस्त की गई । ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उतपन्न ना हो । जो गस्त के दौरान पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई तथा आरोपियो सें 7050 रुपये की जुआ राशि को बरामद किया गया ।

ए.सी.पी ट्रैफिक पचंकूला नें कहा अमुल्य जिन्दगी को बचाना है तो हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यातायात के सम्बन्ध में वाहन चालको को जागरुक कर रही है ताकि सडक हादसो की सख्या पर पर नियत्रण पाया जा सकें । सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमार गुलिया (HPS) नें क़डे शब्दो में कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करनें वालो को को बख्सा नही जायेगा । तथा कहा कि सडक हादसो में अक्सर मौत सिर पर चोट लगनें के कारण होती है । ए.सी.पी. ट्रैफिक सभी वाहन चालको सें अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग करें व चार पहिया वाहन चालक आगे पीछे सवारी सीट बैल्ट का प्रयोग करें । ताकि इस अमुल्य जिन्दगी को बचा सकें ।

ü ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमार गुलिया (HPS) नें ट्रैफिक मार्शल के साथ गोष्ठी करके ट्रैफिक के नियमों का पालना करनें बारे ट्रैफिक बारे दिशा निर्देश दिये गये । इस गोष्ठी के दौरान ट्रैफिक इन्सपैक्टर व उसकी टीम नें ट्रैफिक मार्शल मौजूद रहें ।

ü फिलहाल ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के नाकें लगाकर व सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें वालो के  खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ।

ü ट्रैफिक इन्सपैक्टर निरिक्षक सुखदेव नें कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहरी में सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है । यातायात के नियमों का उल्लघंन करनें वालो के चालान काटे जा रहे है । टैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि यदि कोई चालक तुरन्त हैल्मेट तुरन्त खरीद कर ले आता है तो उसको बिना चालान के माफ कर दिया जाता है ।

ü  ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए चलाए जा रहे अभियान में ट्रैफिक पुलिस नें अनोखी पहल की है । पकडे जाने पर यदि कोई वाहन चालक 5 या 10 मिन्ट में हैल्मेट खरीदकर लायेगा या हैल्मेट लें आएगा । तो उसका चालान नही कटेगा ।

मार्किट सेक्टर 34 ए चंडीगढ़ में लगा रक्तदान शिविर, 57 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 24 फरवरी 2021:

अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बुधवार को मार्किट, सेक्टर 34ए चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस के पास ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 57 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीष राय की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन समाज सेविका श्रीमती रजनी शर्मा ने किया।  उन्होंने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, वरिंदर कुमार गाँधी, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। 

15 Days Refresher Course commenced in PU

Chandigarh February 24, 2021

            Human Resource Development Centre (HRDC) in collaboration with University Business School, Panjab University, Chandigarh organized 15 days refresher course in Commerce and Management on the theme “Emerging Issues in Management” which commenced today.

            Prof. Bhagwati Prakash Sharma, Vice Chancellor, Gautam Buddha University, Noida was the chief guest of the event.  He acquainted the participants about the relevance of the refresher course owing to various emerging issues in education and teaching.  He emphasised the need to develop internal locus among graduates and postgraduates  and also re-orient the curriculum in a way to cultivate the entrepreneurial skills among them. He accentuated the gravity of promoting Make in India and by-India products so that India does not remain a nation of merely assembly lines.

            The guest of honor Prof. V.R. Sinha talked about success stories of home-grown brands like Nirma and Redbus. Building on Prof. Sharma’s insights, Prof. Sinha accented the substance of entrepreneurial instincts and attitude, rather than professional degrees, to devise pioneering business ideas.

            Prof. S.K. Tomar, Honorary Director, Human Resource Development Centre, emphasised on the objectives of the course framed by HRDC and also highlighted the need to upgrade the  skills in the ever changing environment.

            Chief Coordinator of the Department, Prof. Meenakshi Malhotra and coordinators of the course Prof. Meena Sharma and Prof. Purva Kansal, emphasised on the qualities of teachers and teaching in the globalised scenario. They highlighted the idea of refreshed knowledge being a necessity in the world that is perpetually getting smaller owing to stable economies, technology and internet.  Building the premise for the course, they said that the topics discussed in this course would vary from current issues in Management Research, Marketing, Finance and Human Resource Management. The inaugural session concluded on the positive note of highlighting the methods to fulfill the vacuum in teaching due to changing technology, ethics and value systems.

            The inaugural session flagged off the course which was followed by an ice breaking session conducted by Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council and Professor of UBS. Prof. Kaushik conducted online interactive gaming sessions to acquaint the participants with each other.

Police Files, Chandigarh – 24 February

‘Purnoor’ orel, CHANDIGARH – 24. 02. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Rajinder Gupta R/o # 446, Village Kaimbwala, Chandigarh (age 34 years) and recovered 2 boxes containing 24 halves & 48 quarters of whiskey from his Auto No. CH-04L-9116 near Cactus Park, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh on 23.02.2021. A case FIR No. 26, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shalu R/o # 569, Sector-38A, Chandigarh (age- 30 years) and recovered 200 strips of drugs Tramadol Pervorin-SPAS capsules from his possession near Electricity Pole No. 25, Sector 40 C&D turn, Chandigarh on 23-02-2021 A case FIR No. 59 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Hira Lal R/o # 6618/B, Sector-56, Chandigarh while consuming liquor near Wine Shop, Village Palsora, Chandigarh on 22-02-2021. A case FIR No. 57, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Bhagwan R/o # 1415, Pushpak Complex, Sector-49D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Innova car No. CH01-AL-3177 while parked near slip road, PHQ, Sector 09, Chandigarh on 23.02.2021. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector-37, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH03V-6270 which was parked near her house on the night intervening 22/23-02-2021. A case FIR No. 58, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jasbir Singh Gill R/o Plot No. 4, TPT Area, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away battery & tool kit from his Truck No. HR37-D-3255 parked near the said plot on 23-02-2021. A case FIR No. 40, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Later one person namely Karan Kanchi R/o # 104/B, Sunder Nagar, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh aged 18 years along with one juvenile has been apprehended in this case. Investigation of the case is in progress.

Amrit Lal Aggarwal R/o Plot No. 163, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person is committing theft of iron bolts at his factory. A case FIR No. 27, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A girl R/o Sector-44, Chandigarh reported that unknown persons on Activa Scooter sped away after snatching complainant’s purse containing mobile phone, 2 credit cards, 3 debit cards & documents near H.No. 2278, Sector-44C, Chandigarh on 23.02.2021. A case FIR No. 36, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल , 24 February

aries
aries

24फरवरी, 2021:  मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24फरवरी, 2021:  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 फरवरी, 2021:  आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 फरवरी, 2021:  धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 फरवरी, 2021:  आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 फरवरी, 2021:  परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। कोई आपको दिल से सराहेगा। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 फरवरी, 2021: संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 फरवरी, 2021:  थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 फरवरी, 2021:  चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 फरवरी, 2021:  कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24फरवरी, 2021: अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24फरवरी, 2021:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।पनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 24 फरवरी 2021

आज 24 फरवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 06.06 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः  पुनर्वसु दोपहर 01.17 तक, 

योगः सौभाग्य रात्रिः 03.09 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत  भीष्म द्वादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

क्या कैप्टन सरकार की निगहबानी में है लक्खा सिधाना ?

बात उत्तर प्रदेश के सजायाफ्ता कुख्यात बाहुबली की हो या दिल्ली में देश विरोधी खलिस्तान समर्थक दंगाई किसान आंदोलन कारियों की हो, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीति और नियत स्पष्ट है। कॉंग्रेस पार्टी ए पंजाब सूबे के मुख्य मंत्री दंगाईयों (दिल्ली दंगों के आरोपियों) के लिए 70 से आधी वकीलों की फौज का बिदा उठाते हैं वह भी कर दाताओं द्वारा दिये गए कारों अर्थात सरकारी पैसों से। आज जिस लक्खा सिधाना की बात हो रही है वह दिल्ली दंगों मे घोषित फरार आरोपी है, पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी तो दूर उसे बचाने आ प्रयास करती जान पड़ती है। पंजाब के पुलिस अध्यक्ष उसे न पकड़ने के बहुत ही लाचार कारण बता रहे हैं।

बठिंडा: 

ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में फरार गैंगस्टर लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब में देखा गया. यहां उसने किसानों की एक रैली को खुलेआम संबोधित किया और दिल्ली पुलिस की मदद करने की स्थिति में पंजाब पुलिस को चेतावनी दी।

दरअसल, पंजाब की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। इसी का फायदा उठाकर गैंगस्टर से कार्यकर्ता बने सिधाना ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पैतृक गांव में इस जनसभा का आह्वान किया था. जिसके बाद बठिंडा के मेहराज गांव में राज्य पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया । 

पुलिस ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार

लेकिन सिधाना आया, भाषण दिया और चला गया. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।  ऐसे में जब पुलिस से पूछा गया कि लक्खा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया तो बठिंडा रेंज के आईजी जसकरन सिंह ने कहा कि उनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना था।  उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि हमने कोई मामला दर्ज नहीं किया था। 

