आज 27 फरवरी है. आज संत रविदास जयंती है. गुरु रविदास जी का जन्म वर्ष 1398 में माघ महीने की पूर्णिमा के दिन हुआ था. हालांकि उनके जन्म को लेकर कई विद्वानों का मत है कि 1482 से 1527 ईस्वी के बीच उनका जन्म हुआ था. सिख धर्म के अनुयायी भी बड़ी श्रद्धा भावना से, गुरु रविदास जयंती पर गुरुद्वारों में आयोजित करते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः माघ, पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः पूर्णिमा दोपहर 01.47 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः मघा प्रातः 11.18,
योगः सुकृत सांय 07.37 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः कुम्भ,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.53,
सूर्यास्तः 06.15 बजे।
नोटः आज माघ पूर्णिमा व्रत है। एवं आज से माघ स्नान समाप्त हो रहा है। तथा आज ही श्री गुरू रविदास जंयती है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।