पंचांग 01 फरवरी 2021
Aaj Ka Panchang 1 February 2021: आज 1 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 February 2021) के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः माघ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी सांय 06.25 तक है।
वारः सोमवार,
नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 11.57 तक है,.
योगः अतिगण्ड प्रातः 09.45 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः मकर,
चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.14,
सूर्यास्तः 05.56 बजे।
नोटः आज फरवरी सन् 2021 ई. प्रारम्भ है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।