प्रैस नोट दिनांक 24.02.2021
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें घर में घुसकर बन्दी बनाकर सोना चाँदी चोरी करनें के मामलें में आऱोपियो को लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें घर में घुसकर घर से सोना चाँदी चोरी करनें के मामलें में आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मन्छींग पुत्र फोजदीन वासी धालीवाल गुरदासपुर, रेमजान पुत्र सुधम वासी भेहपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा वासीम पुत्र फकीरा वासी पिपसाना जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र श्री रुप राम वासी गाँव सिरसा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश हाल गैस गोदाम मालिक रमेश कुमार वासी कालका नें शिकायतदर्ज करवाई । कि दिनाक 12/13.09.2021 को जब शिकायतकर्ता व उसका मामा का लडका देवेन्द्र अपने परिवार सहित करीब 2 वर्ष से रह रहे है हम सभी रात को खाना खाकर अपने बच्चो सहित सो गए थे । रात को 1 बजे के करीब 4-5 लडके गेट के ऊपर कुद कर घऱ में घुस गये । शिकायतकर्ता व उसके भाई देवेन्द्र व शिकायतकर्ता की पत्नि सुनीता को सिर मे डण्डा मारा सभी को एक कमरे मे बन्द कर दिया । उसके बाद उन चार पाँच लडको ने मेरे घर से चाँदी के कगंन मेरी पत्नि की सोने की बालियाँ और चाँदी की पाजेब और मेरी TVSबिक्की की R.C व मेरे छोटे लडके का सोने का ओम चोरी करके ले गए हम सभी डर गए थे । जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 458/380 भा0द0स0 के मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में गहनता से छानबीन करते हुए कल दिनाक 23.02.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में वारदात में अन्य सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा सके तथा चोरी किये गयें सामान की बरामदगी की जा सकें ।
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध देशी शराब की तशकरी के मामलें अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमलजीत सिह उर्फ दीपा पुत्र गुरनाम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर की टीम कल दिनाक 23.02.2021 को मानकपुर पिन्जौर में गस्त पडताल करते हुए मौजूद थी । जो मुखबर खास नें पुलिस थाना में सुचना दी की उपरोक्त आऱोपी जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है । जो पिन्जौर थाना की टीम नें गस्त पडताल करते हुए गाँव मानकपुर नानकचंद की तरफ से एक व्यकित अपने दाहिने हाथ में थैला प्लास्टिक लेता हुआ सामनें से दिखाई दिया । जो पुलिस की पार्टी को देखकर भागनें लगा जिसको पुलिस पार्टी नें काबू करके पुछताछ की गई जिसने अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया । जिसके दाये हाथ में पकडे एक थैला प्लास्टिक शक की बुनाह पर की तलाशी ली गई । जो थैला प्लास्टिक के अन्दर से 11 बोतल शराब देशी ठेका मार्का चार्ली सन्तरा बरामद हुई । जिस बारे उपरोक्त आऱोपी कमलजीत सिंह कोई लाईसैंस/परमिट पेश ना कर सका । जो पुलिस के द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोकत् आरोपी के खिलाफ धारा 61-04-2020 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया व आऱोपी से 11 बोतल शराब की बरामद की गई ।
इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज व ब्लैकमेल करनें वाली महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के प्रबंधक थाना निरिक्षक दीपक कुमार व उसकी टीम नें इन्सटाग्राम पर अश्लील मैसेज व धमकी देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान महिला मीना वासी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 19.12.2020 को शिकायतकर्ता महिला वासी चण्डीमन्दिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 15.12.2020 को शिकायतकर्ता के इन्साग्राम अकाऊंट पर किसी अन्जान व्यकित नें सन्देश भेजा व गालिया देनें लगा और आपत्तिजनक बातें करने लगा और कहा कि मैं तेरा रिश्ता नहीं होने दूँगा, तेरी इज्जत उछाल दूँगा । तुझे कहीं का नहीं छोडूंगा जिस बारे पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज की गई । जिस शिकायत पर कार्यवाही हेतु साईबर सैल पचंकूला में कार्यवाही की गई । जिस शिकायत पर तफतीश कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 67,67-ए आई.टी एक्ट 2000, 354-डी,506,34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले की आगामी जांच करते हुए कल दिनाक 23.02.2021 को उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें पैदल गस्त करते हुए गैम्बलिंग के मामलें में दो आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें अपराथो पर रोकथाम करते हुए तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सन्जय पुत्र सहदेव तथा पवन कुमार पुत्र अजीत कुमार वासी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 23.02.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला के इन्चार्ज उप निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला के दिये गये निर्देशो के तहत हुए सैक्टर 16 पचंकूला ,बुढनपुर व राजिव कालौनी क्षेंत्र में पैदल गस्त की गई । ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उतपन्न ना हो । जो गस्त के दौरान पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13-ए-3-1967 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई तथा आरोपियो सें 7050 रुपये की जुआ राशि को बरामद किया गया ।
ए.सी.पी ट्रैफिक पचंकूला नें कहा अमुल्य जिन्दगी को बचाना है तो हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यातायात के सम्बन्ध में वाहन चालको को जागरुक कर रही है ताकि सडक हादसो की सख्या पर पर नियत्रण पाया जा सकें । सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमार गुलिया (HPS) नें क़डे शब्दो में कहा कि ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करनें वालो को को बख्सा नही जायेगा । तथा कहा कि सडक हादसो में अक्सर मौत सिर पर चोट लगनें के कारण होती है । ए.सी.पी. ट्रैफिक सभी वाहन चालको सें अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग करें व चार पहिया वाहन चालक आगे पीछे सवारी सीट बैल्ट का प्रयोग करें । ताकि इस अमुल्य जिन्दगी को बचा सकें ।
ü ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेश कुमार गुलिया (HPS) नें ट्रैफिक मार्शल के साथ गोष्ठी करके ट्रैफिक के नियमों का पालना करनें बारे ट्रैफिक बारे दिशा निर्देश दिये गये । इस गोष्ठी के दौरान ट्रैफिक इन्सपैक्टर व उसकी टीम नें ट्रैफिक मार्शल मौजूद रहें ।
ü फिलहाल ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के नाकें लगाकर व सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ।
ü ट्रैफिक इन्सपैक्टर निरिक्षक सुखदेव नें कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहरी में सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है । यातायात के नियमों का उल्लघंन करनें वालो के चालान काटे जा रहे है । टैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि यदि कोई चालक तुरन्त हैल्मेट तुरन्त खरीद कर ले आता है तो उसको बिना चालान के माफ कर दिया जाता है ।
ü ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए चलाए जा रहे अभियान में ट्रैफिक पुलिस नें अनोखी पहल की है । पकडे जाने पर यदि कोई वाहन चालक 5 या 10 मिन्ट में हैल्मेट खरीदकर लायेगा या हैल्मेट लें आएगा । तो उसका चालान नही कटेगा ।