फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34सी चंडीगढ़ में लगा रक्तदान शिविर, 45 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
चंडीगढ़ 27 फरवरी 2021:
गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य पर व अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच व नेहरू शास्त्री फर्नीचर मार्किट एसोसिएशन ने आज शनिवार को फर्नीचर मार्किट सेक्टर 34 सी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। 45 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यों की टीम ने डॉ सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मार्किट से अनिकेत जैन, राजीव अरोड़ा, पारस अरोड़ा, अखिल अग्रवाल व पैंसी के करकमलों द्वारा किया गया। अनिकेत जैन ने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विकास कालिया ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!