जूस विक्रेता का बेटा जीत लाया ‘सोना’, स्पीकर ने किया सम्मानित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंचकूला का परचम

जूस विक्रेता का  बेटा जीत लाया ‘सोना’, स्पीकर ने किया सम्मानित

पंचकूला , 19 फरवरी:

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन सभी खिलाड़ियों ने इसी माह गोवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किए हैं। सम्मानित होने वाले में गगन सिंह, जेसिका, जश्न और कोच जतिंदर सिंह शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक ऐसा स्वर्ण पदक विजेता भी है, जिसके पिता शहर में जूस बेचकर पर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

गगन सिंह ने अंडर 18 आयुवर्ग में 3 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जेसिका ने लड़कियों के 16 आयु वर्ग में डिस्क थ्रो में कास्य पदक प्राप्त किया तो जश्न ने लड़कों के अंडर 20 आयुवर्ग में आयोजित 400 मीटर की बाधा दौड़ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। गगन िसंह पुराना पंचकूला में रहता है तथा उसके पिता शहर में जूस की रेहड़ी लगाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इस होनहार की सफलता ने पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है। गगन सिंह इस सफलता को श्रेय कोच जितेंद्र सिंह को देते हैं। वहीं, कोच जितेंद्र सिंह का कहना है कि यह इस कामयाबी के पीछे खिलाड़ी की मेहनत और प्रदेश सरकार की आदर्श खेल नीति ही प्रमुख कारण है। उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देते। खेलों के प्रति उनके लगाव के कारण जिले में उचित माहौल बना है, जिससे अच्छी प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है।
डिस्क थ्रो में कास्य पदक जीतने वाली जेसिका के पिता हरियाणा पुलिस में हैड कॉन्टेबल तथा माता अध्यापिका हैं। जेसिका खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होनहार है। उसने दसवीं कक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

छात्रावास में पंचकूला के खिलाड़ियों के लिए मांगी जगह, स्पीकर ने खेल मंत्री को लिखी चिट्‌ठी

पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ विधान सभा सचिवालय पहुंचे एथलेटिक्स स्पोर्ट्स चयन समिति के अध्यक्ष यशपाल चौपड़ा, कोच जितेंद्र सिंह तथा समाज सेवी परमजीत सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष खिलाड़ियों को पेश आ रही परेशानियां भी रखीं। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बने छात्रावास का समुचित सदुपयोग नहीं हो रहा है। इस छात्रावास की सुविधा पंचकूला जिले के विद्यार्थियों को भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दोनों मांगांे पर सहमति जताते हुए संबंधित विभागों को पत्र लिख दिया है।

EOM

टीआरएस नेता ने कार से निकाल कर वकील दंपति की हत्या की

इस पूरे प्रकरण का एक और पहलू है। एक मामला था, जिसमें हिरासत के दौरान मृत्यु हुई थी। इसकी जाँच के लिए वकील दंपत्ति ने याचिका दायर की थी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में जी वामन राव और जी नागमणि ने खुद को ख़तरा बताया था। वकील दंपत्ति के एक मित्र का कहना था कि दोनों ने ज़मीन से जुड़े घोटालों में कई स्थानीय नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक जी वामन राव के पिता किशन राव ने ही रामागिरी पुलिस थाने में इस मामले को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई। 

तेलंगाना/ नयी दिल्ली:

तेलंगाना के पेडापल्ली जिले स्थित हाइवे पर मंगलवार की दोपहर वकील दंपत्ति जी वामन राव (52) और जी नागमणि (48) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हत्या में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) नेता कुंता श्रीनिवास का नाम सामने आया है।

एफ़आईआर के मुताबिक़ घटना के पहले आरोपित वेल्दी वसंथा राव ने टीआरएस नेता कुंता श्रीनिवास और अक्कापका कुमार के साथ मिल कर वकील दंपत्ति की हत्या का षड्यंत्र रचा। इसके पीछे की वजह ये थी कि वो कथित तौर पर गुंजापडूगू गाँव में पेदम्मा मंदिर और अवैध घर का निर्माण करवा रहा था।

