Wednesday, December 25

चंडीगढ़ – 24 फरवरी

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़( नॉर्थ जोन ) और समाजसेवी संस्था सक्षम ने आज एक जरूरत मंद दिवयांग व्यक्ति प्रेम शाह पुत्र प्रेम दयाल को सेक्टर 17 में एक व्हील चेयर दे कर सहायता की । व्हील चेयर रवि कांत शर्मा मेयर चंडीगढ़ कपोरेशन के करकमलों द्वारा दिलवाई गयी। इस अवसर पर अशोक गोयल कार्यकारी अध्यक्ष। भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने सोलह केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगो को जहां एक ओर कृत्रिम अंग प्रदान करता है और दूसरी ओर उन्हें आत्म निर्भर बनाने में अपना योगदान देता है।

अजय सिंगला, सचिव नॉर्थ जोन ने प्रेम शाह को आत्म निर्भर बनाने के लिया एक भार करने की मशीन देने का निर्णय लिया। मेयर ने इसके लिए वेंडर लाइसेंस देने का वायदा किया और भारत विकास परिषद् के इस प्रयास की प्रशंसा की।

तिलक राज वधवा महासचिव भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रान्त ने आए हुए सभी गणमान्य लोगो का तहदिल से धन्यवाद किया और सभी का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर विशेष रूप से पार्षद शक्ति देवशाली भारत विकास परिषद् से श्रीमती विजय सिंगला, दीपक मित्तल, श्रीमती मीना, श्रीमती जसविंदर कौर
सक्षम से नरेंद्र शर्मा, पंकज विशेष रूप से उपस्थित रहे।