पुलिस फाइलें, पंचकुला – 27 फरवरी
पंचकुला – 27॰ 02॰ 2021
पुलिस कमीश्नर पचंकूला नें पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज सैक्टर 01 पचंकूला मे सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित करते हुए ट्रैफिक नियमो बारे किया जागरुक
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 01 पचंकूला पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज में ट्रैफिक एंडईटरपिट्रेशन एंड नेजर सैल के द्वारा सडक सुरक्षा में शिक्षको की भुमिका विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिस कार्यक्रम पचंकूला पुलिस कमीशनर श्री सौरभ सिह (IPS) नें मुख्यतिथि के रुप ममें शिरकत की और यातायात नियमों के बारे जागरुक किया गया । प्रिसिपल डा0 अर्जना मिश्रा नें सडक सुरक्षा में शिक्षको के कर्तव्यो सहित यातायात नियमों के बारे विस्तार से बतालया गया । तथा पुलिस कमीश्नर नें बताया कि जिन्दगी एक अमुल्य उपहार है इसको बचायें और ट्रैफिक के नियंमो की पालना करें । तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें । और कहा कि वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट का जरुर ध्यान रखे इसे आप अपनी सुरक्षा ही नही दुसरो की सुरक्षा भी करते हो ।
पचंकूला पुलिस नें अदालत के दौ भगौडा को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें दो अदालत के उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मीना गौतम वासी चण्डीगड धनाश व हरमन पुत्र परमजीत सिह वासी मौहाली के रुप में हुई ।
गिरफ्तार की महिला उदघोषित अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दिनाक 20.02.2021 को मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचंकूला के द्वारा कडी छानबन करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार करके कडी कार्यवाही की गई ।
दुसरे आरोपी हरमन पुत्र परमजीत उर्म 44 साल वासी मौहाली के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अदालत के आदेशो के तहत 24.02.2020 को मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें की जांच पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम नें आरोपी गिरफ्तार करके कार्रवाही की गई ।
परिवार पर हमला करके जेवरात छीनकर भाग जानें वाले आरोपियो को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें लिया रिमाण्ड ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें गाँव मौली में खेत में रहने वाले परिवार पर हमला कर सोना चाँदी के जेवरात छीनकर ले जानें के मामलें में आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मन्छींग पुत्र फोजदीन वासी धालीवाल गुरदासपुर, रेमजान पुत्र सुधम वासी भेहपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा वासीम पुत्र फकीरा वासी पिपसाना जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हनीफ पुत्र सलीम वासी मस्जिद कस्बा बरखेडा थाना बरखेडा जिला बरखेडा जिला पीलीभीत(उत्तर प्रदेश ) हाल झुग्गी खेत मौली अजान रामनाथ राणा वासी गांव मौली थाना रायपुररानी (पंचकुला) नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पिछले 2 साल से यहा पर खेत मे जमीन को ठेके पर लेकर सब्जी उगाकर बेजने का काम करता हुँ । जो इस खेत में बने ट्युबवैल के कमरे के सामने घास फुस की छान बनाकर अपने परिवार सहित रहता है जो दिनाक 27/28 जुलाई 2020 की रात को शिकायतकर्ता व उसका परिवार खाना खाकर करीब साढे 11 बजे सोये हुऐ थे । जो समय करीब 2 बजे , 5-6 नौजवान आदमीयो ने एक दम आकर लाठी,डण्डो से मेरे उपर हमला कर दिया जो एक दम चिल्लाया तो मेरी चिल्लाने की आवाज सुन कर मेरी पत्नी व बच्चो एकदम अन्दर से उठकर मुझे बचाने के लिये आये तो उन सभी व्यक्तियो ने मेरी पत्नी अफसाना व बच्चो पर हमला कर दिया और कमरे मे रखे सामान जेवरात चाँदी कुछ नगद कैश चोरी करके ले गये और मेरी पत्नी के कानो से सोने की बालिया भी छीन कर ले गये तथा जाते समय मुझे वा मेरे परिवार को धमकी दे कर चले गये । जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 379-B,458,506IPC के तहत पुलिस थाना रायपुररानी में दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश जाँच डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की जाँच करते हुए कल दिनाक 26.02.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । जो उपरोक्त आरोपियो नें 12/13 सितम्बर को कालका में इसी तरह परिवार पर हमले करके जेवरात ले जानें की वारदात को अन्जाम दिया था । जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें दिनाक 23.02.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । जो रिमाण्ड के दौरान पुछताछ पर उपरोक्त वारदात को खुलासा किया गया । जो अभी मामलें का अनुसधान जारी है । उपरोक्त आरोपियो के द्वारा की वारदतो बारे मामलें दर्ज है । :-
1. अभियोग सख्या 75 दिनाक 29.07.2020 धारा 379-बी,458/506 भा0द0स0 पुलिस थाना रायपुररानी पचंकूला
2. अभियोग सख्या 143 दिनाक 13.09.2020, धारा 458/380 भा0द0स0, पुलिस थाना कालका पचंकूला ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत 40 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1416 वाहन जांचे तथा 4 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।
जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा रविवार देर रात से सोंमवार सुबह तक दिनांक (26/27.02.2021 रात्रि सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।
जिला पचंकूला के पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 40 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 1416 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 340 टु-व्हीलक, 705 फोर-व्हीलर, 178 लाईट व्हीकल, 193 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमे 33 वाहनों का चालान, 02 वाहनों को इम्पाऊण्ड, 04 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 07 चालान किये गये ।
जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 10 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई । तथा चैकिंग के दौरान 03 आरोपीयान को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3150/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।
पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 14 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालो पर कार्यवाही करते हुए 10 लोगो पर मास्क ना पहननें पर जुर्माना किया गया । जो पचंकूला अब तक 18155 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।
इस नाईट डोमिनेशन नाईट चैकिंग अभियान के तहत रात भर में पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 व अन्य पुलिस अधिकारीयो नें चैंकिग के दौरान रहे मौजूद ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!