ज़ोन आईजी वाई नागी रेड्डी के मुताबिक़ टीआरएस नेता कुंता श्रीनिवास का मंदिर निर्माण को लेकर वामन राव से विवाद था। वामन राव के ड्राइवर ने भी बयान दिया, जिसके मुताबिक़ वामन राव ने टीआरएस नेता का नाम लिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें 3 का नाम एफ़आईआर में मौजूद है।

पति-पत्नी दोनों ही तेलंगाना हाईकोर्ट में वकालत करते थे। दरअसल मंगलवार को जी वामन राव और उनकी पत्नी जी नागमणि अपनी कार में मंथानी कोर्ट से हैदराबाद जा रहे थे। कलवाचर्ला गाँव के नज़दीक बदमाशों ने जबरन उनका रास्ता रोका। इसके बाद उन्होंने वकील दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

घायल वकील दंपत्ति को पेडापल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ दोनों की मृत्यु हो गई। फ़िलहाल टीआरएस नेता कुंता श्रीनिवास को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। 

इस पूरे प्रकरण का एक और पहलू है। एक मामला था, जिसमें हिरासत के दौरान मृत्यु हुई थी। इसकी जाँच के लिए वकील दंपत्ति ने याचिका दायर की थी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में जी वामन राव और जी नागमणि ने खुद को ख़तरा बताया था।

वकील दंपत्ति के एक मित्र का कहना था कि दोनों ने ज़मीन से जुड़े घोटालों में कई स्थानीय नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक जी वामन राव के पिता किशन राव ने ही रामागिरी पुलिस थाने में इस मामले को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई। 

किशन राव ने एफ़आईआर में कहा है कि उनके बेटे और बहू की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह जमीन से जुड़े कई घोटालों को उजागर करने वाले थे। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए किशन राव ने कहा:

भक्तों ने रातों रात खड़ा किया मंदिर तो नेता भी जुटने लगे

दो दिन पहले तक चांदनी चौक के जिस हनुमान मंदिर को तोड़े जाने को लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान चल रही थी। शुक्रवार को वहीं पर नेताओं का तांता लगने लगा। वजह ये कि गुरुवार को उसी जगह रातोंरात मंदिर खड़ा कर दिया गया। अब वहां पर बीजेपी हो चाहे आम आदमी पार्टी, राजनीतिक दलों के नेता ‘दर्शन’ के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता शुक्रवार दोपहर मंदिर पहुंचे। वहीं आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने कहा कि वे रविवार को हनुमान मंदिर जाएंगे। यह मंदिर चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर बना हुआ था, जिसे कुछ दिन पहले भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी अमले ने यहां से हटा दिया था। ठीक उसी जगह पर स्‍टील के एक स्‍ट्रक्‍चर के भीतर हनुमान जी की वही प्रतिमा लाकर रखी गई है जो पहले वाले मंदिर में थी।

  • करीब डेढ़ महीने पहले तोड़ा गया था चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर
  • तब NDMC के एक अधिकारी ने कोर्ट ऑर्डर का दिया था हवाला
  • AAP और BJP के नेता थे एक-दूसरे पर मंदिर तोड़ने का आरोप
  • अब रातोंरात बनकर तैयार हुआ मंदिर, मूर्ति वही पुरानी लगी

nआयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली के चाँदनी चौक इलाके में दिल्ली नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर 50 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा था। अब उसी जगह पर रातों-रात एक बार फिर मंदिर का निर्माण कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िलहाल इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है कि निर्माण कैसे हुआ और किसने कराया। वहीं दूसरी तरफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर का कहना है कि मंदिर का निर्माण ‘हनुमान जी के भक्तों’ ने कराया है। 

दरअसल, जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में चाँदनी चौक का सौंदर्यीकरण हो रहा था। इस बीच वहाँ मौजूद हनुमान मंदिर तोड़ा गया था, जिस पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की काफी आलोचना हुई थी। वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे पर कहा था कि अदालत के आदेशानुसार मंदिर ‘अतिक्रमण’ की श्रेणी में आता था इसलिए उसे तोड़ा गया। कई मीडिया रिपोट्स में बताया गया है कि भक्तों ने खुद से ही चंदा इकट्ठा करके मंदिर का अस्थायी पुनर्निर्माण कराया है। 

इसके अलावा लोगों ने मंदिर में हनुमान की वही मूर्ति स्थापित की है, जो पहले वाले मंदिर में मौजूद थी। सोशल मीडिया पर नए अस्थायी पुनर्निर्माण की कई तस्वीरें भी आई हैं। शुकवार (19 फरवरी 2021) को सुर्ख़ियों में आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टील का मंदिर खड़ा कर दिया गया है। आस-पास के लोग इसके भीतर स्थापित की गई हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

इस घटना पर उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने ट्वीट करते हुए बताया कि राम जी और हनुमान के मंदिरों को उनके भक्तों द्वारा बनाया गया है। ऐसा करने के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है लेकिन हमें आम जनता की आस्था का भी ख़याल रखना होगा। इस ट्वीट में अस्थायी रूप से बनाए गए मंदिर की दो तस्वीरें भी मौजूद थीं। तस्वीर में कई लोग पूजा करते हुए देखे जा सकते हैं।

इसके बाद जय प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, “चाँदनी चौक में विराजे पवनसुत हनुमान। जय श्री राम आज दोपहर 12:30 बजे हनुमान मंदिर का दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करूँगा।” 

इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी रातों रात बने हनुमान मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने हमेशा इसे दोबारा स्थापित करने की बात कही है। आम जनता ने इस मंदिर का निर्माण किया है और ये केजरीवाल सरकार के मुँह पर तमाचा है। अब तो अरविंद केजरीवाल को खुद मंदिर जाकर दर्शन के बाद प्रायश्चित करना चाहिए। 

दरअसल, चाँदनी चौक के अधिकृत क्षेत्र में किसी भी तरह के सिविल कार्य के किए अधिकारियों की अनुमति की ज़रूरत होती है। चाँदनी चौक ऐतिहासिक क्षेत्र है जहाँ व्यापारियों और पुरानी हवेलियों का गढ़ है। इसे राजधानी का अहम पर्यटन क्षेत्र भी माना जाता है और यह दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है।

3 जनवरी को चाँदनी चौक स्थित लगभग 50 साल पुराने हनुमान मंदिर पर सुबह 4 बजे के आस-पास बुलडोजर चला दिया गया था। देर रात हुई इस कार्रवाई की वजह से जनता में इसे लेकर काफ़ी आक्रोश था। इस घटना की वजह से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। 

“मैं अभी नहीं बता सकता। वह (तीनों विधायक) नारायणस्वामी सरकार से नाखुश हैं और इस्तीफा देना चाहते हैं। ये बात 100 % पक्की है कि वह इस्तीफा देंगे।” : निर्मल कुमार सुराणा

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार सदन में अपना विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएगी तो उन्होंने कहा निश्चित रूप से। सौ फीसद। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि यह एकमात्र विकल्प है। जब सुराना से पूछा गया कि क्या कांग्रेस सरकार सदन में अपना विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएगी तो उन्होंने कहा, निश्चित रूप से। सौ फीसद। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि यह एकमात्र विकल्प है।

पुड्डुचेरी/नयी दिल्ली :

पुडुचेरी की विधानसभा में कॉन्ग्रेस के तीन और विधायक पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं। यह ताजा दावा भाजपा नेता ने शुक्रवार (फरवरी 19, 2021) को किया है। इससे पहले चार कॉन्ग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। इनमें से दो ने भाजपा भी ज्वाइन कर ली है। जिनके नाम ए नमस्सिवम ( A Namassivayam) और ई थेप्पनथन ( E Theeppainthan) हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा के इंचार्ज निर्मल कुमार सुराणा ने कहा कि अन्य दो कॉन्ग्रेस विधायक- मल्लदी कृष्ण राव और ए जॉन कुमार भी जे पी नड्डा के नेतृत्व वाली भाजपा में शामिल होंगे।

