पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 फरवरी

लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकाश पुत्र चमन लाल वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 07.02.2021 को पुलिस थाना पिन्जौर में अस्पताल सैक्टर 06 पचंकला से रुका प्राप्त हुआ । जिस अस्पताल रुका पर पहुँचे शिकायतकर्ता सागर कुमार पुत्र श्री राजिन्द्र प्रधार वासी गांव मुरलीगंज थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार हाल पता अब्दुलापुर कलोनी नजदीक आटा मिल पिन्जौर उम्र् 23 नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता पेन्ट का कार्य करता है । जो दिनाक 30.01.2021 को जब वह अपने कमरे पर सो रहा था तब साथ के कमरे से तेज-2 आवाज आ रही थी जब मैने अपना कमरा खोलकर बाहर देखा तो अचानक से दो आदमी मेरे कमरे मे आकर मुझे धमकाने लगे तभी मैने अपने कमरे के मालिक को जाकर इस बारे सुचना दी जिस पर मकान मालिक अपने भाई के साथ आकर उनको समझाया जो मेरे सामने वाले मकान मे आए हुये थे । । वो लोग मकान मालिक के समझाने पर वापिस चले गए । तथा अगले दिन दिनांक 31.01.2021 को करीब 10.30 बजे फिर शिकायतकर्ता के कमरे पर आकर दरवाजा खटखटाने लगे जब शिकायतकर्ता नें दरवाजा खोला तो विक्की तथा उसके साथ 5-7 आदमी हाथो मे हाकी व डण्डे व बेसबाल वा चाकु लेकर कमरे मे घुस गये वा शिकायतकर्ता  के हाकी डन्डा बेसबाल के साथ मारना शुरु कर दिया तथा बोले आज तुझे कौन बचाए गा । उनमे से एक विक्की चमन लाल का लडका व एक लडका लक्की था तथा उनके साथ 5-7 लडके और थे इन लोगो ने मुझे तब तक मारा जब तक मै बेहोश नही हो गया व घायल व्यकित को अस्पताल उसके बाद निरंजन ने आकर मुझे होस्पिटल कालका पहुचाया । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148/149/323/506 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यावाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें हिरोईन के मामलें में सलिप्त तशकर आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 01 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 पचंकूला से युवक आफताब हुसैन पुत्र मो0 मिराज हुसैन वासी गाँव झडवा थाना तारिया जिला खुशीनगर हाल किराएदार शिवनगर पीर मुच्छला पंजाब हिरोईन 4.42 ग्राम सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया था । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में 21-61-85 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया था । जो अभियोग की आगामी छानबीन व जांच क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा कार्यावाही करते हुए हिरोईन की तशकरी के मामलें में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान विनोद उर्फ कोकिल उर्फ परांठा पुत्र नाथु राम वासी देव शन्कर कालौनी टिपँरा कालका के रुप में हुई । आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखों रुपये छीननें कें क्राईम ब्राचं पचंकूला नें सैफी व अन्य आरोपी को काबू करके लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।

                                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 17.02.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ सैफी पुत्र मुकेश शर्मा वासी स्वास्तिक विहार सैक्टर 05 एम.डी.सी. पचंकूला व गुरदीप सिह उर्फ दीपक पुत्र जगन नाथ वासी गुरदेव नगर जिला कुरुक्षेत्रा रुप में हुई ।  दिनाकं 08.12.2020 को कुनाल चोपडा पुत्र सुरेन्द्र चोपडा वासी नीलोखेडी करनाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी । कि कुश्वीनदर शर्मा नामक व्यकित और अन्य 5 नामालूम व्यक्तियो ने पैसो से भरा बैग उठाया और चल दिये औऱ जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में प्राप्त होने पर धारा 395,420,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला में अभियोग रजिस्टर करके आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 7 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

कम्पनी के नौकर द्वारा कम्पनी सें पैसे चोरी करनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल ।

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कम्पनी के नौकर के द्वारा कम्पनी सें चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक मलहोत्रा पुत्र सुनील मलहोत्रा वासी मार्डन हाऊंसिग काम्पलैक्श मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी, 2021 को कम्पनी (कैंटेबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड) कें मैनेजर राकेश कल्याण नें शिकायत दर्ज करवाई कि कम्पनी के कैश और स्टॉक के साथ स्टोर मैनेजर द्वारा चोरी की गई में है  जो विवेक मल्होत्रा पुत्र सुनील कुमार मल्होत्रा वासी मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनी माजरा, कम्पनी के स्टोर सेक्टर 8, अर्बन एस्टेट पंचकुला में शोरूम में मैनेजर के रूप में काम कर रहा है । जो कम्पनी के द्वारा 16 दिसंबर, 2020 को नियमित आंतरिक ऑडिट के दौरान, 86,975/- रुपयों की गडबडी पाई गई थी । जो ऑडिट टीम ने शोरूम कर्मचारियों के साथ चर्चा की और जांच की जो गलत कामों के बारे में स्वीकार किया और माफी मांगी । उन्होंने जिम्मेदारी ली और कदाचार के लिए माफी मांगी और दो महीने के भीतर कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई करने का भी वादा किया । कंपनी के प्रबंधन ने उसे एक और मौका दिया लेकिन एक प्रबंधक के रूप में नहीं बल्कि बदले सेल्समैन को दे दिया गया । तब से वह कंपनी के सेल्समैन के रूप में काम कर रहे हैं । उसी समय, शोरूम मैनेजर के रूप में श्री विवेक मल्होत्रा ​​ने कार्यभार संभाला । जनवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान, मुझे हेड ऑफिस से हमारे खाते की टीम का फोन आया, कि स्टोर में कुछ नकदी की कमी दिखाई गई थी । जब मैंने मैनेजर से पूछताछ की, तो वह उसे समझाने में सक्षम नहीं था ।  दिनाक 8 फरवरी, 2021 को पूरी हुई दुकान का ऑडिट करने के लिए कहा । और मेरे पूरी तरह से निराश होने पर, रु। 1,60,000 / – (केवल एक लाख साठ हजार) नकद और स्टॉक के 102 garments में बिल का मूल्य रु। 100159 / – (रुपए एक लाख और केवल एक सौ पचास नौ) चोरी हो गए । फिर, स्टोर मैनेजर मेरे द्वारा रिकॉर्ड पर उपलब्ध साक्ष्य के साथ सामना किया गया था । कि वह अपने साथ स्टॉक और नकदी ले गया है । जो कम्पनी के 3,47,134 / – (रुपए तीन लाख चालीस सात हजार एक सौ चौंतीस केवल) कुल मिलाकर हमारे एफआईआर को विषय वस्तु में पंजीकृत करके । जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 381भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कम्पनी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें चार फरार उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र वासी सैक्टर 05 रोहतक, शम्मी कुमार पुत्र बलबीर सिह, सोहन सिह पुत्र रोहताश,कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र  वासी दादुमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक

आरोपी 1.  प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 51 दिनाक 08.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

आरोपी 2.  शम्मी कुमार पुत्र बलबीर सिह के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 65 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।.

आरोपी 3.  सोहन सिह पुत्र रोहताश व कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 64 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

आरोपी 4.  कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेशो से धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग सख्या 64 दिनाक 07.02.2021, धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया ।

जो उपरोक्त मामलों में आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply