Saturday, January 11

जैसा की हर बार होता आया है आज भी नगर निगम के अधिकारियों ने स्ट्रीट वेंडर्स जो सालों से पंचकूला शहर में काम कर रहे हैं परेशान करने का काम किया गया।
आधुनिक सेक्टर 12 के कम्युनिटी सेंटर में एक बार फिर से ड्रा निकालने की प्रक्रिया की जा रही है। जब सर्वे कराकर और प्रमाण पत्र ले कर और विडियो बनवा कर लिस्टें बनवाई गई थी तो उसके बाद लोकल को प्रेफरेंस देने की बात किसी VTC मीटिंग में फैसला लिया गया कह कर बहुत से वैनडर्स को ड्रा में शामिल नहीं करना लिस्ट के मुताबिक धांधली करने की और संकेत करता है।
यह VTC मीटिंग में क्या वैनडर्स के चुने हुए प्रतिनिधि शामिल हैं जो एक्ट के मुताबिक जरूरी हैं। जहां तक हमें पता है न तो लिस्ट के मुताबिक सभी वैनडर्स ने कभी मीटिंग बुलाई और न ही इनके प्रतिनिधियों को टीम में डालने के लिए चुनाव ही करवाए गए। तो यह VTC ही गलत है।
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मामला है और इसमें गरीब लोगों को किन्हीं Later thoughts का बता उनके साथ अन्याय करने का काम किया जा रहा है।
समानांतर अधिकार और opportunity से वंचित रख कर धांधली करने की बदबू आ रही है।
यह सब कुछ किसी मिलीभगत के तहत कि जा रही धांधली बाजी है।जोलोग सालों से जिस सैक्टर में काम कर रहे हैं उनमें से ज्यादातर वैन्डरों को वहां जगह नहीं देना एक जबरदस्ती थोपा जाना निर्णय है जो पता नहीं किनको फायदा पहुंचाने के लिए लिया गया है।
अभी हम इस बात का भी पता लगाएंगे की एक घर में से कितने लोगों के नाम लिखकर जगह देने का काम करने की कोशिश भी की जा रही है।