उन्होंने पीटीआई को बताया, “वह दोनों (कॉन्ग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेता) भाजपा से जुड़ने वाले हैं। वह हमारे शीर्ष नेतृत्व से बात कर रहे हैं” बीजेपी नेता का मानना है कि कॉन्ग्रेस सदन में शत प्रतिशत विश्वास मत खोने वाली है।

हालाँकि, सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने उन तीन कॉन्ग्रेस नेताओं के नाम बताने से इंकार किया जो भाजपा से जुड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा, “मैं अभी नहीं बता सकता। वह (तीनों विधायक) नारायणस्वामी सरकार से नाखुश हैं और इस्तीफा देना चाहते हैं। ये बात 100 प्रतिशत पक्की है कि वह इस्तीफा देंगे।” सुराणा ने कहा कि जो कोई भी भाजपा की विचारधारा स्वीकारता है और इससे जुड़कर पुडुचेरी के विकास पर काम करना चाहता है, पार्टी उसे लेने को तैयार है।

गौरतलब है कि 22 फरवरी को पुडुचेरी में बहुमत साबित करने की बात उठने के बाद सत्ताधारी कॉन्ग्रेस ने गुरुवार को बैठक की थी । हालाँकि, इसमें पार्टी ने भविष्य की कार्रवाई के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया और विश्वास मत से एक दिन पहले फिर से मिलने का संकल्प लिया।

बता दें कि पुडुचेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में कुल 30 विधायक चुनकर आते हैं। ऐसे में वर्तमान में यहाँ स्पीकर समेत कॉन्ग्रेस के दस सदस्य हैं। जबकि इसके गठबंधन सहयोगी DMK के पास तीन सदस्य हैं और माहे क्षेत्र भी स्वतंत्र रूप से इसका समर्थन करता है।

इसी प्रकार नए सदस्यों के जुड़ने के साथ सदन में विपक्ष के कुल 14 सदस्य हो गए हैं, जिन पर कॉन्ग्रेस का कहना है कि उन तीन नेताओं को विपक्ष में अभी नहीं गिना जाना चाहिए जो हाल में शामिल हुए और उन्हें कॉन्फिडेंस मोशन के दौरान वोट करने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए। विपक्ष के पास सिर्फ़ 11 की शक्ति है न कि 14 की।

मालूम हो कि साल 2016 में पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। कॉन्ग्रेस को 3 डीएमके और 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन मिला था। मगर अब सदन में कॉन्ग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 10 हो गई है। 4 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 फरवरी

अवैध नशीला पदार्थ व शराब की तस्करी करने के मामलें में क्राईम ब्रांच पचंकूला नें सलिप्त आऱोपी को किया काबू ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम व सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने कल दिनाक 06.12.2020 को अवैध नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन व अवैध शराब 48 देस्सी बोतल सहित आरोपी को तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो मामलें में देवेन्द्र सिह पुत्र राम सिह तथा गुरजीत सिह पुत्र उदम सिह को गिरफ्तार कर चुकी है जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए अवैध नशीला पदार्थ व अवैध शराब की तशकरी करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 18.02.2021 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान जनीन्द्र सिह पुत्र सुरेन्द्र् सिह वासी मानकपुर नानक चंद पिन्जौर के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक  दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने अवैध शराब व नशीला पदार्थ की तस्करी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । कल दिनाक 06.12.2020 को मुखबर खास ने सूचना ए0सी0पी0 पंचकूला को सूचना दी कि कि देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है। जो इन दोनो को लोकल पुलिस वा वहीकल की पहचान होने के कारण पकडे नही जाते अगर आप फोरी तौर पर रेड करे तो देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह को अवैध शराब सहित गांव नानकपुर नानकचंद से काबू कर सकते है ए0सी0पी0 पचंकूला नें पुलिस की टीम तैयार करके  मुखबरखास के द्वारा बतलायी गई जगह पर जहा पर तस्करी करते है वहा पर रेड की गई जो देखा कि उपरोक्त आरोपी घर के बाहर खाली जगह मे देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह अवैध तौर से शराब बेच रहे है । जिनको पुलिस की टीम ने साथी मुलाजमान की सहायता से आरोपियो को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होने ने अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानकचंद थाना पिन्जौर जिला पंचकूला वा दसरे लडके ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र उदम सिंह वासी मकान न0 198 नजदीक एच0एम0टी0 पावर हाउस थाना पिन्जौर जिला पंचकूला बतलाया ।  जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियो से पुछताछ कर रही थी दौराने पुछताछ आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अपनी पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से कुछ सामान फैकने की कौशिश की जिसको काबू करके चैक किया एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसके अन्दर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर चैक करने पर भूरे रंग का पदार्थ जिसको सूघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हेरोईन मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 30 ग्राम हुआ वा आरोपी गुरजीत सिंह से बरामदा हैरोईन का मोमी पन्नी सहित इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 26 ग्राम हुआ वा आरोपी देवेन्द्र सिंह की तलाशी लेने पर पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से एक छोटा इलैक्ट्रानिक कांटा वा बाई जेब से राशि 40,100 रू0 भारतीय कंरसी बरामद हुई तथा आरोपी गुरजीत सिंह की तलाशी लेने पर बाई जेब से एक छोटा इलैकट्रानिक कांटा बरामद हुआ वा घर के आंगन मे से चार पेटी देसी शराब मार्का संतरा कुल 48 बोतल बरामद हुई । जिन आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act.) का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार कार्यावाही की जा रही है ।

महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकनें के ए.सी.पी. पचंकूला नें स्कूल बालिकाओं को जागरुक करनें के लिये किया दौरा ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुर्गा दिवस अभियान के दौरान, ए.सी.पी पचंकूला श्री ममता सौदा (HPS), काउंसलर श्री रेणु माथुर और ए.एस.आई शिवानी और DSRAF (दुर्गा शक्ति) टीम ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय समाजिक न्याय दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 19 सैक्टर पंचकुला में दौरा किया । ए.सी.पी ममता सौदा नें 400 से अधिक स्कुली लड़कियों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किया  । जो छात्रों को Durga Shakti ऐप और हेल्पलाइन नंबर 1091 और 181 के बारे में बताया गया था । और छेडछाड वाली अपराध से कैसें बच्चे कैसें पुलिस की मदद ले सकें ।

                 इस मुलाकात के दौरान श्री मति ममता सौदा हु0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराध की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है । जिसके तहत वह दुर्गा शक्ति की टीम व श्रीमति रेणु माथुर काऊंसलर महिला थाना पचंकूला ऐसे अपराधो पर रोकनें के जागरुक किया जा रहा है ताकि यौन हिंसा की घटनाओं में कमी आएगी । इसके अलावा श्री मति ममता सौदा हु0पु0से0 नें कहा कि चिन्हित वालें क्षेत्र/थाना में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती कर महिलाओं को मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी । स्कूल, कालेज व महाविद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कर माहौल को सामान्य बनाने का कार्य किया जायेगा ताकि महिलाएं भयमुक्त वातावरण में अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें ।

इस कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी सैक्टर 19 पचंकूला एस.आई. गुलाब सिह व स्कूल प्रिंसिपल श्री मोहिंदर एस चौहान और उनके पुलिस कर्मचारी व स्कूल कर्मचारी मौजूद रहे ।

फेक आई.डी. बनाकर कोर्ट में जमानत लेनें के मामलें में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में फेक आई.डी. बनाकर जमानत लेनें वालें सलिंप्त आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सन्जय उर्फ सन्जु पुत्र सुरजमल वासी रिधाना बरौदा सोनीपत तथा अनिल उर्फ कालू बलराज वासी विशाल नगर रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में सी.बी.आई. कोर्ट पचंकूला सें शिकायत प्राप्त हुई थी । जो शिकायत कर्मबीर पुत्र महाबीर वासी लाडौत रोड रोहतक नें कहा कि किसी अनजान व्यकित नें मेरे नाम की झूठी आई डी बनाकर कोर्ट मे लोगो कि जमानत ली है । इससे मुझे कई बार सम्मन आ चुके है मुझे नही पता वह आदमी कौन है जिसने मेरी झुठी आई डी बना कर कोर्ट में बार बार जमानत ले रहा है । जनाब कुछ दिन पहले मुझे एक सम्मन आया ACJM कोर्ट रोहतक से मिला । जिसमे लिखा हुआ है कि मैने किसी की जमानत ली हुई है । और उसे कोर्ट मे पेश करु । जनाब उस समय मैने कोर्ट मे एप्लीकेशन लगाई कि वह व्यक्ति मै नही हुं जिसने जमानत ली हुई है ली गई जमानत मे जो आधार कार्ड दिया गया है उस आधार कार्ड का न0 और मेरे आधार कार्ड का न0 एक जैसा है । परन्तु उसमे ने तो मेरी फोटो मिलती है । मेरे आधार कार्ड कि सारी डिटेल एक जैसी है लेकिन उसमें मेरे फोटो को बदल दिया गया है । अतः जनाब मुझे एक सम्मन और मिला जो कि 18.09.2019 को सी.बी.आई कोर्ट पचंकूला से आया है जिसमे बताया गया है अभियोग न. 118 दिनाक 27.02.2016 पुलिस थाना VE रोहतक फिटल सी.बी.आई. VE मोहित अन्य को केस मे दिखाया गया है कि मैने प्रदीप पुत्र जगदीश वासी गांव खेडी साध हाल पता न. 144/0 सैक्टर 02 रोहतक की जमानत ली है । जिसकी जमानत राशि एक लाख रुपये है जनाब मुझे नही पता प्रदीप कौन है और ना ही मैने कभी इस आदमी की जमानत ली है । गांव टिढाणा तहसील गोहाना जिला सोनीपत मे मेरे नाम पर कोई जमीन नही है । अतः इस जमानत के साथ जो फर्द लगी है । वह मेरी जमीन कि नही है जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 419,420,468,471 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की छानबीन व जांच करते हुए । जो मामलें में आरोपी सन्जय उर्फ सन्ज पुत्र सुरजमल का पेश अदालत तीन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत देनें के मामलें में आरोपी अनिल उर्फ कालू बलराज को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला नें ट्रैफिक मार्शल के साथ मीटिंग लेते हुए ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

                           मोहित हाण्डा, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार ए.सी.पी. ट्रैफिक पचंकूला श्री रमेंश गुलिया (HPS), ने आज ट्रैफिक मार्शल व ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो के साथ मीटींग की गई । जिस मीटिंग में ट्रैफिक की समस्याओ बारे विचार विर्मश करके जल्द से खत्म करनें बारे कहा गया । ए.सी.पी. ट्रैफिक श्री रमेश गुलिया नें कहा कि शहरी पचंकूला व कालका पिन्जौर में ट्रैफिक को नियमनुसार व सुचारु रुप सें चलाया जायेगा । ट्रैफिक में होनें वाली सम्स्या को जल्द से समाधान किया जायेगा । इसके अतिरिक्त चालानी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो  को दिये दिशा निर्देश । व कहा कि ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वाले को बख्शा नही जायेगी । क्योकि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ट्रैफिक के प्रति सख्त हो रही है । किसी भी प्रकार के ट्रैफिक के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ चालन किया जायेगा । इसके साथ शहरी क्षेत्र पचंकूला में सी.सी.टी.वी .कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ।

Play to your strengths, not gallery

Chandigarh February 19, 2021

            The fourth day of the seven-day long Faculty Development Program (FDP) titled ‘Enhancing Visibility & Perception of the Self as a Brand’ started on an enthusiastic note.

            Amulya Shukla, Branding Expert, started the day bang on by establishing, ‘no dream – no entrepreneur.’ He said that one needs to be an impactful speaker for effective branding. He elaborated by saying that teachers are usually not good public speakers. In fact, they speak in their superiority in front of their captive audience in the form of students. Public speaking lends humility and compassion in one’s journey to self branding. Shukla further added that we should play to our strengths, not to the gallery. His concluding remarks were that if people like you, they will listen to you, and if people trust you they will do business with you.

            Sunit Mukherjee, Director, Public Relations, MDU, Rohtak, influenced the participants by talking about the need and importance of concepts like creating trust, human touch, intention, and vision in the path of self branding. He explained how positioning one in an apt manner makes a difference in the image that one creates about oneself. He supported this argument by sharing Amul’s branding campaign.

            Dr. Mihir Ranjan Patra, Associate Professor, Deptt. of CMT, GJU, Hisar, Haryana, talked about enhancing visibility in order to position oneself correctly. He related with doing things differently and situational adaptability. He also said that to stay in vogue, we need to make sense and be relevant that will lead to acceptance by our target audience which will in turn lead to popularity.

Around 75000 students took Online Exam by PU on Day 5

Chandigarh February 19, 2021

            Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination informed that around 75000 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today on Day 5 of online examination conducted by Panjab University. He informed that total exams in Slot 1 and Slot 2 were 100 and 33 respectively. He further informed that all the exams conducted today, went off smoothly.

मार्किट सेक्टर 11 डी में लगा रक्तदान शिविर, 61 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 19 फरवरी 2021:

विश्वास फाउंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को मार्किट सेक्टर 11डी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 61 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रक्त जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम की तरफ से डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला, वरुण सिंगला, अरुण सिंगला  व शरून सिंगला ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।  अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया और उनसे आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, श्यामसुन्दर साहनी, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। 21 फरवरी दिन रविवार को रक्दान शिविर का आयोजन इनर मार्किट सेक्टर 9 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वहां पे आकर रक्त दान कर सकता है। आजकल ट्राइसिटी के अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है। साध्वी नीलिमा विश्वास ने शहरवासियों से रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है ताकि रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके।

Police Files, Chandigarh – 19 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.02.2021

One arrested for consuming liquor at public place

          Chandigarh Police arrested Kamlesh R/o # 75, Behlana, Chandigarh while consuming liquor and creating nuisance at public place near Poultry Farm, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 18-02-2021. A case FIR No. 31, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Accused later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 15, U/S 283 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Alamgir R/o # 1780, Small flats, Dhanas, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near EWS Colony Dhanas, Chandigarh on 18-02-2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 16, U/S 283 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Desraj R/o # 1138/C, Small flats, Dhanas, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Dispensary EWS Colony Dhanas, Chandigarh on 18-02-2021. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Snatching

Tarsem R/o # 66/B, sector 30B, Chandigarh alleged that two unknown persons snatched mobile phone from complainant near Dev Samaj College, Sector-45, Chandigarh on 18.02.2021. Complainant caught one of the alleged person namely Vishal R/o #1008, Village-Burail, Chandigarh on the spot, where as other person ran way after leaving M/Cycle. A case FIR No. 34, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Alleged person Vishal has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

         Pawan Kumar Sharma R/o # 66/59, Ghumhar Ghada, Kankhal, Haridwar, Uttrakhand reported that unknown person stole away complainant’s Car No. UK-08AQ-5790 near # 286/A Sector 30A, Chandigarh on 16.02.2021. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Prem Singh R/o # VPO Mirachpur, Distt. Hissar, Haryana reported that unknown person stole away complainant’s Car No. HP-12L-1316 parked in front of Hotel Kamron, Kishangarh, Chandigarh during night on 07.02.2021. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dharampal R/o # 935, Sector 40A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Esteem Car No. CH-01AQ-9182 parked near his residence on 16.02.2021. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Santosh R/o # 22, EWS Flats, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person who stole away gold jewelry, 2 pairs silver anklets and cash Rs. 15000/- from his residence after breaking locks between 09.02.2021 to 18.02.2021. A case FIR No. 22, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Amritsar (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 19, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.