Thursday, December 26

पचंकूला पुलिस की इकोनामिक विंग नें समर एस्टेट के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीमें नें प्लैट की ठगी करनें के मामलें में 11 अभियोग में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान विरेन्द्र पुत्र नन्द लाल वासी पचंकूला तथा सुनीता पत्नि विनोद बगई वासी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में समर एस्टेठ के मामलें में धोखाधडी करनें कें 11 अभियोग दर्ज किये गयें है जिन अभियोग में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है । शिकायतकर्ता पवन रावल नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपियों नें शिकायतकर्ता के साथ  फ्लैट खरीदनें बारे धोखाधड़ी  की गई है जो इस बारे पुलिस थाना सैक्टर् 20 पचंकूला में 406/420 भा0द0स0 के तहत वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इकोनामिक विंग इन्सपैक्टर नें कहा कि उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पचंकूला में 11 मामलें दर्ज किये गये है । जिन मामलों के अनुसधान अभी जारी है ।

Police Files, Panchkula – 20. 02. 2021

ए.सी.पी. पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला की टीम नें साथ स्कूली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना बारे दिया सन्देश ।

                       आज पचंकूला पुलिस और ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन के सहयोग से रोटरी क्लब आफ पचंकूला की टीम नें ए.सी.पी.पचंकूला श्री मति ममता सौदा (HPS) को राजकीय वरिष्ठ उच्च विधालय सैक्टर 06 पचंकूला में सम्बोधन करके स्कुली विधार्थियों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कार्यक्रम किया गया । स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें के लिए शपथ दिलाई तथा इस कार्यक्रम शुरुआत करते हुए विनित गान्धी नें कहा कि इस तरह कि जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बार बार किये जाऐंगें । तथा (ट्रैफिक अवेयरनेस आर्गनाईजेशन) के मैंम्बर की टीम उमा महाजन के द्वारा नें “पैगाम”  कार्यक्रम दिखाकर स्कुली बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालन करनें बारे सन्देश दिया गया । तथा ट्रैफिक पुलिस निरिक्षक सुखदेव सिह नें भी स्कुली बच्चो को दस सुनहरें ट्रैफिक के नियमों बारे बताया गया । कहा कि जिन्दगी अनमोल है । इसके प्रति लापरवाह ना बनें ।

                  रोटरी क्लब पचंकूला के प्रैजिडेन्ट जगमोहन गर्ग नें भी बच्चो को ट्रैफिक के नियमों की पालना  करनें बारे जागरुक करते हुए स्कूल के बच्चो के साथ ट्रैफिक क्वीज Traffic Quiz करवाई गई । जिस क्वीज में भाग लेनें वाले स्कूली बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री रजनीश कुमार सचदेवा प्राधानाचार्य सरकारी उच्च विधालय  सैक्टर 06 पचंकूला , WG.CDR. Sh. C S Grewall (Retd.) Sr. Vice President TAO (Traffic Awareness Organization), Ms. Uma Mahajan (Motivational Speaker) TAO, Sh. Jagmohan Garg (President Rotary Club Panchkula). Sectretary JaiRaja Garg. Assistant Governor Anup Agarwal, Dr. Guneet (PGI Chandigarh) तथा स्कूल के अध्यापक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।