‘पुलिस गिरफ्तार करने आए तो उनका घेराव करें’

सभा को संबोधित करते हुए सिधाना ने कहा, ‘इसका आयोजन केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए किया गया है।  दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा का नाम लिए बिना सिधाना ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस के कर्मी किसी को भी गिरफ्तार करने पंजाब आते हैं तो गांवों में मुनादी करें, भीड़ जमा करें और उनका घेराव करें।  उसने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को गिरफ्तार कर लोगों के दिमाग में ‘डर पैदा’ करना चाहती है और उसका लक्ष्य ऐसा करके उन्हें आंदोलन से दूर करने का है।’

दिल्ली बॉर्डर पर इकट्ठा होने की अपील

सिधाना ने आगे कहा कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के युवाओं और किसानों की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस का सहयोग करती है तो इसके लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जिम्मेदार होंगे।  किसानों को आने वाले दिनों में दिल्ली बॉर्डर पर कार्यक्रम करने और युवाओं को बड़ी संख्या में प्रदर्शन स्थलों पर इकट्ठा होना है।  एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।  इस संघर्ष को सिर्फ एकता से जीता जा सकता है. वहीं सिधाना ने दलितों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उसने कहा कि यह आंदोलन किसी धर्म या जाति का नहीं है। यह सबकी लड़ाई है। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 फरवरी

नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान कुलभुषण पुत्र लाजपात वासी मोटर मार्किट कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.2021 को पुलिस थाना कालका में शिकायतकर्ता प्राप्त हुई थी । जो शिकायत मनीष जिन्दल नें दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नकली कम्पनी का मार्का लगाकर लगाकर कार के स्पेयर पार्टस बेचता है जो स्पेयर पार्टस Hyundai, Santro, 10, i20, Verna, Eon, इत्यादि कारो के स्पेयर पार्टस है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच व छानबीन करते हुए मौका पर जाकर आरोपी को को नकली स्पेयर पार्टस सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें मोटरसाईकिल चोरी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के निरिक्षक इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदाता का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह उर्फ तारु पुत्र पवन कुमार वासी नग्गल पचंकूला के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.12.2020 को शिकायतकर्ता सतबीर कुमार गांव दमदमा कालका जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनांक 22.12.2020 को करीब शाम 4 बजे जब वह अपनी मोटर साईकिल मोटरसाईकिल स्पलैण्डर रगं काला को अस्पताल अस्पताल के अंदर पार्किंग मे खडी की थी । जब मै कुछ देर बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी । जिसकी मै अपनी तौर पर तलाश करता रहा जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 IPC के तहत  मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी जांच व तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो तफतीश के दौरान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें गाय चोरी करके टैम्पो में ले जा रहे आरोपी को भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें गाय चोरी करनें की वारदात में कडी छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें  आऱोपी की पहचान धर्मेन्द्र् पुत्र गंगासागर वासी रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी  गांव टपरिया जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो कि सैक्टर 25 पचंकूला में आशियान के पास  पशुपालन करके उनका दुध बेच कर गुजारा करता है  । जो कि शिकायतकर्ता के पास 20-25 गाय है । जो दिनाक 22.02.2021 को करीब 2 बजे के आसपास वापिस आया तो शिकायतकर्ता की गाय को कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 380 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 दीदार सिह के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच गाय चोरी करके छोटा टैम्पो में ले जा रहे उपरोक्त आरोपी को खंगेशरा से गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें  गैम्बलिग कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना चौकी अमरावती व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर कडी कार्यावाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल वासी कवँला अम्बाला शहर व हरदीप सिह पुत्र स्व. चरण सिह वासी सकेतडी पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी से जुआ में प्रयोग की गई 940 रुपयें बरामद कियें गयें । इसके अतिरिक्त आरोपी हरदीप सिह पुत्र स्व.चरण सिह के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाही की गई व आऱोपी सें जुआ में प्रयोग किये गये 1820 रुपयें की राशि को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी लॉटरी से सम्बन्धित धोखाधडी से सावधान रहें’ ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नागरिकों को ऐसे घोटाले बाजों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए बताया कि यह अपराध का एक नया तरीका सामने आया है । जिसमें धोखेबाजों आपको आफर करते है कि आपनें लाटरी में इनाम जीता है जैसे कि (कार,मोटरसाईकिल, मोबाईल,कैश प्राईज,इत्यादि ) कृपा इस प्रकार के फ़्रॉड्‌ से सावधान रहें ।

               धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि आपने कार, कैश प्राइज / इलैक्ट्रोनिक्स आइटम जीता है । जो धोखेबाज आपको मोबाईल एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, या कॉल तथा आपको ईमेल या पोस्ट के माध्यम से सुचित करेंगें । तथा डाक व कोरियर और ईमेल पत्र और स्क्रैच कार्ड भेजगें कि आपने कार या मोटरसाइकिल जैसे उच्च मूल्य का पुरस्कार जीता है । आपको पत्र में उल्लिखित एक फोन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा, कि आपको इस इनाम को पानें के लिए कहेगें कि आमतौर इस “ऑफ़र” “पुरस्कार” की अवधि समाप्त होने से पहले लॉटरी का पैसा पाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी और कुछ राशि जमा करवानी होगी जैसे कि (कोरियर राशि, कस्टम ड्यूटी, शिपिंग आदि) । ये भुगतान नकद या इनोट बैंक खाते में किए जाने वाले घोटाले हैं, जो घोटालेबाजों द्वारा नियंत्रित होते हैं और उन घोटालेबाजों द्वारा गलत किए जाते हैं जो बाद में उसी के साथ फरार हो जाते  हैं ।

इस बचने के बार एडवाईजरी  :-

  1.       बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले के बारे में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है ।
  2.     संदेहाजनक ई-मेल का जवाब न दें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें । क्योंकि इसमें मालवेयर या वायरस हो सकता है । अपने ऑनलाइन दावों के फॉर्म कभी पूरे न करें ।
  3.    लॉटरी राशि प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी को अग्रिम शुल्क का भुगतान न करें। लॉटरी की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी आपको पैसे देने के लिए नहीं कहेगा ।
  4.       याद रखें अगर आपने इसमें भाग नहीं लिया है तो आप कभी लॉटरी नहीं जीत सकते।
  5.  पचंकूला पुलिस नियमित रूप से सोशल मीडिया सहित संचार के विभिन्न तरीकों के माध्यम से साईबर अपराधो की रोकथाम के सुझावों को साझा कर रही है ताकि आम जन इन धोखेबाजों का शिकार न हों ।

Police Files, Chandigarh – 23 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 23. 02. 21

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o 401C, Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh while he was playing satta near Fun Republic Parking, Manimajra, Chandigarh, on 22.02.2021. Total cash Rs. 10,060/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 30, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

  A case FIR No. 25, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ct. Varinder Singh, PS-31 who reported that driver of Creta car No. PB18H-0021 namely Karmandeep Singh R/o VPO-Ghoman, Distt-Gurdaspur (PB) rashly & negligently driven his vehicle and hit to boundary of Beat Box, Faidan, Chandigarh and also hit to M/Cycle No CH01G1-0191 on 21.02.2021. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ram Bahadur R/o # 67, Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away mobile phone from the complainant’s house on 22-02-2021. A case FIR No. 56, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुडुचेरी में सरकार गंवाने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है, अबकी बार आलाकमान पर भी उठ रहे सवाल

चुनावों में हारने के पश्चात अपने ही विपक्षी दलों से मिल कर सरकार बनाने की परंपरा कांग्रेस की ही शुरू की हुई है। जिनसे लड़ो उनही के साथ मिल कर सरकार बना डालो। जब कॉंग्रेस के साथ आमने सामने की भाजपा के साथ त्रिकोणिय लड़ाई में हार चुके दलों के नेता भाजपा को सत्ता से दूर ररखने के लिए अपने कैडर को नज़रअंदाज़ कर आपस में हाथ मिला लेते हैं, फिर अपनी ही पार्टी में असंतोष पनपने पर भाजपा पर आरोप लगाते हैं। अभी हाल ही के घटनाक्रम में राहुल गांधी का ब्यान बेहद निराशाजनक है ।  राहुल गांधी ने कहा कि वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं। आजाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है। यह राजनैतिक दल चुनावी हार को चुनावों ए पश्चात के गठबंधन को जनता का फैसला मानते हैं, जबकि जनता अपना फैसला दे चुकी होती है

पुड्डुचेरी/ नयी दिल्ली:

