Wednesday, December 25

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:



सहारनपुर नगर निगम ने नालियों में गोबर बहाने व गंदगी फैलाने वाली डेरियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है। इलाहीपुरा व पंजाबी बाग में चार पशु डेरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।


नगर निगम द्वारा पशु डेरी मालिकों को पिछले काफी समय से नालियों में गोबर बहाने तथा सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डेरी मालिक बाज नहीं आ रहे हैं। उधर नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों द्वारा भी इस मामले को जोरदार से ढंग से उठाया जा चुका है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आदेश पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन के नेतृत्व में नगर निगम की एक टीम वार्ड 34 के इलाहीपुरा व पंजाबी बाग पहुंची और डेरियों पर छापा मारा।

निगम के अधिकारी यह देखकर दंग रह गये कि अनेक पशु डेरी मालिकों द्वारा न केवल नालियों में गोबर बहाया जा रहा है बल्कि खाली स्थानों पर भी गोबर डाला जा रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन ने चार डेरी मालिकों के चालान करते हुए उन पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निगम अधिकारियों ने अनय डेरी मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे नालियों में  गोबर बहाना व सड़कों पर गंदगी फैलाना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के अलावा मुकदमें  भी दर्ज कराये जायेंगे। निगम की टीम में स्वास्थय निरीक्षक राजवीर, सुपरवाइजर सोमपाल के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश व लोकेश  और शिवकुमार आदि शामिल रहे।