नगर निगम पंचकूला कुत्तो के रख रखाव की दिशा में कानून एवं नियमो के अनुसार कार्य करेगा – आयुक्त आर के सिंह
आवारा कुत्तों के खिलाफ क्रूरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी नगर निगम पंचकूला कुत्तो के रख रखाव की दिशा में कानून एवं नियमो के अनुसार कार्य करेगा – आयुक्त आर के सिंह
पंचकूला 24 फरवरी: नगर निगम, पंचकुला ने कानून के दायरे में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधिनियम, 1960, एबीसी नियम 2001 के तहत और मानवीय दृष्टिकोण के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय तथा पशु कल्याण बोर्ड के दिशानिर्देश के दृष्टीगत पंचकूला के निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों, रेबीज नियंत्रण और आवारा कुत्तों की आबादी के प्रबंधन के लिए व्यापक योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक निगरानी और कार्यान्वयन समिति का गठन किया है ।
इस संबध में जानकारी देते हुए नगर निगम, पंचकूला के आयुक्त श्री आर.के. सिंह ने कहा कि आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला समिति के पदेन अध्यक्ष हैं ।
उन्होंने कहा कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया, भारत के सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों और केंद्र व राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों / निर्देशों के अनुपालना सुनिश्चित करने की दिशा में निगरानी और कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि योजना के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, नगर निगम, पंचकुला ने कुत्तों के उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र में सुखदर्शनपुर में एक डॉग केयर, अस्पताल, छात्रावास, दत्तक ग्रहण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया है और कानून के ढांचे के भीतर कुत्तों की नसबंदी की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने कहा कि निगरानी और कार्यान्वयन समिति अपने मूल निवास स्थान पर कुत्तों को पकड़ने, परिवहन, आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण, उपचार और निष्फल / टीकाकरण और उपचारित कुत्तों की रिहाई के लिए निर्देश जारी करेगी । समिति पशु कल्याण संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग की भी मांग करेगी। इसके अलावा, यह सार्वजनिक जागरूकता और एकांत सहयोग भी बनाएगा ।
श्री सिंह ने कहा कि समिति आवारा कुत्तों के नियंत्रण और प्रबंधन, टीकों के विकास और नसबंदी, टीकाकरण आदि के प्रभावी तरीकों से संबंधित अनुसंधान आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर नजर रखेगी। इसके अलावा यह पालतू कुत्ते के मालिकों और वाणिज्यिक प्रजनकों को समय-समय पर दिशानिर्देश भी प्रदान करेगा । उन्होंने स्पष्ट किया कि आवारा कुत्तों के खिलाफ क्रूरता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!