पुडुचेरी में सरकार गंवाने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर हो गई है। पुडुचेरी में सरकार जाने का ठीकरा बेशक वी नारायणस्वामी के सिर फोड़ा जा रहा हो, लेकिन कुछ नेता इसमें कांग्रेस आलाकमान को भी बराबर रूप से जिम्मेदार बता रहे हैं। इनकी शिकायत है कि पुडुचेरी में सियासी संकट की खबरें काफी वक्त से आ रही थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने इस असंतोष को नजरअंदाज किया। पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करने वाले नारायणसामी पार्टी आलाकमान के करीबी हैं। ऐसे में सत्ता बचा पाने की उनकी असफलता की आंच कहीं न कहीं पार्टी नेतृत्व को भी पहले से ही चुनौतियों से जूझ रही कांग्रेस के लिए पुडुचेरी में सरकार का पतन उसकी सियासी मुसीबतें और बढ़ाएंगी। पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले लगे इस बड़े झटके से पार्टी की राजनीतिक परेशानियों में इजाफा तो होगा ही, साथ ही पिछले कुछ महीनों से जारी अंदरूनी असंतोष के एक बार फिर से मुखर होने की आशकाएं बढ़ गई हैं।

हालांकि, कांग्रेस का अभी भी मानना ​​है कि वह आगामी चुनावों में सहानुभूति फैक्टर पर लाभ उठा सकती है। मगर, ज्यादातर पार्टी नेता इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखते। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नारायणसामी और पार्टी आलाकमान दोनों ने कुछ विधायकों को अति आत्मविश्वास में कम करके आंका। इसी अति आत्मविश्वास में कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल मध्य प्रदेश में अपनी सरकार खो दी थी। कर्नाटक में यही हाल हुआ था।

एक दैनिक समाछर पत्र  के , पुडुचेरी संकट को लेकर सूत्रों को कहना है कि वहां 2018 में ही दूसरी पार्टी ने विधायकों को साधने की कोशिश शुरू कर दी थी. ।विधायक ई थेप्पनथन और विजेवेनी वी ने तत्कालीन स्पीकर वी वैथीलिंगम से इसकी शिकायत भी की थी। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस के दो विधायक (एक एआईएडीएमके से और दूसरा एनआर कांग्रेस से) को दल बदलने के लिए मोटी रकम का ऑफर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर को इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, तत्कालीन स्पीकर वी वैथीलिंगम ने ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलने की बात भी कबूली है। उनके मुताबिक, इस मामले में पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। फिर 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया. पुडुचेरी के एक कांग्रेस नेता ने बताया, ‘बाद में नए विधानसभा स्पीकर बनाए गए पी शिवकोलन्धु को भी ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने इस मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।’

पार्टी के एक हाईकमान नेता ने कहा, ‘नमसिव्यम जैसे नेताओं को प्रमुख पोर्टफोलियो दिए गए थे। हम और क्या दे सकते हैं? अगर वह सीएम बनना चाहते थे तो उन्हें विधायकों का समर्थन मिलना चाहिए था। वह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।’ पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा, ‘बीजेपी, AIADMK और NR कांग्रेस के साथ गठबंधन में होगी।’

ऐसा लगता है कि कांग्रेस आलाकमान को इस बात का अंदेशा था कि पुडुचेरी में उसकी सरकार गिर जाएगी। पुडुचेरी में एक कांग्रेस नेता कहते हैं, ‘हमने कुछ समस्याओं का अनुमान लगाया था। हमें एक या दो लोगों के जाने का अंदेशा था। हमने सोचा कि चूंकि चुनावी माहौल है. इसलिए दूसरी पार्टी सरकार को पछाड़ना चाहती है। सरकार गिर जाएगी हमें इसका अंदाजा न हुआ।’ ये नेता आगे कहते हैं, ‘वैसे ये हमारे लिए यह कुछ मायनों में आगे चलकर लाभकारी हो सकता है। हमें एक बड़ा टॉकिंग पॉइंट मिल गया है। अब ध्यान केवल सरकार के प्रदर्शन पर होगा. अब हम इस सबके बारे में बात कर सकते हैं।’

वैसे सत्ता के लिहाज से पुडुचेरी का राजनीतिक प्रभाव चाहे बहुत ज्यादा न हो, मगर देश की सियासत में कांग्रेस के सिकुड़े आधार को देखते हुए पार्टी के मनोबल की दृष्टि से इसकी अहमियत थी। ऐसे में पार्टी की रीति-नीति और संगठन के संचालन को लेकर असंतोष की आवाज उठा रहे कांग्रेस के ‘जी 23’ के नेताओं के लिए पुडुचेरी का यह प्रकरण नेतृत्व पर दबाव बनाने का एक और मौका बन सकता है।

इस साल जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें पुडुचेरी भी शामिल है। चुनाव में केवल दो-तीन महीने रह जाने के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व अपनी सरकार नहीं बचा पाया। सरकार गिर जाने के बाद सूबे में पार्टी के टूटे मनोबल का असर अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में भी पड़ सकता है. ऐसे में सूबे के चुनाव में पार्टी की चुनौतियां गहरी हो गई हैं।