Friday, December 27

अवैध नशीला पदार्थ व शराब की तस्करी करने के मामलें में क्राईम ब्रांच पचंकूला नें सलिप्त आऱोपी को किया काबू ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम व सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने कल दिनाक 06.12.2020 को अवैध नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन व अवैध शराब 48 देस्सी बोतल सहित आरोपी को तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो मामलें में देवेन्द्र सिह पुत्र राम सिह तथा गुरजीत सिह पुत्र उदम सिह को गिरफ्तार कर चुकी है जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए अवैध नशीला पदार्थ व अवैध शराब की तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 18.02.2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान जनीन्द्र सिह पुत्र सुरेन्द्र् सिह वासी मानकपुर नानक चंद पिन्जौर के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक  दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने अवैध शराब व नशीला पदार्थ की तस्करी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । कल दिनाक 06.12.2020 को मुखबर खास ने सूचना ए0सी0पी0 पंचकूला को सूचना दी कि कि देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है। जो इन दोनो को लोकल पुलिस वा वहीकल की पहचान होने के कारण पकडे नही जाते अगर आप फोरी तौर पर रेड करे तो देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह को अवैध शराब सहित गांव नानकपुर नानकचंद से काबू कर सकते है ए0सी0पी0 पचंकूला नें पुलिस की टीम तैयार करके  मुखबरखास के द्वारा बतलायी गई जगह पर जहा पर तस्करी करते है वहा पर रेड की गई जो देखा कि उपरोक्त आरोपी घर के बाहर खाली जगह मे देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह अवैध तौर से शराब बेच रहे है । जिनको पुलिस की टीम ने साथी मुलाजमान की सहायता से आरोपियो को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होने ने अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानकचंद थाना पिन्जौर जिला पंचकूला वा दसरे लडके ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र उदम सिंह वासी मकान न0 198 नजदीक एच0एम0टी0 पावर हाउस थाना पिन्जौर जिला पंचकूला बतलाया ।  जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियो से पुछताछ कर रही थी दौराने पुछताछ आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अपनी पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से कुछ सामान फैकने की कौशिश की जिसको काबू करके चैक किया एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसके अन्दर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर चैक करने पर भूरे रंग का पदार्थ जिसको सूघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हेरोईन मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 30 ग्राम हुआ वा आरोपी गुरजीत सिंह से बरामदा हैरोईन का मोमी पन्नी सहित इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 26 ग्राम हुआ वा आरोपी देवेन्द्र सिंह की तलाशी लेने पर पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से एक छोटा इलैक्ट्रानिक कांटा वा बाई जेब से राशि 40,100 रू0 भारतीय कंरसी बरामद हुई तथा आरोपी गुरजीत सिंह की तलाशी लेने पर बाई जेब से एक छोटा इलैकट्रानिक कांटा बरामद हुआ वा घर के आंगन मे से चार पेटी देसी शराब मार्का संतरा कुल 48 बोतल बरामद हुई । जिन आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act.) का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार कार्यावाही की जा रही है ।

महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकनें के ए.सी.पी. पचंकूला नें स्कूल बालिकाओं को जागरुक करनें के लिये किया दौरा ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुर्गा दिवस अभियान के दौरान, ए.सी.पी पचंकूला श्री ममता सौदा (HPS), काउंसलर श्री रेणु माथुर और ए.एस.आई शिवानी और DSRAF (दुर्गा शक्ति) टीम ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय समाजिक न्याय दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 19 सैक्टर पंचकुला में दौरा किया । ए.सी.पी ममता सौदा नें 400 से अधिक स्कुली लड़कियों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किया  । जो छात्रों को Durga Shakti ऐप और हेल्पलाइन नंबर 1091 और 181 के बारे में बताया गया था । और छेडछाड वाली अपराध से कैसें बच्चे कैसें पुलिस की मदद ले सकें ।

                 इस मुलाकात के दौरान श्री मति ममता सौदा हु0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराध की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है । जिसके तहत वह दुर्गा शक्ति की टीम व श्रीमति रेणु माथुर काऊंसलर महिला थाना पचंकूला ऐसे अपराधो पर रोकनें के जागरुक किया जा रहा है ताकि यौन हिंसा की घटनाओं में कमी आएगी । इसके अलावा श्री मति ममता सौदा हु0पु0से0 नें कहा कि चिन्हित वालें क्षेत्र/थाना में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर महिलाओं को मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी । स्कूल, कालेज व महाविद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कर माहौल को सामान्य बनाने का कार्य किया जायेगा ताकि महिलाएं भयमुक्त वातावरण में अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें ।

इस कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी सैक्टर 19 पचंकूला एस.आई. गुलाब सिह व स्कूल प्रिंसिपल श्री मोहिंदर एस चौहान और उनके पुलिस कर्मचारी व स्कूल कर्मचारी मौजूद रहे ।

फेक आई.डी. बनाकर कोर्ट में जमानत लेनें के मामलें में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में फेक आई.डी. बनाकर जमानत लेनें वालें सलिंप्त आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सन्जय उर्फ सन्जु पुत्र सुरजमल वासी रिधाना बरौदा सोनीपत तथा अनिल उर्फ कालू बलराज वासी विशाल नगर रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में सी.बी.आई. कोर्ट पचंकूला सें शिकायत प्राप्त हुई थी । जो शिकायत कर्मबीर पुत्र महाबीर वासी लाडौत रोड रोहतक नें कहा कि किसी अनजान व्यकित नें मेरे नाम की झूठी आई डी बनाकर कोर्ट मे लोगो कि जमानत ली है । इससे मुझे कई बार सम्मन आ चुके है मुझे नही पता वह आदमी कौन है जिसने मेरी झुठी आई डी बना कर कोर्ट में बार बार जमानत ले रहा है । जनाब कुछ दिन पहले मुझे एक सम्मन आया ACJM कोर्ट रोहतक से मिला । जिसमे लिखा हुआ है कि मैने किसी की जमानत ली हुई है । और उसे कोर्ट मे पेश करु । जनाब उस समय मैने कोर्ट मे एप्लीकेशन लगाई कि वह व्यक्ति मै नही हुं जिसने जमानत ली हुई है ली गई जमानत मे जो आधार कार्ड दिया गया है उस आधार कार्ड का न0 और मेरे आधार कार्ड का न0 एक जैसा है । परन्तु उसमे ने तो मेरी फोटो मिलती है । मेरे आधार कार्ड कि सारी डिटेल एक जैसी है लेकिन उसमें मेरे फोटो को बदल दिया गया है । अतः जनाब मुझे एक सम्मन और मिला जो कि 18.09.2019 को सी.बी.आई कोर्ट पचंकूला से आया है जिसमे बताया गया है अभियोग न. 118 दिनाक 27.02.2016 पुलिस थाना VE रोहतक फिटल सी.बी.आई. VE मोहित अन्य को केस मे दिखाया गया है कि मैने प्रदीप पुत्र जगदीश वासी गांव खेडी साध हाल पता न. 144/0 सैक्टर 02 रोहतक की जमानत ली है । जिसकी जमानत राशि एक लाख रुपये है जनाब मुझे नही पता प्रदीप कौन है और ना ही मैने कभी इस आदमी की जमानत ली है । गांव टिढाणा तहसील गोहाना जिला सोनीपत मे मेरे नाम पर कोई जमीन नही है । अतः इस जमानत के साथ जो फर्द लगी है । वह मेरी जमीन कि नही है जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 419,420,468,471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व जांच करते हुए । जो मामलें में आरोपी सन्जय उर्फ सन्ज पुत्र सुरजमल का पेश अदालत तीन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत देनें के मामलें में आरोपी अनिल उर्फ कालू बलराज को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला नें ट्रैफिक मार्शल के साथ मीटिंग लेते हुए ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

                           मोहित हाण्डा, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेंश गुलिया (HPS), ने आज ट्रैफिक मार्शल व ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो के साथ मीटींग की गई । जिस मीटिंग में ट्रैफिक की समस्याओ बारे विचार विर्मश करके जल्द से खत्म करनें बारे कहा गया । ए.सी.पी. ट्रैफिक श्री रमेश गुलिया नें कहा कि शहरी पचंकूला व कालका पिन्जौर में ट्रैफिक को नियमनुसार व सुचारु रुप सें चलाया जायेगा । ट्रैफिक में होनें वाली सम्स्या को जल्द से समाधान किया जायेगा । इसके अतिरिक्त चालानी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो  को दिये दिशा निर्देश । व कहा कि ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वाले को बख्शा नही जायेगी । क्योकि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के प्रति सख्त हो रही है । किसी भी प्रकार के ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ चालन किया जायेगा । इसके साथ शहरी क्षेत्र पचंकूला में सी.सी.टी.वी .कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ।