Friday, December 27

चंडीगढ़ 19 फरवरी 2021:

विश्वास फाउंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को मार्किट सेक्टर 11डी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 61 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रक्त जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम की तरफ से डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला, वरुण सिंगला, अरुण सिंगला  व शरून सिंगला ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।  अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया और उनसे आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, श्यामसुन्दर साहनी, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। 21 फरवरी दिन रविवार को रक्दान शिविर का आयोजन इनर मार्किट सेक्टर 9 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वहां पे आकर रक्त दान कर सकता है। आजकल ट्राइसिटी के अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है। साध्वी नीलिमा विश्वास ने शहरवासियों से रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है ताकि रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके।